/mayapuri/media/media_files/2025/09/17/pm-modi-birthday-2025-09-17-15-40-52.jpeg)
PM Modi Birthday: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 17 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Birthday) को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी. शाहरुख खान के अलावा आमिर खान, आलिया भट्ट ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी हैं.
शाहरुख खान ने पीएम मोदी को दी बधाई (Shah Rukh Khan Sends Special Birthday Wish To PM Modi)
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Superstar Shah Rukh Khan says, "Today, on the occasion of PM Modi's 75th birthday, I extend my best wishes to him. Your journey from a small city to the global stage has been very inspiring. Your discipline, hard work and dedication towards… pic.twitter.com/p8wRc2pDzz
— ANI (@ANI) September 17, 2025
आपको बता दें शाहरुख खान ने पीएम मोदी को जन्मदिन (PM Modi Birthday) की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "आज, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर, मैं उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूं. एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का आपका सफर बेहद प्रेरणादायक है. इस कहानी में, मैं आपका अनुशासन, आपकी कड़ी मेहनत और अपने देश के प्रति आपके समर्पण को देख सकता हूं. सच तो यह है कि 75 साल की उम्र में भी आपकी गति और एनर्जी हम जैसे युवाओं को भी पीछे छोड़ देती है. इसलिए, मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ, निरोगी, मजबूत और खुश रहें".
आमिर खान ने भी पीएम मोदी को शानदार अंदाज में दी शुभकामनाएं (Aamir Khan also wished Narendra Modi Birthday)
#WATCH | Wishing PM Modi on his 75th birthday today, Actor Aamir Khan says, "Wishing you a very happy birthday, sir. Your contributions towards the development of India will always be remembered. On this joyous occasion, we pray for your long life and also that you continue to… pic.twitter.com/NlX2hbfc4w
— ANI (@ANI) September 17, 2025
प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने कहा, "आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर. भारत के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. इस खुशी के अवसर पर, हम आपकी लंबी उम्र की कामना करते हैं और कामना करते हैं कि आप देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाते रहें."
सलमान खान का पीएम मोदी के लिए ट्वीट
Wishing our Hon Prime Minister Narendrabhai Modi a very happy birthday …. @narendramodi
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 17, 2025
सलमान खान ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं".
आलिया भट्ट ने पीएम मोदी को दी बधाई (Alia Bhatt wishes PM Modi)
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Actor Alia Bhatt says, "Wishing you a very happy birthday, Prime Minister Narendra Modi ji. May your leadership continue to shape the future of our great nation and lead us towards even more progress..." pic.twitter.com/KO0uatLcku
— ANI (@ANI) September 17, 2025
एएनआई ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं. एक्ट्रेस ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका नेतृत्व हमारे महान राष्ट्र के भविष्य को आकार देता रहे और हमें और भी अधिक प्रगति की ओर ले जाए. आपकी शक्ति, स्वास्थ्य और सफलता सदैव बनी रहे".
निर्देशक और पटकथा लेखक मधुर भंडारकर ने पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं
निर्देशक और पटकथा लेखक मधुर भंडारकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 75वां जन्मदिन कब मनाया? (When did PM Narendra Modi celebrate his 75th birthday?)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मनाया.
प्रश्न 2. किन बॉलीवुड सितारों ने मोदी जी को शुभकामनाएँ दीं? (Which Bollywood stars wished PM Modi on his 75th birthday?)
शाहरुख खान, आमिर खान, आलिया भट्ट सहित कई सितारों ने बधाई दी.
प्रश्न 3. शाहरुख खान ने पीएम मोदी को कैसे बधाई दी? (How did Shah Rukh Khan wish PM Modi?)
शाहरुख खान ने वीडियो संदेश के जरिए मोदी के समर्पण की तारीफ़ की और उन्हें स्वास्थ्य व खुशियों की शुभकामनाएँ दीं.
प्रश्न 4. आमिर खान ने अपनी शुभकामनाओं में क्या कहा? (What did Aamir Khan say in his wish?)
आमिर खान ने मोदी जी की प्रेरणादायक यात्रा का ज़िक्र करते हुए उन्हें दिल से बधाई दी.
प्रश्न 5. आलिया भट्ट ने अपनी शुभकामनाएँ कैसे दीं? (How did Alia Bhatt express her wishes?)
आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि मोदी जी का नेतृत्व युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.
Tags : pm modi birthday wishes | PM Modi Birthday | Narendra Modi | Narendra Modi biopic | narendra modi latest news | narendra modi news | narendra modi speech | Narendra Modi Prime Minister | Narendra Modi Tweet | shah rukh khan | alia bhatt | Aamir Khan | Salman Khan
Read More
Robert Redford: हॉलीवुड दिग्गज रॉबर्ट रेडफोर्ड का नींद में हुआ निधन, बॉलीवुड सेलेब्स का टूटा दिल