Advertisment

Shraddha Kapoor को 'Saiyaara' से हुई आशिकी, एक्ट्रेस ने की Ahaan Panday और Aneet Padda की अदाकारी की  तारीफ

ताजा खबर: Saiyaara: Aashiqui 2 की एक्ट्रेस Shraddha Kapoor ने फिल्म 'सैयारा' की तारीफ की हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, "सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे".

New Update
Shraddha Kapoor Praise For Saiyaara
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Shraddha Kapoor Praise For Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है. मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है.अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की अदाकारी ने स्क्रीन पर धूम मचा दी है जिससे फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है.आलिया भट्ट से लेकर करण जौहर तक, हर कोई सोशल मीडिया पर इस फिल्म की तारीफ कर रहा है.वहीं अब 'आशिकी 2' (Aashiqui 2) की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने फिल्म 'सैयारा' की तारीफ की हैं.

श्रद्धा कपूर को सैयारा से हुई आशिकी

Shraddha Kapoor

आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर ने आज, 22 जुलाई 2025 को इंस्टाग्राम (Shraddha Kapoor Instagram) पर सैयारा में अहान और अनीत के सीन के दौरान ताली बजाते और हूटिंग करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे". उनका यह कैप्शन इस बात की ओर इशारा करता है कि सैयारा की तुलना मोहित सूरी द्वारा निर्देशित उनकी 2013 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी 2 से की जा रही है.

 5 बार देखूंगी सैयारा देखेंगी श्रद्धा कपूर

Shraddha Kapoor

वहीं श्रद्धा कपूर ने एक और स्टोरी शेयर की. उन्होंने फिल्म से एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें अहान स्टेज पर घुटनों के बल बैठकर अनीत की तस्वीर देख रहे हैं.उन्होंने लिखा, "शुद्ध सिनेमा, शुद्ध ड्रामा, शुद्ध जादू.उफ्फ... बहुत समय बाद इतना इमोशन फील किया है... इस मोमेंट के लिए 5 बार देखूंगी".

साल 2013 में रिलीज हुई थी आशिकी 2 

Aashiqui 2

आशिकी 2 मोहित सूरी द्वारा निर्देशितऔर महेश भट्ट , मुकेश भट्ट , भूषण कुमार तथा कृष्ण कुमार द्वारा विशेष फिल्म्स और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित 2013 की भारतीय हिंदी संगीतमय रोमांटिक ड्रामा फिल्म है , जिसमें महेश भट्ट प्रस्तुतकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं.1990 की संगीतमय फिल्म आशिकी का आध्यात्मिक उत्तराधिकारी , फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर हैं और शाद रंधावा और महेश ठाकुर सहायक भूमिकाओं में हैं.फिल्म एक असफल गायक, राहुल जयकर और उसकी शिष्या, महत्वाकांक्षी गायिका आरोही केशव शिर्के के बीच अशांत रोमांटिक रिश्ते पर केंद्रित है, जो राहुल के शराब के दुरुपयोग और स्वभाव से प्रभावित है।फिल्म के संगीत की खूब तारीफ हुई और एक दशक बाद भी यह लोकप्रिय बना हुआ है.

'सैयारा' ने चौथे दिन किया इतना कलेक्शन

Saiyaara

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, यह संगीतमय रोमांटिक ड्रामा संघर्षशील संगीतकार कृष कपूर (अहान पांडे) की कहानी है, जिसे महत्वाकांक्षी पत्रकार वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) में अपनी प्रेरणा मिलती है.दोनों प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन किस्मत उनका साथ नहीं देती क्योंकि वे एक-दूसरे के पास वापस आने के लिए संघर्ष करते हैं.इस फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो अब यह 101.75 करोड़ हो गया है. फिल्म ने दुनियाभर में 119 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं.

Tags : Shraddha Kapoor news | Shraddha Kapoor News Today | actress shraddha kapoor news today | Shraddha Kapoor film | Saiyaara Opening Weekend Collection | Saiyaara Total Collection | ahaan panday wish Mohit Suri

Read More

Son of Sardaar 2 Duja Trailer Out: हंगामा, कॉमेडी और इन सबके बीच फंसा जस्सी, Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर आउट

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Panday और Aneet Padda की 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फिल्म ने किया 100 करोड़ का आकंड़ा पार

Rakesh Roshan Shares Health Update: गर्दन की एंजियोप्लास्टी के बाद राकेश रोशन की तबीयत में हुआ सुधार, निर्माता ने शेयर किया अपने हेल्थ अपडेट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: TMKOC में Dilip Joshi की अनुपस्थिति पर Asit Modi ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ऐसा नहीं है...'

Advertisment
Latest Stories