Salim Khan on Salman Khan: सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. वहीं जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी है और एक्टर से माफी मांगने या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है. इस बीच अब सलमान के पिता और अनुभवी स्क्रिप्ट लेखक सलीम खान ने बेटे को मिल रही धमकियों के बारे में बात की. लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि सलमान ने कथित तौर पर काले हिरण को मारकर उनके समुदाय का अपमान किया है.
सलमान खान को लेकर बोले सलीम खान
दरअसल, सलीम खान ने सलमान खान को मिल रही धमकियों के बारे में बात करते हुए दावा किया है कि उनके बेटे ने कभी किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया है और वह काले हिरण के शिकार की घटना के दौरान मौजूद भी नहीं था. उन्होंने कहा कि सलमान ने उनके बीमार पालतू कुत्ते की देखभाल की और जब वह मर गया तो वह रोया. जब सलीम खान ने सलमान से पूछा कि क्या वह लुप्तप्राय जानवरों के शिकार में शामिल थे, तो सलमान ने इससे इनकार करते हुए जोर देकर कहा कि जब यह हुआ तो वह घटनास्थल पर नहीं थे. सलीम खान ने कहा, “और वो मुझसे झूठ नहीं बोलेगा. उसको नहीं है शौक जानवर मारने का. जानवरो से मोहब्बत करता है वो.”.
"सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा"- सलीम खान
वहीं सलीम खान ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “माफी मांगना ये स्वीकार करना है कि मैंने मारा है. सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा. हमने कभी किसी कॉकरोच को भी नहीं मारा. हम इन चीज़ों में विश्वास ही नहीं करते.” वहीं सलीम ने अफसोस जताते हुए कहा, “सलमान किसी से जाके माफी मांगेगे? आपने कितने लोगो से माफी मांगी है, कितने जानवरो की आपने जान बचाई है?"
सलीम खान ने किया सलमान खान का बचाव
सलीम खान ने सलमान खान की बेगुनाही का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है . उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, “कोई गुनाह किया है? आपने देखा है? आपको मालूम है, जंच पडताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की''.
सलमान को मिली जान से मारने की धमकी
बाबा सिद्दीकी की हत्या के 6 दिन बाद सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है.यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है.धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है.मुंबई पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे मैसेज में लिखा है-इसे हल्के में न लें.अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे.अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगी.मुंबई पुलिस मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है.सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी.इसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
आपको बता दें कि 12 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.पुलिस ने उन्हें भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने की सलाह दी है.
Read More:
करण जौहर की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगे अक्षय कुमार,अनन्या और आर माधवन
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने तमन्ना भाटिया से गुवाहाटी में की पूछताछ