Advertisment

Shah Rukh Khan house Mannat: मन्नत छोड़कर किराए के फ्लैट में रहेंगे शाहरुख और उनका परिवार, जानें इसके पीछे की वजह

ताजा खबर: Shah Rukh Khan Mannat news: शाहरुख खान और उनका परिवार बहुत जल्द मन्नत को खाली करने वाले हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की आखिर वजह क्या हैं. 

New Update
Shah Rukh Khan house Mannat
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shah Rukh Khan Mannat news: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) शानदार एक्टिंग के अलावा  रॉयल लाइफस्टाइल (Shah Rukh Khan Lifestyle) के लिए भी जाने जाते हैं. शाहरुख खान मुंबई में एक आलीशान घर "मन्नत " (Mannat) में रहते हैं, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. यही नहीं पिछले 25 सालों से एक्टर अपने परिवार के साथ मन्नत में रहते हैं.  इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने घर मन्नत (Mannat) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं खबरें आ रही हैं कि शाहरुख खान और उनका परिवार बहुत जल्द मन्नत को खाली (Shah Rukh Khan moves out of Mannat) करने वाले हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की आखिर वजह क्या हैं. 

शाहरुख ने परिवार संग इस वजह से छोड़ा मन्नत (Shah Rukh Khan has lived in Mannat)

(Shah Rukh Khan

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मन्नत (Mannat) में रेनोवेशन का काम मई में शुरू होने वाला है. इसमें बंगले का लंबे समय से प्रस्तावित विस्तार शामिल है, जिसके लिए शाहरुख को अदालत की अनुमति लेनी पड़ी. मन्नत एक ग्रेड III हेरिटेज संरचना है, और कोई भी संरचनात्मक परिवर्तन उचित अनुमति प्राप्त करने के बाद ही हो सकता है. लेकिन अब जब रेनोवेशन कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है, शाहरुख और उनका परिवार एक नए पते पर शिफ्ट हो जाएगा.

इस जगह रहेगा शाहरुख का परिवार (Shah Rukh Khan's new address)

Shah Rukh Khan

बता दें शाहरुख, पत्नी गौरी और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ बांद्रा के पास के पाली हिल इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट की चार मंजिलों पर जा रहे हैं. एचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख ने फिल्म निर्माता वाशु भगनानी से ये मंजिलें किराए पर ली हैं. शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने भगनानी के बेटे जैकी भगनानी और उनकी बेटी दीपशिखा देशमुख, जो संपत्ति पूजा कासा की सह-मालिक हैं के साथ लीव एंड लाइसेंस समझौता किया है.

हर माह 24 लाख का किराया देंगे शाहरुख खान

Shah Rukh Khan Family

यहीं नहीं खबरें यह भी हैं कि चार मंजिलों पर न केवल खान परिवार बल्कि उनके सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी भी रहेंगे. कथित तौर पर वह चार मंजिलों के लिए प्रति माह ₹24 लाख का किराया देंगे. शाहरुख और उनकी टीम अपार्टमेंट परिसर में उनके और उनके परिवार के लिए उचित सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है. बिल्डिंग की पहली, दूसरी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं. अपार्टमेंट तीन साल के लिए किराए पर दिए गए हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि खान परिवार इतने लंबे समय तक रहने की योजना बना रहा है या नहीं. 

किंग में नजर आएंगे शाहरुख खान  (Shah Rukh Khan Upcoming Film)

Shah Rukh Khan and suhana khan

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) वर्तमान में सिद्धार्थ आनंद की किंग (King) की शूटिंग कर रहे हैं. शाहरुख खान की किंग में सुहाना खान भी मुख्य भूमिका में होंगी. मुंज्या स्टार अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन भी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे. किंग में अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. फिलहाल अभी तक एक्टर को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं. फिल्म किंग अगले साल 2026 में रिलीज हो सकती है. वहीं शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान के साथ बहुप्रतीक्षित टाइगर बनाम पठान भी शामिल है.

Read More

The Bhootnii: खौफ का तांडव मचाने आ रही है भूतनी, Sanjay Dutt-Mouni Roy की हॉरर-कॉमेडी फिल्म का टाइटल आया सामने

Ranveer Allahbadia Controversy: महाराष्ट्र साइबर सेल पुलिस के सामने गिड़गिड़ाकर बोले रणवीर इलाहाबादिया, कहा- 'गलती हो गई'

Prajakta-Vrishank Wedding Photos: एक-दूजे के हुए प्राजक्ता कोली-वृषांक कनल, शादी की तस्वीरें आई सामने

Don 3: 'मैं किसी भी सवाल से नहीं बचूंगा', आखिर फरहान अख्तर ने डॉन 3 को लेकर क्यों कही ये बात!

 

Advertisment
Latest Stories