ताजा खबर: Sunil Dutt Birth Anniversary: आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त की 95वीं जयंती है. 6 जून 1929 को पाकिस्तान के खुर्द में जन्मे सुनील दत्त एक कमाल के एक्टर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में 50 से ज़्यादा फिल्में दीं. वहीं सुनील दत्त की 95वीं जयंती के मौके पर संजय दत्त ने एक भावुक पोस्ट में अपने दिवंगत पिता को याद किया.
पिता सुनील दत्त को इमोशनल हुए संजय दत्त
आपको बता दें आज 6 जून 2024 को संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ मोनोक्रोमैटिक तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर संजय की बचपन की है, जिसमें वह अपनी बहन प्रिया दत्त और पिता सुनील दत्त के साथ हैं. तस्वीर में सुनील दत्त अपनी बेटी को गोद में लिए हुए हैं, जबकि संजय उनके साथ खेल रहे हैं. इन तस्वीरों को शएयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे डैड, मैं आपको याद करता हूं और आपसे प्यार करता हूं, मैंने वह सब किया है और करूंगा जो आपने मुझे सिखाया है, मूल्य, और सबसे बढ़कर एक विनम्र और एक अच्छा इंसान बनना जो जरूरतमंदों की मदद करता है, आपसे प्यार करता हूं डैड".
'मदर इंडिया' से मिली सुनील दत्त को पहचान
सुनील दत्त ने फिल्म 'रेलवे स्टेशन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया, लेकिन बतौर हीरो उन्हें नाम और शोहरत फिल्म 'मदर इंडिया' से मिली. सुनील दत्त की मशहूर फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'साधना', 'इंसान जाग उठा', 'मुझे जीने दो' और 'खानदान' समेत कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया.
Read More:
Sunil Lahri ने अयोध्यावासियों पर BJP को 'धोखा' देने का लगाया आरोप
अक्षय और टाइगर की बड़े मियां छोटे मियां इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर कबीर खान ने तोड़ी चुप्पी
शारवरी वाघ ने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने को लेकर की खुलकर बात