Advertisment

Sachin Sanghvi: ‘स्त्री 2’ के सिंगर सचिन सांघवी पर गंभीर आरोप: शादी और एल्बम में मौका देने का झांसा देकर किया यौन शोषण

ताजा खबर: बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार सचिन सांघवी (Sachin Sanghvi) पर गंभीर आरोप लगे हैं.‘भेड़िया’ और ‘स्त्री 2’ जैसे सुपरहिट गानों के लिए मशहूर सचिन को मुंबई ...

New Update
Sachin Sanghvi:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार सचिन सांघवी (Sachin Sanghvi) पर गंभीर आरोप लगे हैं.‘भेड़िया’ और ‘स्त्री 2’ जैसे सुपरहिट गानों के लिए मशहूर सचिन को मुंबई पुलिस ने एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.उन पर आरोप है कि उन्होंने एक 20 वर्षीय युवती को संगीत एल्बम में मौका देने और शादी का वादा करने के बाद उसका शोषण किया.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

Read More: Sridevi ने दी थी जान्हवी कपूर को सर्जरी की सलाह! बोलीं – ‘कुछ गलत हो जाता तो…’

कौन हैं सचिन सांघवी?

Sachin Sanghvi

सचिन सांघवी संगीत जगत में एक जाना-पहचाना नाम हैं.वह मशहूर म्यूज़िक कंपोज़र जोड़ी “सचिन-जिगर” का हिस्सा हैं, जिन्होंने ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘गो गोवा गॉन’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों में कई हिट गाने दिए हैं.उनका संगीत युवा दर्शकों में बेहद लोकप्रिय है.लेकिन अब उन पर लगे इस गंभीर आरोप ने पूरे बॉलीवुड को चौंका दिया है.

Read More: Janhvi Kapoor के फैमिली मेंबर संग रिलेशन में थे Karan Johar?" सुनकर दंग रह गईं एक्ट्रेस!

शिकायतकर्ता का आरोप

Sachin Sanghvi

पुलिस के अनुसार, शिकायत करने वाली लड़की 20 साल की उम्र की है.उसने बताया कि फरवरी 2024 में उसकी मुलाकात सचिन सांघवी से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी.महिला के मुताबिक, सचिन ने उसे इंस्टाग्राम पर संदेश भेजा और अपने नए म्यूजिक एल्बम में काम देने का प्रस्ताव रखा.धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर सचिन ने उसे अपने स्टूडियो आने के लिए कहा.महिला ने बताया कि वहां सचिन ने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उसी बहाने उसने कई मौकों पर उसका यौन शोषण किया.

Read More : तमिल सिनेमा में हड़कंप: कोकीन केस में ईडी ने एक्टर के. श्रीकांत और कृष्ण कुमार को किया तलब

पुलिस की कार्रवाई

Sachin Sanghvi

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच की गई और सबूतों के आधार पर सचिन सांघवी को गिरफ्तार किया गया है.उन पर भारतीय न्याय संहिता (Indian Penal Code) की धारा 376 (बलात्कार), 417 (धोखाधड़ी) और 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.एक पुलिस अधिकारी ने कहा —“हमने शिकायतकर्ता के बयान को रिकॉर्ड कर लिया है.शुरुआती जांच में जो साक्ष्य मिले हैं, उनके आधार पर गिरफ्तारी की गई है.”पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले में और भी महिलाएं शामिल हैं या किसी और को इसी तरह ठगा गया है.

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

sachin sanghvi

जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर तूफान मच गया.फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि इतना सॉफ्ट-स्पोकन और टैलेंटेड संगीतकार इस तरह के आरोपों में फंस सकता है.कुछ लोगों ने इसे “चौंकाने वाला” बताया, तो कुछ ने कहा कि “सच्चाई सामने आने तक फैसला नहीं करना चाहिए.”

FAQ

Q1. सचिन सांघवी कौन हैं?

Ans: सचिन सांघवी मशहूर म्यूजिक कंपोज़र जोड़ी “सचिन-जिगर” के सदस्य हैं, जिन्होंने ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों के हिट गाने दिए हैं.

Q2. सचिन सांघवी को क्यों गिरफ्तार किया गया?

Ans: उन पर एक 20 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शादी और संगीत एल्बम में मौका देने का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न किया.

Q3. यह मामला कब दर्ज हुआ था?

Ans: यह मामला फरवरी 2024 में दर्ज शिकायत के आधार पर सामने आया, जबकि गिरफ्तारी गुरुवार (2025) को हुई.

Q4. शिकायतकर्ता कौन है और उसने क्या आरोप लगाए हैं?

Ans: शिकायतकर्ता एक 20 वर्षीय युवती है. उसने आरोप लगाया कि सचिन ने इंस्टाग्राम पर संपर्क किया, स्टूडियो बुलाया, शादी का वादा किया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

Q5. सचिन सांघवी पर कौन-सी धाराएं लगाई गई हैं?

Ans: पुलिस ने उन पर IPC की धारा 376 (बलात्कार), 417 (धोखाधड़ी) और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.

Read More :  ‘बिग बॉस 19’ में टूटी दोस्ती, छिड़ी जंग और नया कैप्टन बना ये कंटेस्टेंट

sachin sanghvi arrested | stree 2 | bollywood news | Entertainment News 

Advertisment
Latest Stories