/mayapuri/media/media_files/2025/04/22/7IGBFH9XdhzSdcuRyGsg.jpg)
Shahid Kapoor Web Series Farzi 2 Latest Update: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor ) ने वेब सीरीज 'फर्जी' (Farzi) से ओटीटी पर डेब्यू किया था. इस सीरीज को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. वहीं फैंस इस सीरीज के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब शाहिद कपूर की अपकमिंग वेब सीरीज 'फर्जी 2' (Farzi 2) की शूटिंग को लेकर लेटेस्ट अपडेट (Farzi 2 Latest Update) सामने आ रही हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं सीरीज की शूटिंग कब शुरु होगी.
दिसंबर में 'फर्जी 2' की शूटिंग शुरु करेंगे शाहिद कपूर
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "राज और डीके फिलहाल रक्त ब्रह्मांड में बिजी हैं. शो खत्म होने के बाद, वे फर्जी 2 के प्री-प्रोडक्शन में जुट जाएंगे. शो के 2026 की दूसरी छमाही में ओटीटी पर आने की उम्मीद है. उससे पहले, शाहिद कथित तौर पर रश्मिका मंदाना और कृति सेनन के साथ दिनेश विजन की कॉकटेल 2 की शूटिंग पूरी करेंगे, जो सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की कॉकटेल (2012) का सीक्वल है."
फर्जी 2 को लेकर राशि खन्ना ने कही थी ये बात
वहीं मार्च में राशि खन्ना ने सीरीज फर्जी 2 को लेकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि, "सीक्वल जरूर बनेगा. राज-डीके अभी भी लेखन के चरण में हैं. यही उन्होंने मुझे बताया था. लेकिन वे इस सवाल का जवाब देने के लिए सही शख्स हैं. शाहिद भी मेरी तरह ही अनभिज्ञ हैं. हमें नहीं पता कि क्या हो रहा है. हम बस उनके कॉल का इंतजार कर रहे हैं कि वे स्क्रिप्ट के साथ तैयार हैं और हम शूटिंग शुरू कर सकते हैं. मैं फर्जी 2 शुरू करने के लिए वाकई बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ. उम्मीद है कि हम इस साल कभी भी इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे. देखते हैं क्या होता है".
साल 2023 में रिलीज हुई थी सीरीज 'फर्जी'
फर्जी एक भारतीय हिंदी भाषा की ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर टेलीविजन सीरीज है, जिसका निर्माण, निर्माण और निर्देशन राज और डीके ने किया है, जिन्होंने सीता मेनन और सुमन कुमार के साथ मिलकर इस सीरीज़ को लिखा भी है. इसमें शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन, राशि खन्ना और भुवन अरोड़ा मुख्य भूमिका में हैं. फर्जी एक निराश कलाकार की कहानी बताती है जो नकली पैसे बनाने का फैसला करता है.आठ एपिसोड की यह सीरीज 10 फरवरी 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की गई थी. फर्जी को सकारात्मक समीक्षा मिली थी.
'अर्जुन उस्तारा' की शूटिंग में बिजी हैं शाहिद कपूर
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर फिलहाल विशाल भारद्वाज की अर्जुन उस्तारा की शूटिंग कर रहे हैं. यह 90 के दशक के अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर आधारित है. 'अर्जुन उस्तारा' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.पिछले साल फिल्म की घोषणा करते हुए विशाल ने लिखा था, 'मैं एक बार फिर बेहतरीन निर्माता और प्यारे दोस्त साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं. शाहिद और तृप्ति का फिल्म में शामिल होना खुशी की बात है.' फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' में शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी भी होंगी और यह पहली बार होगा जब ये दोनों कलाकार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे.
Tags : shahid kapoor news | shahid kapoor news in hindi | shahid kapoor farzi | farzi2 release date | farzi season2 | Farzi teaser Prime Video | Farzi teaser | Shahid Kapoor Farzi | shahid kapoor series farzi | Superhit OTT show Farzi | film Farzi | Raj and DK Farzi | farzi trailer farzi | farzi2