Advertisment

Shah Rukh Khan की 'King' का एक्शन सीन हुआ लीक, जानें कितनी हैं सच्चाई

ताजा खबर: King: शाहरुख खान की किंग से एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि यह फिल्म के तलवारबाजी वाले एक्शन सीन का हिस्सा है. लेकिन क्या यह तस्वीर सच में असली है?

New Update
Shah Rukh Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

King: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जल्द ही सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की आने वाली एक्शन थ्रिलर 'किंग' (King) में नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि यह फिल्म के तलवारबाजी वाले एक्शन सीन का हिस्सा है. लेकिन क्या यह तस्वीर सच में असली है? या फिर यह सिर्फ एक AI जनरेटेड कॉन्सेप्ट है? आइए जानते हैं पूरा सच.

Advertisment

Shah Rukh Khan Look Leak From King: 'किंग' के सेट से शाहरुख खान का लुक लीक, इंटरनेट पर मचा हंगामा

किंग का सीन हुआ ‘लीक’

आपको बता दें कि 28 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई जिसमें ऐसा लग रहा था कि एक सूट पहने हुए आदमी तलवारों से लैस कई दूसरे लोगों से लड़ रहा है। सीन में पीली रोशनी थी और किसी का भी चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "KING SWORD FIGHT SEQUENCE LEAKED…. इस सीन में शामिल एक्टर्स का अंदाजा लगाओ".

फैंस हुए एक्साइटेड

Shah Rukh Khan

हालांकि लेट्स सिनेमा अकाउंट ने इमेज या उसके सोर्स के बारे में कोई कॉन्टेक्स्ट नहीं दिया, लेकिन शाहरुख के कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में इस सीन की तारीफ की. एक ने लिखा, "सिद्धार्थ आनंद और SRK कमाल करने वाले हैं." दूसरे ने कहा, "बस लॉर्ड सिड आनंद पर भरोसा रखो". एक कमेंट में लिखा था, "किंग वापस आ गया है....तबाही मचने वाली है.. तूफान आने वाला है".

Shah Rukh Khan Film Festival: Shah Rukh Khan की विरासत को सम्मान देगा फिल्म फेस्टिवल

लीक हुई पोस्टर में कितनी हैं सच्चाई?

शाहरुख खान की फिल्म किंग से जुड़ी एक इमेज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। हालांकि, फैंस के मन में सवाल है. क्या ये पोस्टर असली है या फैन-मेड? जब एक यूज़र ने AI चैटबॉट ग्रोक से पूछा, तो उसने बताया कि यह AI जनरेटेड कॉन्सेप्ट आर्ट लगती है। ग्रोक ने कहा कि तस्वीर में ड्रामैटिक लाइटिंग और सिलुएट्स जैसे एलिमेंट्स हैं, जो आमतौर पर फैन-मेड AI आर्ट में देखे जाते हैं। फिलहाल मेकर्स की ओर से कोई भी ऑफिशियल पोस्टर रिलीज नहीं  किया गया है".

साल 2027 में रिलीज होगी किंग' (Shah Rukh Khan 'King' Release to 2027)

king latest update

साल 2027 में रिलीज होने वाली 'किंग' में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं, जो एक दुर्जेय हत्यारे की भूमिका में हैं, जो आपराधिक अंडरवर्ल्ड में गहराई से जुड़ा हुआ है. फिल्म किंग में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, सुहाना खान, रानी मुखर्जी, अरशद वारसी और अभय वर्मा जैसे कई सितारे शामिल हैं. सुहाना को शाहरुख की छात्रा के (Shah Rukh Khan King Release to 2027) रूप में देखा जाएगा, जो घातक मिशनों के लिए प्रशिक्षण ले रही है. कथित तौर पर, शाहरुख और सुहाना दोनों ने फिल्म के लिए गहन फिजिकल ट्रेनिंग ली है. अनिल कपूर फिल्म में शाहरुख खान के हैंडलर और मेंटर की भूमिका निभाने के लिए आए हैं.

Tags : Shah Rukh Khan new film | shah rukh khan news | shah rukh khan news in hindi | shah rukh khan news today hindi | Shah Rukh Khan and Suhana Khan film king

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय ने ‘रामायण’ की फीस डोनेट करने का किया खुलासा

9 years of Ae Dil Hai Mushkil: करण जौहर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' के 9 साल पूरे होने का मनाया जश्न

Advertisment
Latest Stories