Advertisment

Cannes 2025: कान्स रेड कार्पेट पर उतरीं Sharmila Tagore और Simi Garewal, रॉयल अंदाज ने जीता फैंस का दिल

ताजा खबर: Cannes 2025: Sharmila Tagore और Simi Garewal ने कान्स में शिरकत की. जहां वे सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Sharmila Tagore and Simi Garewal cannes
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) इस बार खासा चर्चा में है. जहां कई मशहूर सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. सोमवार, 19 मई 2025 को दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और सिमी गरेवाल (Simi Garewal) ने फेस्टिवल में शिरकत की, जहां वे सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि' (Aranyer Din Ratri) की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं. दोनों एक्ट्रेसेज की उपस्थिति ने फेस्टिवल में एक अलग ही रोमांच भर दिया. 

शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Sharmila Tagore and Simi Garewal

आपको बता दें शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल की अदाओं ने एक बार फिर से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.  शर्मिला टैगोर ने कान्स के लिए हरे रंग की साड़ी चुनी थी. साड़ी में वह रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती बिखेरती नजर आईं. कान्स में पहली बार शामिल हुईं सिमी ग्रेवाल खूबसूरत आइवरी ड्रेस में नजर आईं. इस दौरान वह हमेशा की तरह सफेद रंग के गाउन में दिखीं.

Sharmila Tagore and Simi Garewal

Sharmila Tagore and Simi Garewal

1970 में रिलीज हुई थी फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि'

Aranyer Din Ratri

'अरण्येर दिन रात्रि' 1970 में बनी सत्यजीत रे की बंगाली भाषा की एडवेंचर ड्रामा फ़िल्म है, जो सुनील गंगोपाध्याय के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. इसमें कार्निवल की साहित्यिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस फिल्म को 20वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में बेस्ट फिल्म के लिए गोल्डन बियर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.

सबा अली खान पटौदी ने शेयर की फोटोज

वहीं शर्मिला टैगोर की बेटी सबा अली खान पटौदी ने रेड कार्पेट से ठीक पहले अपने पलों की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखापार्टी शुरू हो गई....! रेड कार्पेट से कुछ क्षण पहले का दृश्य. अराजकता के बीच शांति थी. बिजी लेकिन खुश.उन्माद और शानदार और आत्म-चेतना. मिश्रित भावनाएं बह रही थीं, फिर भी यहां नया तलाशने का मौका है. हमेशा नए सिरे से शुरुआत करें. खुद पर विश्वास करें और अवसरों का पूरा लाभ उठाएँ. वे आज ही हैं. भविष्य अभी नहीं आया है. इसका भरपूर आनंद लें.

24 मई तक चलेगा कान्स फिल्म फेस्टिवल (The festival will run till May 24)

Cannes Film Festival 2025
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई को हुई थी. पिछले छह दिनों में उर्वशी रौतेला और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई भारतीय सितारों ने रेड कार्पेट पर वॉक किया और अपनी खूबसूरती बिखेरी. यह साल ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर जैसे कई लोगों के लिए खास है, क्योंकि वे कान्स में डेब्यू करेंगे. फिल्म फेस्टिवल का समापन 24 मई को होगा.

Tags : sharmila tagore controversy | Sharmila tagore films | sharmila tagore interview | Sharmila Tagore news | simi garewal latest news | Simi Garewal show | simi garewal tweet | 76th Cannes Film Festival 

Read More

Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ा विवाद, प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म को लेकर Paresh Rawal पर दायर किया 25 करोड़ का मुकदमा

Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ा विवाद, प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म को लेकर Paresh Rawal पर दायर किया 25 करोड़ का मुकदमा

War 2 Teaser: 'मेरी नजर कबसे तुझपे है कबीर, तू था अब नहीं', Jr NTR के बर्थडे पर 'वॉर 2' का धमाकेदार टीजर आउट, ऋतिक रोशन से भिड़ते दिखे एक्टर

Kapkapiii: Tusshar Kapoor ने खोला राज, बचपन में कर चुके हैं ओइजा बोर्ड का इस्तेमाल, बोले-'मैं केवल उस बिंदु तक जिज्ञासु हूं जहां...'

Rahul Vaidya ने ठुकराया Turkey में परफॉर्म करने के लिए 50 लाख रुपये का ऑफर, बोले- "जो कोई भी मेरे देश के खिलाफ है वह..."

Advertisment
Latest Stories