Advertisment

Son of Sardaar 2: Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर पर आया Sanjay Dutt का रिएक्शन, कहा- 'इसे हम एकसाथ करते…'

ताजा खबर: Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया हैं. अजय देवगन के साथ काम कर चुके Sanjay Dutt ने उन्हें 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए बधाई दी है.

New Update
Sanjay Dutt reaction on the trailer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Son of Sardaar 2: अजय देवगन (Ajay Devgn) इस साल की सबसे बड़ी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' (Son Of Sardaar 2) में जस्सी के रूप में वापसी कर रहे हैं. वहीं आज फिल्म का दूसरा ट्रेलर (Son of Sardaar 2 Trailer) रिलीज किया गया हैं जिसको लेकर शानदान प्रतिक्रिया भी मिल रही हैं. वहीं अब 'सन ऑफ सरदार' में अजय देवगन के साथ काम कर चुके संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने उन्हें 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए बधाई दी है.

संजय दत्त को हैं सन ऑफ सरदार 2 का हिस्सा न बनने का अफसोस

आपको बता दें कि संजय दत्त ने आज, 22 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम पर 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर शेयर किया. इस ट्रेलर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "सन ऑफ सरदार 2 के लिए राजू ढेर सारी शुभकामनाएं. साथ में ये फिल्म करना भी मज़ेदार होता अजय देवगन". वहीं संजय दत्त की इस पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'बाबा आपको तीसरे पार्ट में होना चाहिए था.' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'बाबा को इसमें होना चाहिए था. मैं आपको पसंद करता हूं बाबा'. 

कॉमेडी से भरपूर हैं फिल्म का ट्रेलर

आपको बता दें कि 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर काफी ज्यादा रोमांचक हैं. इस बार स्कॉटलैंड में, जहां जस्सी अपनी अलग हो चुकी पत्नी से सुलह करने के लिए लौटता है. एक रोमांटिक मिशन के रूप में शुरू होने वाली कहानी जल्द ही अराजकता में बदल जाती है, क्योंकि वह माफिया के बीच की लड़ाई, एक बंधक स्थिति और एक बेहद अपरंपरागत सरदार शादी में फंस जाता है. फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी और एक्शन से भरपूर हैं.

1 अगस्त को रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2'

son of sardaar 2

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे दमदार कलाकार हैं. जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, देवगन फिल्म्स और एसओएस 2 लिमिटेड द्वारा निर्मित, सन ऑफ सरदार 2 का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है. एन. आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा द्वारा निर्मित और कुमार मंगत पाठक द्वारा सह-निर्मित, सन ऑफ सरदार 2 1 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी.

साल 2012 में रिलीज हुई थी 'सन ऑफ सरदार'

son Of Sardaar

फिल्म 'सन ऑफ सरदार' साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में थे तो वहीं अभिनेता संजय दत्त ने निगेटिव रोल निभाया था. फिल्म 'सन ऑफ सरदार' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन भी किया था. यही नहीं यह फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं.

Tags : Son Of Sardaar 2 Movie Trailer | Son Of Sardaar 2 Official Trailer | Son of Sardaar 2 Title Track | Son of Sardaar 2 Release Date 

Read More

Son of Sardaar 2 Duja Trailer Out: हंगामा, कॉमेडी और इन सबके बीच फंसा जस्सी, Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर आउट

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Panday और Aneet Padda की 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फिल्म ने किया 100 करोड़ का आकंड़ा पार

Rakesh Roshan Shares Health Update: गर्दन की एंजियोप्लास्टी के बाद राकेश रोशन की तबीयत में हुआ सुधार, निर्माता ने शेयर किया अपने हेल्थ अपडेट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: TMKOC में Dilip Joshi की अनुपस्थिति पर Asit Modi ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ऐसा नहीं है...'

Advertisment
Latest Stories