शाहरुख से लेकर दीपिका पादुकोण तक इन स्टार्स को हैं महंगी घड़ियों का शौक

ताजा खबर: बॉलीवुड के पॉपुलर सुपरस्टार्स अक्सर अपनी महंगी घड़ियां पहने नजर आते हैं. ऐसे में चलिए जानते है कि कौन से सुपरस्टार्स को महंगी घड़ियां पहनने का शौक हैं.

New Update
Shahrukh khan to Deepika Padukone
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड के पॉपुलर सुपरस्टार्स अपने स्टाइल और लाइफस्टाइल को दिखाने से कभी नहीं कतराते. स्टार्स अपनी पर्सनालिटी का पूरा ख्याल रखते हैं. किसी स्टार्स को कपड़ों का शौक होता हैं तो कोई महंगी घड़ियों के शौकीन होते हैं. अक्सर वह अपनी महंगी घड़ियां पहने नजर आते हैं. ऐसे में चलिए जानते है कि कौन से सुपरस्टार्स को महंगी घड़ियां पहनने का शौक हैं.

शाहरुख खान 

क्या शाहरुख खान ने YRF में शुरू की 'पठान'?

शाहरुख खान को हमेशा से महंगी घड़ियों के काफी शौकिन हैं. एक्टर के पास रोलेक्स की तीन महंगी अल्ट्रा प्रीमियम घड़ियां हैं. उनकी दो घड़ियां रोलेक्स डेटोना 116520 हैं. इन घड़ियों की कीमत 8.51 लाख रुपये है. शाहरुख के पास तीसरी महंगी घड़ी रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना है, जिसकी कीमत 10.69 लाख रुपये है.

सैफ अली खान

Nawaabzaadein' Saif Ali Khan on life, literature and love

सैफ अली खान के पास ढेरों घड़ियां हैं, जिनमें लैंगे एंड सोहने लैंगे और ग्रांडे लैंगे 1 ल्यूमिनस व्हाइट गोल्ड घड़ियां शामिल हैं. लैंगे एंड सोहने लैंगे घड़ी की कीमत करीब 24.93 लाख रुपये और ग्रांडे लैंगे 1 ल्यूमिनस की कीमत 14.40 लाख रुपये है.

रणबीर कपूर

Ranbir Kapoor joins TAG Heuer as a brand ambassador रणबीर कपूर के पास तीन महंगी घड़ियां हैं, पहली घड़ी Audemars Piguet Roya है, इसकी कीमत 14 लाख रुपये बताई जाती है. दूसरी घड़ी का नाम Ressence Type 1 है, जिसकी कीमत 14.18 लाख रुपये है. उनके पास Richard Mille RM 028 Automatic Rose Gold Diver भी है, जिसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये है.

राम चरण

Ram Charan: 3 करोड़ रुए की घड़ी पहनते राम चरण, लग्जरी कारों से कहीं ज्यादा  महंगी हैं RRR स्टार की 8 घड़ियां - ram charan watch collection here are 7  most insanely

साउथ के सुपरस्टार राम चरण की महंगी घड़ियों के कलेक्शन में RM 61-01 योहान ब्लेक उनकी सबसे महंगी घड़ी हो सकती है. आपको बता दें कि इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है.

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह की महंगी चीज़ें | 3 करोड़ रुपये की एस्टन मार्टिन रैपिड से लेकर 3  लाख रुपये के गुच्ची कोट तक: रणवीर सिंह के पास मौजूद बेहद महंगी ...

रणवीर सिंह के पास फ्रैंक मुलर V45 वैनगार्ड याचिंग रोज गोल्ड और डायमंड घड़ी है. इस घड़ी की कीमत 40 लाख रुपये है.

दीपिका पादुकोण 

Deepika Padukone - The New Face of Chopard's Happy Diamonds

दीपिका पादुकोण को भी महंगी घड़ियों को काफी शौक हैं. एक्ट्रेस की पसंदीदा घड़ी ब्रांड टिसॉट है. दीपिका के पास टिसॉट घड़ियों का कलेक्शन है. वह अक्सर टिसॉट की क्लासिक प्रिंस डायमंड रोज गोल्ड वॉच पहने नजर आती हैं. आपको बता दें कि दीपिका की इस घड़ी की कीमत 8 लाख रुपये है.

आमिर खान

लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर एंट्री करेंगे Aamir Khan, इस डायरेक्टर से  मिलाया हाथ । Aamir Khan come back to the big screen after a long break,  shakes hands with

आमिर खान के पास वैचेरॉन कॉन्स्टेंटिन ओवरसीज वर्ल्ड टाइम नाम की एक खास घड़ी है, जो सिल्वर और ब्लू रंग की है. इस घड़ी की खासियत यह है कि यह 37 अलग-अलग टाइम जोन दिखाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 27.80 लाख रुपये है.

अभिषेक बच्चन

 अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया कि वह उभयहस्त हैं, 'घूमर' में बाएं हाथ के  स्पिनर की भूमिका निभाने के लिए रोहन गावस्कर से टिप्स लिए | हिंदी मूवी ...अभिषेक बच्चन के पास महंगी घड़ियों का भी अच्छा खासा कलेक्शन है. जिसका नाम है सीमास्टर 300 ओमेगा मास्टर. आपको बता दें कि इस घड़ी की कीमत 7.5 लाख रुपये है.

प्रियंका चोपड़ा 

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हमेशा अपने लुक में घड़ी को शामिल करती हैं. उनकी पसंदीदा घड़ी की बात करें तो वह 32 लाख रुपये की बुलगारी दिवा की ड्रीम घड़ी है, जिसे एक्ट्रेस अक्सर पहनना पसंद करती हैं.

अनुष्का शर्मा 

अनुष्का शर्मा फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी में भी स्टाइल को बरकरार रखना बखूबी जानती हैं. अनुष्का को घड़ियों का बहुत शौक है. अनुष्का की पसंदीदा घड़ी 'ऑडेमर्स पिगेट रॉयल ओक' है, जिसकी कीमत 38 लाख रुपये है. 

Read More:

पंजाब के ग्रामीण इलाकों में होगी फिल्म De De Pyaar De 2 की शूटिंग

Vijay Varma ने संघर्ष के दिनों को किया याद, कहा-'यह बहुत बुरा समय था'

Kalki 2898 AD की निर्माता ने अरशद वारसी के बयान पर दिया रिएक्शन

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी

Latest Stories