Advertisment

सैफ अली खान के परिवार को अस्पताल में मिलने की अनुमति नहीं, जानें वजह!

ताजा खबर: सैफ अली खान अपने घर में डकैती की कोशिश के दौरान घायल हो गए. इस बीच अब खबरें आ रही है सैफ अली के परिवार को अस्पताल में जाने से बचने की सलाह दी गई है.

New Update
Saif Ali Khan family
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान गुरुवार 16 जनवरी, 2025 की सुबह मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित अपने घर में डकैती की कोशिश के दौरान घायल हो गए.अस्पताल ने पुष्टि की है कि चाकू के घाव के इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में एक्टर की सर्जरी की गई. इस बीच अब खबरें आ रही है सैफ अली खान के परिवार को अस्पताल में जाने से बचने की सलाह दी गई है.

सैफ के परिवार को दी गई ये सलाह

Saif Ali Khan Son Ibrahim Ali Khan Spotted Mystery Friend Identified As  Ananya Marwaaha - Entertainment News: Amar Ujala - मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर  आए सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम,

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान के परिवार को अस्पताल में जाने से बचने की सलाह दी गई है, ताकि सुरक्षा संबंधी चिंताओं से बचा जा सके. फैंस और मीडिया के बीच अनावश्यक दहशत पैदा न हो.अस्पताल और एक्टर का इलाज कर रहे डॉक्टर उनके स्वास्थ्य और उपचार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी उन्हें दे रहे हैं.मामले की जांच बांद्रा पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है.

पुलिस कर रही हैं गहन जांच

Saif Ali Khan Attacked: घर में घुसे चोर से रियल हीरो की तरह भिड़े सैफ अली  खान! जानिए पूरा मामला | What You Know All About The Attack Of Saif Ali Khan

यही नहीं लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार पुलिस सैफ अली खान के घर पर सुरागों की गहन जांच कर रही है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है.बताया जा रहा है कि घटना के बाद सैफ के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ही उन्हें अस्पताल ले गए.हालांकि वह सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर नहीं रहते हैं, लेकिन खबर मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे और अपने पिता को तत्काल देखभाल के लिए डॉक्टरों के पास ले गए.

सैफ अली खान को लगे छह घाव

Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला, अस्पताल में भर्ती - saif ali  khan news saif ali khan attack mumbai police-mobile

सैफ अली खान पर गुरुवार को सुबह करीब 2:30 बजे चोरों ने हमला किया.मुंबई पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति कथित तौर पर रात करीब 2.30 बजे सैफ के घर में घुसा.घटना के दौरान, कथित तौर पर चाकू से हुई मुठभेड़ में सैफ घायल हो गए.उन्हें चाकू के छह घाव लगे, जिनमें से दो गहरे थे.ये गर्दन और रीढ़ के पास हैं.पुलिस को सुबह 3 बजे सूचना दी गई और एक्टरको सुबह 3:30 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया.

सैफ अली खान की टीम द्वारा जारी किया गया बयान

सैफ अली खान की टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया, "सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश की गई.वह फिलहाल अस्पताल में हैं और सर्जरी करवा रहे हैं.हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें.यह पुलिस का मामला है.हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे".

करीना कपूर की टीम ने जारी किया बयान

जब करीना कपूर को मैम कहकर बुलाते थे सैफ अली खान, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा  - When Kareena Kapoor revealed Saif Ali Khan would greet her as maam on  Omkara sets

करीना कपूर ने अपने बयान में कहा कि परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं.इसमें लिखा था, "कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में चोरी की कोशिश की गई.सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके लिए वह अस्पताल में हैं और सर्जरी करवा रहे हैं.परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं.हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और कोई और अटकलें न लगाएं, क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है.आपकी चिंता के लिए आप सभी का धन्यवाद".

Read More

सैफ अली खान पर हमला होने के बाद करीना कपूर की टीम ने जारी किया बयान

सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं एक्टर

Army Day: Sunny Deol ने सेना दिवस पर जवानों के साथ बिताया समय

Jackie Shroff ने Baby John की बॉक्स ऑफिस पर असफलता पर तोड़ी चुप्पी

 

Advertisment
Latest Stories