/mayapuri/media/media_files/2025/12/20/sandeep-reddy-vanga-2025-12-20-17-54-30.jpg)
Dhurandhar: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो चुकी है. आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है और दर्शकों से भरपूर प्यार पा रही है. दुनियाभर में फिल्म का शानदार कलेक्शन और लोकप्रियता के बीच फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस की खुलकर तारीफ की है. 'एनिमल' के डायरेक्टर ने कहा कि यह फिल्म “ऐसे आदमी की तरह बनी है जो कम बोलता है, लेकिन जिसके भीतर जबरदस्त मर्दाना हिम्मत और ताकत है”.
'Dhurandhar' में Akshaye Khanna की तारीफ से R Madhavan को हुई जलन?
संदीप रेड्डी वांगा ने किया धुरंधर का रिव्यू (Sandeep Reddy Vanga praises Dhurandhar)
DHURANDHAR is built like a man who doesn’t talk much & carries a masculine spine.... DHURANDHAR The title fits because the film moves with dominance & fierce. The depiction is very clear with zero chaos. Music, performances, screenplay & direction are on the top. #AkshayKhanna…
— Sandeep Reddy Vanga (@imvangasandeep) December 20, 2025
आपको बता दें संदीप रेड्डी वांगा ने X पर फिल्म के लिए आदित्य धर की तारीफ और कास्ट की परफॉर्मेंस की तारीफ की। X पर लिखा, “धुरंधर एक ऐसे आदमी की तरह बनी है जो ज्यादा बात नहीं करता और जिसमें मर्दाना हिम्मत है.... धुरंधर टाइटल सही बैठता है क्योंकि फिल्म डॉमिनेंस और जोश के साथ आगे बढ़ती है। चित्रण बहुत साफ है और इसमें कोई गड़बड़ नहीं है। म्यूजिक, परफॉर्मेंस, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन टॉप पर हैं”.
संदीप रेड्डी वांगा ने धुरंधर की कास्ट को लेकर क्या कहा?
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/20/sandeep-reddy-vanga-2025-12-20-17-23-15.jpg)
अपनी बात को जारी रखते हुए डायरेक्टर ने आगे कहा, “अक्षय खन्ना सर और रणवीर सिंह हवा में गायब हो गए और आसानी से कैरेक्टर में खो गए… सभी को अनकही कुर्बानियों का असली वज़न महसूस कराने के लिए आदित्य धर का शुक्रिया”.
FA9LA: Akshaye Khanna के डांस पर फिदा हुए FA9LA के रैपर Flipperachi
आदित्य धर ने संदीप रेड्डी वांगा के पोस्ट का क्या दिया जवाब?
Sir… 🙏
— Aditya Dhar (@AdityaDharFilms) December 19, 2025
If this tweet were a film, I would have gone to watch it first day first show, stood in the last row, and come out changed.
I came to Mumbai years ago carrying one suitcase, one dream, and an unreasonable belief that I would one day work under Ram Gopal Verma. That never…
वहीं संदीप रेड्डी वांगा के पोस्ट पर जवाब देते हुए आदित्य धर ने लिखा, “थैंक यू, मेरे प्यारे संदीप। आपकी तरफ से यह बहुत मायने रखता है। मैंने हमेशा आपकी उस निडरता की तारीफ की है जिसके साथ आप अपने सिनेमा के साथ खड़े रहते हैं और बिना किसी माफ़ी के, मर्दाना कहानी कहने में आपका विश्वास। धुरंधर को ईमानदारी, संयम और पक्के यकीन से बनाया गया था. आपके शब्द उस सफ़र को चुपचाप वैलिडेशन देते हैं। आप जैसी आवाज़ों के लिए शुक्रगुजार हूं जो भारतीय सिनेमा को ईमानदार, ज़मीन से जुड़ा और मज़बूत बनाए रखती हैं। दो फ़िल्ममेकर, अलग-अलग रास्ते. फिर भी भाइयों की तरह एक मज़बूत सिनेमा और हमारे देश के लिए एक बहादुर कल की ओर बढ़ रहे हैं। सिनेमा बहादुरों को याद रखता है, सहमत लोगों को नहीं”.
Dhurandhar Movie Akshaye Khanna: रहमान डकैत से पहले अक्षय खन्ना के 5 रोल्स ने मचाई धूम
धुरंधर में कौन सी कास्ट हैं? (Dhurandhar Cast)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/dhurandhar-2025-12-12-13-50-43.jpg)
रणवीर सिंह जसकीरत सिंह रंगी उर्फ ​​हमजा अली मजारी के रूप में
संजय दत्त एसपी चौधरी असलम के रूप में
अक्षय खन्ना रहमान डकैत के रूप में
आर. माधवन अजय सान्याल, IB के चीफ (अजीत डोभाल पर आधारित) के रूप में
अर्जुन रामपाल मेजर इकबाल, ISI के रूप में (इलियास कश्मीरी पर आधारित)
सारा अर्जुन यलीना जमाली, जमील की बेटी के रूप में
राकेश बेदी जमील जमाली के रूप में (नबील गबोल पर आधारित)
Danish Pandor: Akshaye Khanna ने खुद कोरियोग्राफ किया फा9ला डांस, डेनिश पंडोर ने खोला राज
‘धुरंधर’ ने किया कितना कलेक्शन (Dhurandhar Box Office Collection)
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार‘धुरंधर’ ने अपने दूसरे गुरुवार, जो कि इसकी रिलीज़ का 15वां दिन था, लगभग 23.70 करोड़ का शानदार नेट कलेक्शन किया. इसके साथ ही, फिल्म का भारत में कुल नेट कलेक्शन अब 503.20 करोड़ हो गया है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. संदीप रेड्डी वांगा ने किस फिल्म की तारीफ की है? (Which film did Sandeep Reddy Vanga praise?)
A1. संदीप रेड्डी वांगा ने आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ की तारीफ की है.
Q2. ‘धुरंधर’ में संदीप रेड्डी वांगा को सबसे ज्यादा क्या पसंद आया? (What did Sandeep Reddy Vanga like most about Dhurandhar?)
A2. उन्हें फिल्म की मर्दाना एनर्जी, गंभीर टोन और कम बोलने वाले मजबूत किरदार की प्रस्तुति पसंद आई.
Q3. संदीप रेड्डी वांगा ने रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को लेकर क्या कहा? (What did he say about Ranveer Singh’s performance?)
A3. उन्होंने रणवीर सिंह की एक्टिंग की सराहना करते हुए कहा कि उनकी परफॉर्मेंस में ताकत, संयम और गहराई झलकती है.
Q4. संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म की तुलना किससे की? (How did Sandeep Reddy Vanga describe the film?)
A4. उन्होंने कहा कि यह फिल्म “एक ऐसे आदमी की तरह है जो ज्यादा बात नहीं करता, लेकिन अंदर से बेहद मजबूत है.”
Q5. ‘धुरंधर’ की सफलता पर दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी है? (How has the audience responded to Dhurandhar?)
A5. दर्शकों ने फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है और यह 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हो चुकी है.
Tags : Sandeep Reddy Vanga Movies | sandeep reddy vanga news
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)