/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/abhinav-kashyap-took-a-dig-at-shah-rukh-khan-and-salman-khan-2025-12-10-16-06-01.jpg)
Abhinav Kashyap: निर्देशक और अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वह अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैंवहीं अब एक नए इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने नए बयान दिए हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि न तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और न ही सलमान खान (Salman Khan) "सुपरस्टार" हैं.
Abhinav Kashyap: सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर कसा तंज, बोले- 'काम मिला क्या भाई...'
शाहरुख-सलमान पर अभिनव कश्यप पर साधा निशाना
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/09/abhinav-kashyap-2025-10-09-17-22-19.jpg)
दरअसल, एक इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए कहा, "जो लोग समाज में असली बदलाव लाए हैं. वे सुपरस्टार हैं शाहरुख खान या सलमान खान जैसे लोग नहीं.वे बस आम एक्टर हैं जिन्होंने कुछ पैसे कमाए हैं.और उस पैसे को कमाने के लिए, उन्होंने पान मसाला बेचा और शादियों में डांस किया".
Abhinav Kashyap ने Aamir Khan को बताया चालाक लोमड़ी
'मुझे नहीं लगता कि शाहरुख सुपरस्टार हैं'- अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap on Shah Rukh Khan)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/09/abhinav-kashyap-srk-2025-10-09-17-22-27.jpg)
वहीं अभिनव कश्यप ने शाहरुख खान को सुपरस्टार कहे जाने पर कहा, “मैं ‘सुपरस्टार’ शब्द से कम्फर्टेबल नहीं हूं.मैं सिर्फ आसमान में उड़ने वाले स्टार को जानता हूं.मुझे नहीं लगता कि शाहरुख सुपरस्टार हैं.यह सब मीडिया को गुमराह करने के लिए शब्दों का खेल है.एक एक्टर के तौर पर, हां, शाहरुख खान ने कुछ अच्छा काम किया है.उनकी फिल्में भी फ्लॉप हुई हैं.लेकिन वह पहले एक्टर नहीं हैं”.
शाहरुख खान के सुपरस्टार दावे से खुश नहीं हैं अभिनव कश्यप
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/abhinav-kashyap-2025-12-10-15-59-25.jpg)
अभिनव कश्यप शाहरुख खान के इस दावे से खुश नहीं हैं कि वह “आखिरी सुपरस्टार” हैं.खान के उस बयान पर निशाना साधते हुए, उन्होंने कहा, “उनसे पहले कई एक्टर हुए हैं और उनके बाद भी कई एक्टर होंगे.यह चलता रहेगा, एक्टर आते-जाते रहेंगे, लेकिन कला कभी नहीं मरेगी.किसी का बैंक बैलेंस किसी का स्टारडम तय नहीं कर सकता.ये सब मीडिया के बनाए हुए मनगढ़ंत शब्द हैं. मैं किसी इंसान की इज़्ज़त उसके स्टेटस की वजह से नहीं करता. मैं उनकी इज़्ज़त उनके बर्ताव और कैरेक्टर की वजह से करता हूँ .मेरे कई दोस्त हैं जो मेरे साथ अच्छा बर्ताव करते हैं, और वे मेरे सच्चे सुपरस्टार हैं”.
Abhinav Kashyap ने Salman Khan पर कसा तंज, कहा 'एक क्रिमल अब सोल्जर...?'
सलमान खान को लेकर बोले अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap on Salman Khan)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/13/abhinav-kashyap-2025-10-13-11-34-10.jpg)
वहीं अभिनव कश्यप ने सलमान खान के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “उनके खिलाफ मेरे सभी इंटरव्यू पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि इस देश में उनके बहुत सारे हेटर्स हैं.बहुत से लोग उन्हें पसंद नहीं करते.तो इससे वह सुपरस्टार कैसे बन गए? खुद को सुपरस्टार कहने से आप सुपरस्टार नहीं बन जाते.शाहरुख खान का खुद को ‘आखिरी सुपरस्टार’ कहना खुद से ऑब्सेस्ड होने जैसा है.जब मैंने कहा, ‘सलमान रावण से भी ज़्यादा घमंडी है’ तो लोगों ने मुझ पर यकीन किया.सलमान पिछले 33 सालों से खुद की तारीफ कर रहे हैं.”
अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर लगाया था ये इल्जाम (Abhinav Kashyap on Salman Khan)
इससे पहले अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर भी कई टिप्पणियां की थीं. काफी समय से अभिनव कश्यप सलमान खान और उनके परिवार पर कई आरोप लगा रहे हैं.सलमान ने लेटेस्ट बिग बॉस सीज़न के वीकेंड का वार एपिसोड में कश्यप के दावों पर बात की, जहाँ एक्टर को यह कहते हुए देखा गया, “एक दबंग इंसान है.मेरे साथ उन्होंने आमिर को भी लपेटे में ले लिया.पिछले वीकेंड का वार पे मैंने ऐसे ही बोला था कि ‘काम करो यार.किसी को कोई दिलचस्पी नहीं है’. आज वापस से पूछना चाहता हूँ, ‘काम मिला क्या भाई?’ और ऐसे हरकतें करने के बाद हर एक की बुराई करोगे आप.यह जो नाम आप ले रहे हो, यह तो लाइफ में आपके साथ काम नहीं करेंगे और फिर हमने जब आपको एक पिक्चर ऑफर की, आपने बोला नहीं करेंगे”.
अभिनव कश्यप कौन हैं? (who is Abhinav Kashyap)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/18/dabangg-2025-11-18-17-24-17.jpg)
अभिनव कश्यप फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के भाई हैं. उन्होंने फिल्म 'जंग' से पटकथा लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया था. बाद में, उन्होंने सलमान खान की 'दबंग' से निर्देशन में कदम रखा. उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म 'बेशरम' का भी निर्देशन किया है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. अभिनव कश्यप ने शाहरुख और सलमान पर क्या कहा? (What did Abhinav Kashyap say about Shahrukh and Salman?)
अभिनव कश्यप ने हाल ही में कहा कि न तो शाहरुख खान और न ही सलमान खान "सुपरस्टार" हैं.
2. उन्होंने सलमान खान के बारे में क्या बयान दिया? (What did he say about Salman Khan?)
उन्होंने कहा कि सलमान खान अहंकारी हैं और उनका रवैया कुछ हद तक रावण जैसा है.
3. अभिनव कश्यप ने शाहरुख खान के बारे में क्या टिप्पणी की? (What did Abhinav say about Shahrukh Khan?)
उन्होंने शाहरुख खान को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें उन्होंने उनके "सुपरस्टार" होने पर सवाल उठाए.
4. यह बयान किस इंटरव्यू में दिया गया? (In which interview did he make these remarks?)
यह बयान अभिनव कश्यप ने एक हालिया मीडिया इंटरव्यू में दिया.
5. अभिनव कश्यप की ये टिप्पणियाँ क्यों चर्चा में हैं? (Why are Abhinav Kashyap’s comments getting attention?)
बॉलीवुड के बड़े सितारों पर विवादित बयान होने की वजह से यह चर्चा का विषय बन गई है.
Tags : Salman Khan on Abhinav Kashyap | Salman Khan Movie | shah rukh khan movie | shah rukh khan movies
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)