/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/the-taj-story-movie-2025-10-30-13-32-36.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल की आने वाली फिल्म ‘The Taj Story’ रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर गई है.फिल्म पर आरोप है कि यह ताजमहल की ऐतिहासिक सच्चाई को तोड़-मरोड़कर पेश करती है और एक विवादित थ्योरी को बढ़ावा देती है कि ताजमहल दरअसल एक हिंदू मंदिर था. इसी विवाद के चलते दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दाखिल की गई है.
Read More: ‘बाहुबली: द एपिक’ – फिर गूंजा वो सवाल, “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?”
क्या है पूरा मामला?
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/styles/medium_crop_simple/public/2025-10/mixcollage-29-oct-2025-11-35-am-111-343183.jpg?VersionId=Ug0pv8Vj6pfn5NLkX8TPXkI6u2W41xVT&size=750:*)
एडवोकेट शकील अब्बास नामक याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने और उसका CBFC (सेंसर बोर्ड) सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग की है.याचिका में कहा गया है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है, जो समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ सकता है.याचिकाकर्ता का आरोप है कि ‘The Taj Story’ उस “फ्रिंज थ्योरी” को दोहराती है,जिसमें कहा गया है कि ताजमहल मूल रूप से एक हिंदू मंदिर “तेजोमहालय” था.यह दावा पहले भी कई बार राजनीतिक और सांस्कृतिक बहस का विषय बन चुका है,लेकिन इतिहासकारों और पुरातत्वविदों ने इसे हमेशा “बेबुनियाद” और “अवैज्ञानिक” बताया है.
हाईकोर्ट का रुख
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/09/BeFunky-collage_______-2025-09-a3bcbc11056380a7486f399de415c7ed-937355.jpg)
दिल्ली हाईकोर्ट की बेंच ने इस याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया.न्यायालय ने कहा कि इसमें “तत्काल सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं” है,और फिलहाल इसे जल्द लिस्ट करने की जरूरत नहीं है.इसका मतलब यह हुआ कि फिल्म की रिलीज़ फिलहाल तय तारीख पर ही होगी — यानी 31 अक्टूबर 2025,जो सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के दिन पड़ रही है.
Read More : कभी बॉलीवुड का हैंडसम हंक, आज गुमनामी में — ये है शाइनी आहूजा की सच्ची कहानी!
याचिकाकर्ता के आरोप
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/09/25/article/image/The-Taj-Story-1758792242148-126462.webp)
शकील अब्बास ने अपनी याचिका में कहा है कि:
फिल्म तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करती है और इतिहास को राजनीतिक एजेंडा के तहत दिखाने की कोशिश करती है.
इसमें कुछ ऐसे दृश्य और संवाद हैं जो साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ा सकते हैं.
फिल्म में ऐसे बयानों को दोहराया गया है, जो अतीत में राजनीतिक दलों और हिंदुत्व संगठनों द्वारा दिए गए हैं.
इस प्रकार की प्रस्तुति से समाज में भ्रम और वैमनस्य फैलने की आशंका है.
ताजमहल की ऐतिहासिक सच्चाई पर बहस
/mayapuri/media/post_attachments/poster/337833008/s718/the-taj-story-640780.jpg)
ताजमहल को लेकर यह दावा नया नहीं है.बीते कई दशकों से कुछ दक्षिणपंथी समूह यह कहते आए हैं कियह स्मारक पहले एक शिव मंदिर था, जिसका नाम “तेजोमहालय” थाहालांकि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) और मुख्य इतिहासकारों ने इस दावे को हमेशा खारिज किया है.ताजमहल को मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था —यह बात ऐतिहासिक और पुरातात्विक प्रमाणों से सिद्ध है.
Read More: टीवी के हैंडसम हीरो की कहानी, जिसने मेहनत से बनाई अपनी पहचान
ट्रेलर और रिलीज़ डेट
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/10/30/parasha-raval_5649407f5644a73f6beabb5207cc23ba-978227.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हुआ था,जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी विवाद और आलोचना हुई.अब फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
FAQ
‘The Taj Story’ क्या है?
परेश रावल अभिनीत फिल्म जो ताजमहल की उत्पत्ति पर आधारित है.
फिल्म पर विवाद क्यों है?
क्योंकि इसमें ताजमहल को एक हिंदू मंदिर के रूप में दिखाने का दावा किया गया है.
याचिका कहां दाखिल हुई है?
दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है.
याचिका किसने दायर की है?
एडवोकेट शकील अब्बास ने.
फिल्म की रिलीज़ डेट क्या है?
31 अक्टूबर 2025.
Read More: अभिषेक बच्चन ने ट्रोल को दिया करारा जवाब — बोले, “मेहनत से मिला है अवॉर्ड, खरीदा नहीं!”
the taj story official trailer | The Taj Story poster | paresh rawal movies |The Taj Story, Paresh Rawal, Taj Mahal controversy, Delhi High Court PIL, The Taj Story petition, Shakeel Abbas advocate, Taj Mahal Hindu temple theory, CBFC certification, Bollywood controversy, historical distortion in films, communal harmony, Hindutva narrative, Mughal history, Indian cinema debates, The Taj Story release date
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)