Advertisment

Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru से की शादी, फैंस संग शेयर की तस्वीरें

ताजा खबर: Samantha Ruth Prabhu- Raj Nidimoru: सामंथा रुथ प्रभु ने दूसरी बार शादी कर ली है. उन्होंने प्रोड्यूसर राज निदिमोरू के साथ बेहद निजी समारोह में शादी की.

New Update
Samantha Ruth Prabhu got married to Raj Nidimoru
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Samantha Ruth Prabhu- Raj Nidimoru: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने दूसरी बार शादी कर ली है. उन्होंने तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित सद्गुरु के ईशा योग सेंटर में “द फैमिली मैन” (The Family Man)के प्रोड्यूसर राज निदिमोरू (Raj Nidimoru) के साथ बेहद निजी समारोह में शादी की. यह शादी पूरी तरह गुप्त रखी गई थी (Samantha Ruth Prabhu And Raj Nidimoru Wedding), जिसमें केवल चुनिंदा करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया. शादी के बाद सामंथा ने अपनी इस खास पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

Advertisment

Raj Nidimoru: आज राज निदिमोरू संग शादी के बंधन में बंधेगी सामंथा रुथ प्रभु?

राज निदिमोरू की दुल्हन बनी सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu marries Raj Nidimoru)

सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरू से शादी के बाद सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में राज उनकी उंगली में अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "1-12-2025". पहली तस्वीर में राज, लिंगा भैरवी के सामने खड़े होकर सामंथा की उंगली में अंगूठी पहना रहे हैं. 

Who Is Shhyamali De: Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru संग रिलेशनशिप किया कंफर्म? डायरेक्टर की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

आरती करते दिखे राज निदिमोरू और सामंथा रूथ प्रभु  (Samantha Ruth Prabhu got married to Raj Nidimoru) 

Samantha Ruth Prabhu

वहीं सामंथा रूथ प्रभु द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कपल आरती करते और मूर्ति के सामने घुटने टेकते दिख रहे हैं. (Samantha Ruth Prabhu and Raj Nidimoru) आखिरी तस्वीर में राज और सामंथा खुश दिख रहे हैं, जब वे फूलों से सजे दरवाज़े से अंदर आ रहे हैं. राज निदिमोरू ने शादी में सफेद कुर्ता और बेज रंग की नेहरू जैकेट पहनी, जबकि सामंथा लाल और सुनहरी साड़ी में और बालों में ताज़े फूल लगाए बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

रूमर्ड बॉयफ्रेंड Raj Nidimoru के साथ घूमती दिखीं Samantha Ruth Prabhu, फैंस बोले- 'ऑफिशियल कर दिया'

Samantha Ruth Prabhu

सामंथा और राज निदिमोरु के बीच यूं बढ़ीं नजदीकियां

Samantha Ruth Prabhu

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सामंथा रूथ प्रभु ने राज निदिमोरू के साथ उनकी थ्रिलर वेब सीरीज़ द फैमिली मैन सीज़न 2 में काम किया था, जहाँ उन्होंने विलेन राजी का रोल किया था. वह प्राइम वीडियो की एक्शन-थ्रिलर सीरीज़ सिटाडेल: हनी बनी में भी नज़र आईं, जिसे राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था. उस दौरान, उनके कथित अफेयर की खबरें सामने आने लगीं. हालांकि, न तो सामंथा और न ही राज निदिमोरू ने इन अफवाहों पर कोई कमेंट किया. सामंथा और राज निदिमोरू को अक्सर एक साथ देखा गया हैं.

Shatrughan Sinha ने Hema Malini से मिलकर Dharmendra को दी श्रद्धांजलि

साल 2017 में सामंथा रुथ प्रभु ने की थी नागा चैतन्य से शादी

Samantha Ruth Prabhu

सामंथा रुथ प्रभु को नागा चैतन्य की फिल्म 'ये माया चेसावे' के सेट पर एक- दूसरे से प्यार हो गया (Samantha Ruth Prabhu First Wedding)  और दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली. हालांकि, जल्द ही उनके बीच समस्याएं सामने आने लगीं थी. नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह पर तलाक की घोषणा की थी. ये खबर सुनकर कपल के फैंस भी हैरान रह गए थे. नागा चैतन्य ने अब एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी की है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. सामंथा रुथ प्रभु ने शादी किससे की? (Whom did Samantha Ruth Prabhu marry?)

A. सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्ममेकर और द फैमिली मैन के प्रोड्यूसर राज निदिमोरू से शादी की है.

Q2. उनकी शादी कब और कहाँ हुई? (When and where did the wedding take place?)

A. उनकी शादी तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित ईशा योग सेंटर में एक निजी समारोह में हुई.

Q3. क्या शादी में सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए थे? (Was the wedding attended only by close people?)

A. हाँ, इस शादी में केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के कुछ लोग ही शामिल हुए.

Q4. क्या शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं? (Are the wedding photos shared on social media?)

A. हाँ, सामंथा ने शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.

Q5. क्या यह सामंथा की दूसरी शादी है? (Is this Samantha’s second marriage?)

A. जी हाँ, इससे पहले सामंथा ने एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया.

Tags : Samantha Raj Nidimoru 

Advertisment
Latest Stories