/mayapuri/media/media_files/2025/02/07/r4YOsG5krKLiBZJrbLb8.jpg)
Salman Khan
Salman Khan Upcoming Films: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अपने फैंस का दिल जीतने में कभी पीछे नहीं रहते हैं.वह एक के बाद एक नए किरदार से अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं. वहीं सलमान खान साल 2025 में कई धमाकेदार फिल्में देने के लिए तैयार हैं. यही नहीं फैंस सलमान की अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ऐसे में आइए नजर डालते हैं सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट पर....
सिकंदर
सलमान खान साल 2025 में फिल्म सिंकदर में नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. इस फिल्म में सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिर से साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले यह जोड़ी किक, जुड़वा और मुझसे शादी करोगी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है. यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन एआर मुर्गदास कर रहे हैं जिन्होंने 2008 में आमिर खान-असिन स्टारर 'गजनी' बनाई थी.
किक 2
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म किक के सीक्वल किक 2 की आधिकारिक घोषणा 4 अक्टूबर 2024को की गई थी. इस फिल्म के निर्देशक तथा निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं. फिलहाल फिल्म किक 2 की रिलीज डेट मेकर्स द्वारा जारी नहीं की गई हैं. बता दें किक एक एक्शन फीचर फिल्म है इस फिल्म के निर्देशक तथा निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं. इस फिल्म के मुख्य अभिनेता सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीस, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी तथा रणदीप हुड्डा हैं. किक व्यावसायिक रूप से सफल रही, दर्शकों को आकर्षित किया और सलमान की पहली फिल्म बन गई जिसने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ, जिससे उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई. फिल्म किक साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
टाइगर वर्सेस पठान
सलमान खान ने शाहरुख खान पठान में अपने बहुचर्चित कैमियो से दर्शकों को चौंका दिया. जब से शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ नजर आए हैं, तब से फैंस उन्हें फिर से एक बड़ी फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं. अब दोनों सुपरस्टार वाईआरएफ की टाइगर वर्सेस पठान में एक साथ नजर आएंगे. कथित तौर पर सलमान खान और शाहरुख खान रॉ एजेंट इस अपकमिंग फिल्म में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे.