Advertisment

Shahrukh Khan National Award:SRK को 'Jawan' के लिए मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, फैंस बोले 'Swades' और 'Chak De India' को क्यों किया नजरअंदाज?

ताजा खबर: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने आखिरकार 33 साल के लंबे फिल्मी करियर के बाद पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (नेशनल अवॉर्ड) अपने नाम कर लिया है.

New Update
Shahrukh Khan National Award
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने आखिरकार 33 साल के लंबे फिल्मी करियर के बाद पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (नेशनल अवॉर्ड) अपने नाम कर लिया है. 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उन्हें 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला. यह खबर उनके करोड़ों प्रशंसकों के लिए खुशी का मौका बनी, लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक नई बहस भी छिड़ गई – क्या ‘जवान’ उनकी सबसे उम्दा फिल्म है? और क्या ‘स्वदेस’, ‘चक दे इंडिया’, ‘देवदास’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी बेहतरीन फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड से वंचित करना सही था?

'स्वदेस' की अनदेखी पर नाराज फैंस

2004 में आई फिल्म ‘स्वदेस’ को शाहरुख के करियर की सबसे भावुक और अर्थपूर्ण फिल्मों में गिना जाता है. एक एनआरआई वैज्ञानिक की भूमिका निभाते हुए उन्होंने भारत की जमीनी सच्चाइयों से जुड़ने और समाज के लिए कुछ करने का जो संदेश दिया, वो आज भी प्रेरणादायक है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि 'स्वदेस' को अनदेखा करना एक बड़ी चूक थी. एक यूजर ने लिखा, “जिस सिस्टम ने स्वदेस को नजरअंदाज किया लेकिन जवान को सम्मानित किया, उसे आत्ममंथन की जरूरत है.”

'जवान' बनाम शाहरुख की क्लासिक फिल्में

‘जवान’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है जिसमें शाहरुख डबल रोल में नजर आए. यह फिल्म मनोरंजन और सामाजिक संदेश दोनों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करती है. हालांकि, कई लोगों का मानना है कि यह फिल्म शाहरुख की अभिनय प्रतिभा का वो आयाम नहीं दिखाती, जो ‘चक दे इंडिया’, ‘देवदास’ या ‘माई नेम इज खान’ जैसी फिल्मों में सामने आया था.एक यूजर ने कमेंट किया, “SRK को ‘स्वदेस’ के लिए मिलना चाहिए था नेशनल अवॉर्ड. ‘जवान’ सिर्फ एक स्टारडम से भरपूर फिल्म है.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत समय से इंतजार था, लेकिन आखिरकार हो ही गया! यकीन नहीं होता कि उन्हें अब तक 'माई नेम इज खान', 'चक दे इंडिया' या 'स्वदेस' के लिए कभी नहीं मिला.”

शाहरुख खान का फिल्मी सफर

Shah Rukh Khan

1992 में ‘दीवाना’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने तीन दशक में कई आइकॉनिक भूमिकाएं निभाईं. ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कल हो ना हो’, ‘डियर जिंदगी’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाईं और दर्शकों से भरपूर प्यार पाया. उनके फैंस और फिल्म समीक्षकों की यह राय रही है कि कई फिल्मों में उनके अभिनय को राष्ट्रीय सम्मान मिलना चाहिए था.

actor shahrukh khan news | shahrukh khan movies | Shahrukh Khan Movies List | chak de india

Read More

Jannat Zubair Photo:जन्नत जुबैर की लेटेस्ट तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल, समंदर किनारे दिखा बेहद खूबसूरत अंदाज़

71st National Film Awards: Shahrukh Khan को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, जानिए किसे मिला कौन सा सम्मान

rohit shetty cameo in Son Of Sardaar 2:'सन ऑफ सरदार 2' में रोहित शेट्टी का सरप्राइज कैमियो, 'गोलमाल 5' का दिया संकेत

Aamir Khan Film: 25 साल बाद 'लगान' वाले गांव में लौटे आमिर खान, जाने क्या है वजह

Advertisment
Latest Stories