ताजा खबर: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया रह चुकीं संगीता बिजलानी हाल ही में उस वक्त हैरान रह गईं जब वह चार महीने बाद अपने पुणे स्थित फार्महाउस पहुंचीं. पवना डैम के पास तिकोना गांव में स्थित इस फार्महाउस में भारी तोड़फोड़ और चोरी की वारदात हुई है. संगीता ने इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
चार महीने बाद पहुंचीं फार्महाउस
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202507/687a8ce12f966-sangeeta-bijlani-farm-house-180515362-16x9-894827.jpg?size=1280:720)
संगीता बिजलानी अपने दो नौकरों के साथ फार्महाउस पर पहुंची थीं. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि मेन गेट टूटा हुआ था और खिड़की की ग्रिल भी उखड़ी हुई थी. अंदर जाते ही उन्हें अंदाज़ा हो गया कि यह कोई मामूली घटना नहीं थी. घर का काफी सामान गायब था और जो बचा था, वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त था.
चोरी हुआ कीमती सामान
/mayapuri/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2023/05/25/1826251-sangeeta-young-663b67edce6984-127757.jpeg)
शिकायत के अनुसार, फार्महाउस से एक टेलीविजन सेट पूरी तरह से गायब था, जबकि दूसरा टीवी टूटा हुआ मिला. फ्रिज, बेड, और अन्य घरेलू उपयोग की कीमती चीजें भी चोरी हो गई थीं. इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया गया था, जिससे साफ होता है कि चोरी को योजना बनाकर अंजाम दिया गया था.
ऊपर वाला फ्लोर भी नहीं बचा
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/12/29/sangeeta-bijlani-sangeeta-bijlani-statement-indian-idol-15-salman-khan-salman-sangeeta_e2efdf826066688a1eae498dfdb90e23-455130.jpeg)
संगीता ने बताया कि ऊपर वाला फ्लोर भी पूरी तरह से तहस-नहस किया गया था. बेड टूटे हुए थे और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. यह साफ था कि चोरों ने घर के हर कोने को खंगाला और कीमती सामान उठा ले गए. उन्होंने बताया कि वह अपने पिता की तबीयत खराब होने की वजह से बीते कुछ महीनों से फार्महाउस नहीं जा सकी थीं. इस लंबे अंतराल का फायदा उठाकर ही चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने शुरू की जांच
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/b469561e10b670363eb1454d4bd0bd80_original-901662.jpg)
पुणे रूरल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लोनावला पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर दिनेश तायदे ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि संगीता बिजलानी की शिकायत दर्ज कर ली गई है और फार्महाउस में हुए नुकसान और चोरी गए सामान का आकलन किया जा रहा है. इसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस घटना को कितने लोगों ने अंजाम दिया और चोरी कब हुई. सीसीटीवी फुटेज भी नष्ट कर दिए गए हैं, जिससे जांच में थोड़ा समय लग सकता है. पुलिस क्षेत्र के आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है.
बॉलीवुड हस्तियों ने जताई चिंता
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/styles/half/public/2017/09/03/606384-sangeeta-bijlani-090417-113374.jpg)
घटना सामने आने के बाद संगीता बिजलानी के फैंस और कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर चिंता जताई है और एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है. यह घटना यह भी दिखाती है कि मशहूर हस्तियों की सुरक्षा को लेकर अब और सतर्कता बरतने की जरूरत है, खासकर तब जब वे लंबे समय तक किसी संपत्ति से दूर रहती हैं.
Read More
Suspense-Thriller Movies On OTT:सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ये बॉलीवुड फिल्में इस वीकेंड आपके मूड को बना देंगी खास
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's Nidhi Bhanushali:‘सोनू’ फेम निधि का खुलासा तारक मेहता छोड़ने का नहीं है कोई पछतावा, बोलीं " रिश्ता और...."
Ravi Dubey In Ramayana: लक्ष्मण बने रवि दुबे ने शेयर की सेट की झलक, Ranbir Kapoor के साथ दिखी 'राम-लक्ष्मण' की केमिस्ट्री
Kangana Ranaut and R Madhavan Movie: कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी 10 साल बाद लौटेगी बड़े पर्दे पर?