/mayapuri/media/media_files/2025/04/14/URuM1yKOFbRNcQAPM7rf.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के लोग दीवाने हैं. वे अपने पसंदीदा एक्टर से मिलने कहीं भी चले जाते हैं. ऐसे में सलमान की सुरक्षा का खास ख्याल रखना जरूरी है. सलमान खान की सुरक्षा (salman khan security) के लिए एक शख्स हमेशा उनके साथ साये की तरह रहता है. वो कुछ दिनों से नहीं बल्कि पिछले 30 सालों से उनके साथ है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि सलमान के बॉडीगार्ड शेरा (Salman Khan Bodyguard Shera) हैं. शेरा (Shera) हर जगह सलमान के साथ होते हैं.
शेरा जीते हैं आलीशान जिंदगी
दोनों की तस्वीरें भी वायरल होती रहती हैं. सलमान को जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है लेकिन शेरा हमेशा उनके साथ रहते हैं. शेरा भी सलमान की तरह आलीशान जिंदगी जीते हैं. उन्हें भी महंगी कारों का काफी शौक है. सलमान के फैंस हमेशा जानना चाहते हैं कि शेरा की सैलरी कितनी है.
आइए आपको शेरा की सैलरी और नेट वर्थ के बारे में बताते हैं. इतनी है शेरा की सैलरी रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान के भाई सोहेल ने उन्हें अपनी सिक्योरिटी के साथ चुना है. वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेरा की महीने की सैलरी (Salman Khan Bodyguard Salary ) 15 लाख रुपये है. उनकी नेटवर्थ (shera net worth) करीब 100 करोड़ बताई जाती है.रिपोर्ट्स के मुताबिक शेरा के पास कई महंगी कारें भी हैं. कुछ समय पहले उन्होंने रेंज रोवर कार खरीदी थी. नई कार के साथ उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.आपको बता दें कि सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी मुंबई के वर्ली ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई है, जिसमें कहा गया है कि एक्टर के घर में घुसकर उन्हें जान से मार दिया जाएगा. इतना ही नहीं सलमान खान की कार को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई है.
वर्क फ्रंट
सलमान 2023 के बाद पहली बार सिकंदर (salman khan movies) से बड़े पर्दे पर लौटे हैं, जिसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी अहम भूमिकाओं में हैं. सिकंदर रविवार 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसका निर्देशन एआर मुर्गदास ने किया है, जिन्होंने 2008 में आमिर खान-असिन स्टारर 'गजनी' बनाई थी. Sacnilk.com के मुताबिक सिकंदर ने 15 दिनों में 109 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
Read More
Shah Rukh khan Banglow:अब आम लोग भी रह सकेंगे SRK के बंगले में, जानिए एक रात का किराया
दया भाभी की एंट्री तय? ‘TMKOC’ में Disha Vakani की वापसी पर Asit Modi ने दिया हिंट
ब्लैक फिट बॉडी आउटफिट में नजर आईं Anushka Sen, फैंस बोले 'फैशन क्वीन!'
Imran Khan ने Aamir Khan की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ को लेकर कहा "आज के दौर में देखने लायक नहीं'