/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/shahrukh-khan-2025-10-30-17-24-21.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हमेशा से अपने फैंस के साथ एक खास रिश्ता रखते हैं. अपने बर्थडे से ठीक पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स (X)’ पर ‘#AskSRK’ सेशन किया, जिसमें दुनियाभर के फैंस ने उनसे सवाल पूछे और किंग खान ने हमेशा की तरह अपने चुलबुले और मजाकिया अंदाज में जवाब दिए.
Read More :ज़ुबीन गर्ग की विदाई पर थम गया असम — थिएटरों में चलेगी सिर्फ उनकी फिल्म?
‘किंग’ फिल्म को लेकर फैन का सवाल और शाहरुख का जवाब
Nahi nahi…astrologer se toh @justSidAnand meri dates maangta rehta hai!!! https://t.co/Aao7TH3E5i
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
फैंस के बीच शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘किंग (King)’ को लेकर जबरदस्त उत्सुकता है. इस फिल्म में वह अपने बेटे आर्यन खान के निर्देशन में नजर आने वाले हैं.सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा —“सर, किंग का अपडेट आप दोगे या फिर हमें ज्योतिषी को बुलाना पड़ेगा?”शाहरुख ने अपने अंदाज में जवाब दिया —“नहीं नहीं... ज्योतिषी से तो सिद्धार्थ आनंद मेरी डेट्स मांगता रहता है!” 😄इस जवाब पर सोशल मीडिया पर हंसी का माहौल बन गया और फैंस ने लिखा कि “केवल शाहरुख ही ऐसा जवाब दे सकते हैं.”बता दें कि ‘किंग’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा. यह फिल्म आर्यन खान के निर्देशन की डेब्यू प्रोजेक्ट भी बताई जा रही है.
आर्यन खान के साथ काम करने पर बोले शाहरुख खान
If he can afford me!!! And my tantrums https://t.co/cNlBFPz4Vk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा —“सर, क्या हम आपको आर्यन खान द्वारा निर्देशित किसी पूरी फिल्म में देखेंगे?”इस पर शाहरुख ने मुस्कुराते हुए कहा —“अगर वो मेरे नखरे झेल सकता है तो जरूर.” 😜इस जवाब से फैंस खूब खुश हुए और कमेंट सेक्शन में दिल और हंसी वाले इमोजी की बाढ़ आ गई.कई लोगों ने लिखा कि “बाप-बेटे की जोड़ी स्क्रीन पर दिखेगी तो मजा आ जाएगा.”
Read More: अस्पताल में भर्ती हुईं शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी?
‘मन्नत’ पर पूछे गए सवाल का भी दिया शानदार जवाब
Mannat mein toh mere paas bhi room nahi hai aaj kal….Bhaade pe reh raha hoon!!! https://t.co/WgU3pUepGt
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
शाहरुख के घर ‘मन्नत’ को लेकर भी फैंस काफी क्रेजी हैं.एक यूजर ने पूछा —“सर, मन्नत की बालकनी से फैंस को हाथ हिलाते हुए कैसा महसूस होता है?”किंग खान ने जवाब दिया —“ऐसा लगता है जैसे दुनिया का सबसे बड़ा प्यार एक जगह इकट्ठा हो गया हो.” ❤️उन्होंने आगे कहा कि “फैंस का प्यार ही मेरी असली दौलत है, और जन्मदिन पर जब वो मन्नत के बाहर आते हैं, तो मैं खुद को दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान मानता हूं.”
सलमान, यश और अनिल कपूर पर भी बोले शाहरुख
Sir, if you were a Chartered Accountant, what would your signature pose be while balancing the balance sheet?#AskSRK
— CA Siddharth Jain (@siddharthj0467) October 30, 2025
सेशन के दौरान शाहरुख खान ने अपने दोस्तों और को-स्टार्स का भी जिक्र किया.जब एक फैन ने पूछा कि “सर, यश (KGF फेम) के साथ कोई प्रोजेक्ट आएगा क्या?”तो उन्होंने मजाक में जवाब दिया —“वो रॉकी भाई है... मैं अभी सिर्फ किंग मोड में हूं!” 😎वहीं एक यूजर ने पूछा कि “आप और सलमान खान साथ में कब दिखेंगे?”शाहरुख ने कहा —“सलमान और मैं जब भी साथ आते हैं, थिएटर हिलता नहीं, उड़ जाता है.”उनका यह जवाब ट्विटर पर सबसे ज़्यादा रीट्वीट हुआ.
Read More: फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ पर विवाद: ताजमहल को मंदिर बताने के दावे पर याचिका दायर
FAQ
शाहरुख खान ने ‘Ask SRK’ सेशन कब किया?
अपने जन्मदिन (2 नवंबर) से कुछ दिन पहले, एक्स (Twitter) पर.
‘Ask SRK’ क्या होता है?
फैंस शाहरुख से ट्विटर पर सवाल पूछते हैं और वे रियल टाइम में जवाब देते हैं.
‘मन्नत’ पर शाहरुख ने क्या कहा?
“मन्नत में तो मेरे पास भी कमरा नहीं... भाड़े पर रह रहा हूं!”
फिल्म ‘किंग’ को लेकर फैंस का सवाल क्या था?
“सर, किंग का अपडेट आप देंगे या ज्योतिषी को बुलाएं?”
शाहरुख ने क्या जवाब दिया?
“नहीं नहीं, ज्योतिषी से तो सिद्धार्थ आनंद मेरी डेट्स मांगता रहता है.”
Read More: ‘बाहुबली: द एपिक’ – फिर गूंजा वो सवाल, “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?”
Shahrukh Khan | shahrukh khan news | shahrukh khan movie | Aryan Khan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)