Advertisment

Sangeeta Bijlani : संगीता बिजलानी ने फार्महाउस चोरी के बाद मांगी गन लाइसेंस की अनुमति?

ताजा खबर: Sangeeta Bijlani : बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी हाल ही में अपने पवना झील के पास स्थित फार्महाउस में हुई चोरी की घटना के बाद सुर्खियों में हैं. इस घटना ...

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Sangeeta Bijlani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: Sangeeta Bijlani : बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी हाल ही में अपने पवना झील के पास स्थित फार्महाउस में हुई चोरी की घटना के बाद सुर्खियों में हैं. इस घटना ने न केवल उन्हें मानसिक रूप से झकझोर दिया, बल्कि इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अब उन्होंने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए औपचारिक रूप से हथियार (गन) लाइसेंस के लिए आवेदन किया है.

Advertisment

Read More :नंदीश संधू की सगाई पर रश्मि देसाई का क्रिप्टिक पोस्ट, फैंस में हलचल

तीन महीने बाद भी नहीं हुआ कोई सुराग

Intrusion into Sangeeta Bijlani's farmhouse (3)

संगीता बिजलानी ने हाल ही में पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल से मुलाकात की और उनसे चोरी की जांच की प्रगति के बारे में जानकारी ली. अभिनेत्री ने बताया कि इस घटना को हुए तीन से साढ़े तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.उन्होंने कहा,“मैं पिछले 20 सालों से पवना में रह रही हूं. यह जगह मेरे लिए घर जैसी है. लेकिन इस बार जो हुआ, वह बेहद डराने वाला था. तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोई ब्रेकथ्रू नहीं मिला है.”एसपी गिल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी और अपराधियों को जल्द पकड़ लेगी.

चोरी के दौरान की गई तोड़फोड़ और अश्लील हरकतें

Intrusion into Sangeeta Bijlani's farmhouse (9)

संगीता ने अपनी शिकायत में बताया था कि जुलाई महीने में अज्ञात लोगों ने उनके फार्महाउस में घुसकर तोड़फोड़ की थी. उन्होंने फ्रिज, टेलीविज़न और फर्नीचर जैसे कई सामान नष्ट कर दिए. इतना ही नहीं, दीवारों पर अश्लील ग्राफिटी और गालियां लिख दीं. चोरों ने घर से ₹50,000 नकद और ₹7,000 की कीमत का एक टीवी भी चुरा लिया.संगीता ने कहा,“यह एक बेहद डरावना अनुभव था. सौभाग्य से उस समय मैं घर पर नहीं थी. लेकिन अंदर जो अश्लील चीजें लिखी गई थीं, उन्हें देखकर दिल दहल गया. ऐसा लगा जैसे किसी ने निजी जीवन में घुसपैठ की हो.”

Read More : वर्ल्ड हेल्थ समिट में Kriti Sanon प्रतिनिधित्व करेंगी भारत का?

“यह पहली बार है जब मैं डर महसूस कर रही हूं”

Intrusion into Sangeeta Bijlani's farmhouse (1)

अभिनेत्री ने बताया कि इस घटना के बाद से पवना क्षेत्र के निवासी भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यहां कई बुजुर्ग और परिवार रहते हैं, जो अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.संगीता ने कहा,“मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे गन लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. एक महिला होने के नाते जब मैं अकेली अपने घर जाती हूं, तो सुरक्षा का अहसास जरूरी लगता है. यह पहली बार है जब मैं डर और असुरक्षा महसूस कर रही हूं.”उन्होंने बताया कि उन्होंने पुणे ग्रामीण पुलिस से हथियार रखने की अनुमति मांगी है, ताकि जरूरत पड़ने पर वह खुद की सुरक्षा कर सकें.

Read More: बिग बॉस तमिल 9 से प्रवीण गांधी हुए एविक्ट, बोले– "मैं हारा नहीं हूं!"

स्थानीय समुदाय में भी बढ़ी चिंता

Intrusion into Sangeeta Bijlani's farmhouse (7)

संगीता का कहना है कि इस तरह की घटनाओं ने न केवल उन्हें बल्कि पूरे पवना इलाके के निवासियों को भयभीत कर दिया है. अब लोग रात में बाहर निकलने से डरने लगे हैं और सुरक्षा एजेंसियों से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़कर लोगों के भीतर दोबारा विश्वास बहाल करेगी.“मैं चाहती हूं कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले. पवना में रहने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है. जब तक अपराधियों को पकड़ा नहीं जाता, यह असुरक्षा का भाव बना रहेगा.”संगीता बिजलानी का यह कदम उन कई सेलिब्रिटीज के लिए भी एक चेतावनी है, जो शहर से दूर शांत इलाकों में रहते हैं लेकिन सुरक्षा के लिए पूरी तरह स्थानीय पुलिस पर निर्भर रहते हैं. इस घटना के बाद अब पवना इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी पुनर्विचार किया जा रहा है.

FAQ

1. संगीता बिजलानी ने गन लाइसेंस के लिए आवेदन क्यों किया?

उन्होंने अपने पवना झील के पास स्थित फार्महाउस में हुई चोरी के बाद सुरक्षा को लेकर डर महसूस किया. इसी कारण उन्होंने आत्म-सुरक्षा के लिए गन लाइसेंस का आवेदन किया है.

2. चोरी की घटना कब और कहां हुई थी?

यह घटना जुलाई 2025 में पुणे जिले के पवना क्षेत्र में स्थित संगीता बिजलानी के फार्महाउस में हुई थी.

3. चोरी के दौरान क्या-क्या नुकसान हुआ था?

चोरों ने घर के सामान जैसे फ्रिज, टेलीविजन, फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया. दीवारों पर अश्लील ग्राफिटी बनाई गई और ₹50,000 नकद व ₹7,000 की कीमत का टीवी चोरी किया गया.

4. क्या संगीता बिजलानी उस समय घर पर थीं?

नहीं, चोरी के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थीं. उन्होंने कहा कि “सौभाग्य से मैं वहां नहीं थी, वरना कुछ भी हो सकता था.”

5. क्या पुलिस ने अब तक अपराधियों को पकड़ा है?

नहीं, घटना को तीन महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक पुलिस किसी ठोस सुराग तक नहीं पहुंच पाई है.

Read More :24 साल की उम्र में सफलता और लग्जरी का संगम

Sangeeta Bijlani film | Sangeeta Bijlani farmhouse | Sangeeta Bijlani intresting fact | Sangeeta Bijlani pune farmhouse

Advertisment
Latest Stories