/mayapuri/media/media_files/2025/05/21/ADXGxSii5vnPW8NoozGM.jpg)
Shah Rukh Khan's King: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) फिल्म पठान के बाद एक्शन से भरपूर एंटरटेनर 'किंग' (King) में फिर से साथ आ रहे हैं. यह फिल्म सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. आए दिन फिल्म को लेकर कोई न कोई अपडेट आते रहते हैं. जहां कई होनहार नामों के साथ स्टार-कास्ट बड़ी होती जा रही है, वहीं सिद्धार्थ आनंद ने फ़िल्म की शूटिंग की स्थिति का सुझाव देते हुए एक रहस्यमयी पोस्ट (Siddharth Anand Shares Cryptic Message) करके फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है.
इस दिन से शुरु होगी फिल्म किंग की शूटिंग
Tomorrow. 🧿
— Siddharth Anand (@justSidAnand) May 20, 2025
आपको बता दें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक्शन ड्रामा 'किंग' को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'कल'. इस ट्वीट को देखने के बाद फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि निर्देशक 21 मई से फिल्म 'किंग' शुरू करने वाले हैं. यह पोस्ट इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. कई फैंस का यह भी मानना है कि सुहाना खान (Suhana Khan) अपने जन्मदिन से पहले महबूब स्टूडियो में शूटिंग करेंगी, जो 22 मई 2025 को है.
फैंस हुए एक्साइटेड
दूसरी ओर, सिद्धार्थ आनंद की रहस्यमयी पोस्ट ने कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर हलचल मचा दी, जिससे प्रशंसक उत्साहित हो गए और उन्होंने फिल्म की शूटिंग के बारे में पूछताछ की. एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा, "#KING??? सच में सर??? कुछ तो बोलो???," एक अन्य फैन ने भी उत्साह से पूछा, "क्या ऐसा है? हमारी सबसे बड़ी, सबसे खास फिल्म, जिसका हमने हमेशा सपना देखा है.. आखिरकार कल से शुरू हो रही है?" जबकि तीसरे फैंस ने भी पूछा, "खान साहब कल सेट पर आ रहे हैं?"
फिल्म में नजर आएंगे कई स्टार्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म किंग में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, सुहाना खान, अरशद वारसी और अभय वर्मा जैसे कई सितारे शामिल हैं. बता दें किंग में दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी, जबकि रानी मुखर्जी कथित तौर पर सुहाना की मां की भूमिका निभाएंगी। अभिषेक बच्चन के भी इस फ़िल्म में खलनायक की भूमिका निभाने की अफवाह है. सुजॉय घोष के किंग से बाहर होने के बाद सिद्धार्थ आनंद ने इस प्रोजेक्ट को संभाला था. इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर किंग का निर्माण शाहरुख अपने बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद के प्रोडक्शन हाउस मार्फ्लिक्स के साथ कर रहे हैं. किंग का म्यूजिक सचिन-जिगर ने तैयार किया है, जबकि अनिरुद्ध बैकग्राउंड स्कोर के लिए भी साथ हैं. किंग के अक्टूबर से दिसंबर 2026 के बीच बड़े पर्दे पर आने की संभावना है.
Tags : Shah Rukh Khan new film | Shah Rukh Khan new project | shah rukh khan news | shah rukh khan new movie | shah rukh khan news in hindi | shah rukh khan news today hindi | Shah Rukh Khan and Suhana Khan film king | shahrukh khan siddharth anand film | Siddharth Anand With Wife
Read More