Advertisment

MeToo के आरोपों पर Sajid Khan ने कहा, ‘सुसाइड करने की सोची’, घर बेचा

ताजा खबर: हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में मशहूर फिल्म निर्माता साजिद खान ने स्वीकार किया कि मीटू टू का आरोप लगने के बाद उन्होंने कई बार सुसाइड करने की सोची थी.

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
metoo-sajid-khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता और होस्ट साजिद खान ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में बनाई है जिसमें ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘हे बेबी’ , हिम्मतवाला, हमशक्ल्स,  डरना जरुरी है और ‘हाउसफुल’  सीरीज जैसी फिल्में शामिल है. आज से 6 साल पहले उनपर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल ने उनपर ने मीटू टू का आरोप लगाया था. 

कई बार अपनी जान लेने की सोची 

Bigg Boss 16: More trouble for Sajid Khan; DCW chief seeks his ouster from  Salman Khan's show - Entertainment News | The Financial Express

अब अपने ऊपर लगे इन आरोपों के जवाब में साजिद खान ने कहा, “मैंने पिछले 6 सालों में कई बार अपनी जान लेने के बारे में सोचा. भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) से मंजूरी मिलने के बावजूद मैं काम से बाहर हो गया हूँ. मैं अपने पैरों पर वापस आने की कोशिश कर रहा हूँ. कमाई न होने के कारण मुझे अपना घर बेचना पड़ा और किराए के फ्लैट में जाना पड़ा.  मैं 14 साल का था, जब मैंने कमाना शुरू किया, क्योंकि मेरे पिता, एक्टर-निर्माता-निर्देशक कामरान खान का निधन हो गया था, जिससे मैं और मेरी बहन फराह खान (फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर) कर्ज में डूब गए थे. आज मैं चाहता हूँ कि मेरी मां मेनका ईरानी अगर जिंदा होतीं, तो वह मुझे अपने पैरों पर वापस खड़े होने की कोशिश करते हुए देख पातीं. जीवन काफी कठिन रहा है.”

मैंने लोगों को नाराज किया

सनसनीखेज बातों वाले कटेंट के बारे में साजिद खान ने कहा, “अब हर कोई यूट्यूब पर ऐसा करता है, लेकिन अपने करियर के शुरुआती दिनों में, मैं सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए सनसनीखेज बातें करता था. जब मैं टीवी पर काम करता था, तो मेरा काम लोगों का मनोरंजन करना था. मैं कई लोगों को नाराज करता था. आज जब मैं आज अपने कुछ इंटरव्यू देखता हूँ, तो मुझे लगता है कि मैं टाइम मशीन लेकर वापस जाऊं और उस आदमी को रोक दूँ और कहूं, ‘बेवकूफ,  तुम क्या कह रहे हो?  तुम इतने बेबाक क्यों हो?’ शब्दों का कोई महत्व नहीं है; काम का महत्व है क्योंकि मैं बहुत बेबाक था,  इसलिए मैंने लोगों को नाराज किया. जब भी मुझे इसका एहसास होता, मैं माफी मांगता, लेकिन जब काम बंद हो जाता है, तो आप अपने जीवन पर सवाल उठाने लगते हैं. मैं शांत हो गया हूँ. मैं अब सिर्फ काम करके जीना चाहता हूँ.”

छोड़ी 'हाउसफुल 4'

Housefull 4: Sajid Khan Sends Legal Notice To Makers For Not Giving Him Due  Credit?

'हाउसफुल 4' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,  “मैंने 'हाउसफुल 4'  इसलिए छोड़ दी,  क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि तारीखों में फेरबदल हो. निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने 10-15 बिजी एक्टर्स के साथ एक बड़ा सेट बनाया था. तारीखें बदलने से फिल्म सालों तकअटकी रहती. मेरा मामला मीडिया द्वारा एकतरफा ट्रायल था. एक आदमी किसके लिए काम करता है?  सम्मान के लिए. जब वह छीन लिया जाता है, तो आपका आत्म-सम्मान संदेह में पड़ जाता है. मैं अपने ऑफेंसिव ह्यूमर के लिए जाना जाता था. मेरा मानना था कि ऑफेंस (अपमान) सबसे बड़ा डिफेंस (बचाव) है. मैंने कभी महिलाओं का अपमान नहीं किया और मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा. मुझे नहीं पता था कि मेरे शब्दों की मुझे इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.”

आपको बता दें कि 2018 अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा,  अहाना कुमरा,  मंदाना करीमी, रेचल व्हाइट,  सिमरन सूरी,  डिंपल पॉल, सलोनी चोपड़ा और मशहूर पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने फिल्म निर्माता साजिद खान पर मीटू टू का आरोप लगाया था.

By Priyanka Yadav

Read More

Shah Rukh Khan ने सॉफ्ट ड्रिंक विज्ञापन को लेकर कही थी ये बात

PM Modi ने Diljit Dosanjh को दिल-लुमिनाटी टूर की सफलता पर दी बधाई

Vidya Balan Birthday Special: एक्ट्रेस की पुरस्कार विजेता फिल्में

Yash ने अपने बर्थडे के लिए फैंस से की ये खास अपील

Advertisment
Latest Stories