Advertisment

The Bhootnii: Sanjay Dutt ने Salman Khan के साथ काम करने के अनुभव को किया शेयर, कहा- 'भगवान ने उनको बहुत दिया है'

ताजा खबर: Sanjay Dutt on Salman Khan: द भूतनी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में संजय दत्त ने 'सिकंदर' के ट्रेलर की तारीफ करते हुए सलमान खान को शुभकामनाएं दीं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
 Salman Khan and sanjay dutt
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sanjay Dutt on Salman Khan: संजय दत्त (Sanjay Dutt) की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' (The Bhootnii)  का आज ट्रेलर रिलीज किया गया जोकि काफी मजेदार हैं.  वहीं द भूतनी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट (The Bhootnii Trailer Launch Event) में संजय दत्त ने 'सिकंदर' (Sikandar) के ट्रेलर की तारीफ करते हुए सलमान खान (Salman Khan) को शुभकामनाएं दीं. इसके साथ- साथ एक्टर ने 25 साल बाद एक इंटरनेशनल फिल्म में सलमान खानके साथ फिर से काम करने पर अपनी खुशी जाहिर की. बता दें संजय दत्त और सलमान खान बहुत जल्द इंटरनेशनल फिल्म में नजर आएंगे.

सलमान खान की फिल्म को लेकर बोले संजय दत्त

Sanjay Dutt and Salman Khan

दरअसल, संजय दत्त ने द भूतनी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर के ट्रेलर के बारे में बात करते हुए कहा, "सुपरहिट ट्रेलर है. मेरा भाई छोटा है और उसके लिए मैं हमेशा प्रार्थना करता हूं. भगवान ने उनको बहुत दिया है, यह भी सुपरहिट पिक्चर होगी". 

25 साल बाद सलमान के साथ काम करने पर खुश हैं संजय दत्त

Sanjay Dutt and Salman Khan

वहीं बातचीत के दौरान संजय दत्त ने 25 साल बाद सलमान के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन वापसी पर विचार करते हुए कहा, "हम दो भाई मिल के.. आपने साजन देख लिया, आपने चल मेरे भाई देख ली, अब दोनों में टशन देख लीजिए. एक्शन पिक्चर है और मैं बहुत उत्साहित और बहुत खुश हूं कि मैं अपने छोटे भाई के साथ काम कर रहा हूं 25 साल के बाद".बता दें सलमान खान और संजय दत्त ने पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें साजन (1991), चल मेरे भाई (2000) और ये है जलवा (2002) शामिल हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा से ही दर्शकों को आकर्षित करती रही है.

इंटरनेशनल फिल्म में काम करेंगे सलमान और संजय दत्त

Salman Khan and Sanjay Dutt

आपकी जानकारी के लिए  संजय दत्त जल्द ही सलमान के साथ एक इंटरनेशनल फिल्म में भी काम करने वाले हैं. दोनों सितारों ने हाल ही में मिडिल ईस्ट में कुछ सीन फिल्माए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान और संजय दत्त एक अमेरिकी थ्रिलर के प्रमुख दृश्यों में दिखाई देंगे. हालांकि सख्त एनडीए के कारण फिल्म के बारे में विवरण अभी तक गुप्त रखा गया है, लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की है कि इसे वैश्विक दर्शकों के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है. "सलमान और संजय को व्यापक रूप से पहचाना जाता है, खासकर मध्य पूर्व में. उनके सीन्स को प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार किया गया है".

30 मार्च को रिलीज होगी सिकंदर

sikandar

एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित सलमान की आगामी फिल्म सिकंदर एक एक्शन से भरपूर ड्रामा है जिसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और सत्यराज प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 30 मार्च को एक भव्य त्यौहारी रिलीज के लिए तैयार है.

Tags : Sikandar Box Office Predictions | film Sikandar | Salman Khan film | salman khan films | Sanjay Dutt film | Sanjay Dutt films | The Bhootnii Trailer Release

Read More

Randeep Hooda slams Bollywood: रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड पर कसा तंज, बोले- 'यहां एक 'स्त्री' चल गई तो सब हॉरर कॉमेडी बनाएंगे अब'

Salman Khan on Controversy: सिकंदर को लेकर कोई विवाद नहीं चाहते हैं सलमान खान, बोले-'काफी देख चुके हैं हम'

Kesari: Chapter 2: कोर्ट रुम में होगी Akshay Kumar और R Madhavan की टक्कर, तीनों स्टार्स के फर्स्ट लुक पोस्टर आउट

Saif Ali Khan Attack Case Update: Saif Ali Khan पर हमला करने वाले हमलावर ने मांगी जमानत, कोर्ट में दायर की याचिका

Advertisment
Latest Stories