/mayapuri/media/media_files/2025/12/17/rakesh-bedi-2025-12-17-13-07-23.jpg)
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रही है. दर्शकों से लेकर आलोचकों तक, हर तरफ़ फिल्म की सराहना हो रही है. फिल्म में अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और डेनिश पंडोर जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं. इन्हीं के बीच एक ऐसा अभिनेता भी है, जिसके पास सिनेमा का करीब 45 साल का अनुभव है—यह नाम है दिग्गज अभिनेता राकेश बेदी (Rakesh Bedi).
राकेश बेदी फिल्म ‘धुरंधर’ में ‘जमील’ के किरदार में दिखाई दे रहे हैं और उनके अभिनय को खास तौर पर सराहा जा रहा है. हाल ही में उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत की, जहां उन्होंने फिल्म की सफलता और बदलते दौर के सिनेमा पर अपने विचार साझा किए.
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/12/dhurandharboxofficecollection1-1765852460-967799.jpg)
वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी का कहना है कि आज फिल्मों की कामयाबी को अक्सर सिर्फ वीकेंड कलेक्शन से मापा जाने लगा है, जबकि उन्होंने वह समय भी देखा है जब फिल्में वर्षों तक सिनेमाघरों में चलीं. फिल्म की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “आज हम वीकेंड के बिज़नेस को ही फिल्म का बिज़नेस मान लेते हैं, लेकिन मैंने वो दौर देखा है जब फिल्में चार-चार साल तक थिएटर में चला करती थीं.”
अपने किरदार के बारे में कहा
फिल्म में अपने किरदार को लेकर राकेश बेदी ने कहा कि उन्हें इस रोल से बेहद संतोष मिला है. उन्होंने माना कि इतने वर्षों के करियर के बाद भी इस तरह की प्रतिक्रिया मिलना किसी सपने से कम नहीं है. उन्होंने कहा, “लोग मुझे फोन कर रहे हैं, मैसेज कर रहे हैं. जो मुझे जानते हैं, वो भी और जो नहीं जानते, वो भी. मेरा फोन कई दिनों से बंद ही नहीं हो रहा,” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा. (Mohanlal Christmas 2025 release)
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/2025/12/ipiccy_image-12-2025-12-017619edd3a96072c3842b3595b7f92c-161380.jpg?im=FitAndFill=(1200,675))
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/rakesh-bedi-himself-400x300-101031.jpg)
रणवीर सिंह के बारे में बेदी ने कहा
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पर बात करते हुए राकेश बेदी ने उन्हें आज के दौर का सबसे साहसी अभिनेता बताया. उन्होंने कहा, “मैं रणवीर सिंह का बहुत बड़ा फैन हूं. उसमें अलग तरह के किरदार निभाने की हिम्मत है. वो सिर्फ हीरो बनने के पीछे नहीं भागता. ‘दिल धड़कने दो’ ( Dil Dhadakne Do) में वो हीरो नहीं था, फिर भी उसका किरदार यादगार था. यही एक सच्चे अभिनेता की पहचान होती है.”
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202512/693e61155c3ed-rakesh-bedi-on-dhurandhar-140239424-16x9-868032.jpg?size=948:533)
/mayapuri/media/post_attachments/hi/img/2025/12/rakesh-1765525910-244568.jpg)
अक्षय खन्ना के बारे में कहा
वहीं अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के बारे में उन्होंने कहा कि उनका काम बोलता है, उनका शोर नहीं. “अक्षय खन्ना सेट पर अक्सर एक कोने में बैठते हैं. लोग समझते हैं कि वो बहुत अलग-थलग रहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हम सब सेट पर बहुत सोशल होते हैं—हंसी-मजाक, बातचीत, साथ खाना—सब चलता रहता है. बस कैमरा ऑन होते ही हर कोई पूरी तरह अपने किरदार में उतर जाता है.”
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/12/Created-in-1931-this-choker-featured-platinum-rubies-diamonds-and-elegant-pearls-2025-12-09T191037.820-2025-12-18f3ff8bbbe94f82cb7424e229154d0e-16x9-299119.png?impolicy=website&width=400&height=225)
फिल्म के सेट के माहौल को लेकर राकेश बेदी ने बताया कि वहां एक खास तरह की शांति और सम्मान था. “इतनी बड़ी फिल्म होने के बावजूद आदित्य धर ने कभी किसी पर आवाज़ नहीं उठाई. वो मॉनिटर से बहुत प्यार और सटीक तरीके से बताते थे कि क्या चाहिए. यही सम्मान पूरी यूनिट में नीचे तक जाता है और उसका असर सीधे स्क्रीन पर दिखता है.”
मुझे फिल्म में न लेने की मिली सलाह
राकेश बेदी ने खुलासा किया कि ‘धुरंधर’ में उनके किरदार को लेकर निर्देशक पर काफी दबाव था. “आदित्य धर से कहा गया था कि राकेश बेदी को मत लो, किसी बड़े और मशहूर एक्टर को लो. कहा गया कि मैं शायद ये रोल ठीक से नहीं कर पाऊंगा. लेकिन आदित्य ने अपना फैसला नहीं बदला. उन्होंने कहा—मुझे जो चाहिए, वो राकेश बेदी ही देगा.”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/17/rakesh-bedi-on-dhurandhar-a-new-bar-has-been-raised-and-it-v0-ysf99ot21s4g1-2025-12-17-12-22-59.webp)
![]()
निर्देशक आदित्य धर की जमकर तारीफ करते हुए राकेश बेदी ने कहा कि आज ऐसे निर्देशक बहुत कम हैं जो बिना किसी दबाव के अपनी सोच पर टिके रहते हैं. बेदी ने कहा, “आदित्य न सिर्फ शानदार निर्देशक हैं, बल्कि बेहतरीन लेखक भी हैं. सबसे खास बात ये है कि उन्होंने फिल्म में कोई गैरज़रूरी तड़का नहीं लगाया. न बेवजह के गाने, न फालतू के सीन—सिर्फ कहानी.”
अपने करियर पर की बात
अपने लंबे करियर को याद करते हुए राकेश बेदी ने कहा कि उन्होंने कभी इस बात का दुख नहीं पाला कि उन्हें हीरो का रोल क्यों नहीं मिला. उन्होंने बताया,“मैंने ज़िंदगी भर कॉमेडी इसलिए की क्योंकि मुझे पता था कि मुझे पारंपरिक हीरो का रोल कोई नहीं देगा. लेकिन मैंने कभी शिकायत नहीं की. उन्होंने कहा कि ‘धुरंधर’ जैसे प्रोजेक्ट इस बात का सबूत हैं कि छोटा रोल भी बड़ी पहचान दिला सकता है.
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/12/20251205122724_rakeshbedi-dhurandhar-837308.png)
इस दौरान उन्होंने आदित्य के साथ हुई एक बातचीत भी शेयर की. उन्होंने बताया कि “‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike)’ में मेरा सिर्फ एक सीन था. मैंने उसे पूरे मन से किया. उसी दिन आदित्य धर ने मेरे कंधे पर हाथ रखकर कहा था—‘राकेश जी, मैं आपको इसका बदला ज़रूर दूंगा.’ ‘धुरंधर’ उसी वादे का नतीजा है.”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/rakesh-bedis-one-man-play-%E2%80%98massage-theatre-workshop-at-lpu-1-315354.jpg)
वहीं युवा कलाकारों को मैसेज देते हुए उन्होंने कहा, “टैलेंट सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं होता. आपका व्यवहार, आपका रवैया, आप सीन को कैसे संभालते हैं—ये सब टैलेंट का हिस्सा है. जो काम आज आप कर रहे हैं, वही कल आपकी पहचान बनेगा.”
उन्होंने अपने जीवन में ‘धुरंधर’ के महत्व को लेकर बात करते हुए कहा, “यह फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सिनेमा के उस दौर की याद है जहां किरदार, कहानी और ईमानदारी सबसे ऊपर होती थी. उन्होंने आगे कहा- “कभी न कभी कोई इस फिल्म की शेल्फ खोलेगा और कहेगा—अरे, इसमें राकेश बेदी ने क्या शानदार काम किया था. मेरे लिए यही सबसे बड़ी जीत है.”
Also Read:&TV का ‘Gharwali Pedwali’ अपनी तरह की पहली बारात के साथ मुंबई पर छा गया!
राकेश बेदी के अलावा नजर आए ये कलाकार
फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. उनके अलावा राकेश बेदी, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और डेनिश पंडोर जैसे उम्दा एक्टर्स भी फिल्म में नजर आए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11 दिनों में कुल 379.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड भी यह फिल्म धमाल मचा रही है.
![]()
Also Read:कंवर ढिल्लों: फैंस मेरे सफर की सबसे बड़ी ताकत हैं
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)