शाहरुख से लेकर दीपिका पादुकोण तक इन स्टार्स को हैं महंगी घड़ियों का शौक ताजा खबर: बॉलीवुड के पॉपुलर सुपरस्टार्स अक्सर अपनी महंगी घड़ियां पहने नजर आते हैं. ऐसे में चलिए जानते है कि कौन से सुपरस्टार्स को महंगी घड़ियां पहनने का शौक हैं. By Asna Zaidi 29 Aug 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर बॉलीवुड के पॉपुलर सुपरस्टार्स अपने स्टाइल और लाइफस्टाइल को दिखाने से कभी नहीं कतराते. स्टार्स अपनी पर्सनालिटी का पूरा ख्याल रखते हैं. किसी स्टार्स को कपड़ों का शौक होता हैं तो कोई महंगी घड़ियों के शौकीन होते हैं. अक्सर वह अपनी महंगी घड़ियां पहने नजर आते हैं. ऐसे में चलिए जानते है कि कौन से सुपरस्टार्स को महंगी घड़ियां पहनने का शौक हैं. शाहरुख खान शाहरुख खान को हमेशा से महंगी घड़ियों के काफी शौकिन हैं. एक्टर के पास रोलेक्स की तीन महंगी अल्ट्रा प्रीमियम घड़ियां हैं. उनकी दो घड़ियां रोलेक्स डेटोना 116520 हैं. इन घड़ियों की कीमत 8.51 लाख रुपये है. शाहरुख के पास तीसरी महंगी घड़ी रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना है, जिसकी कीमत 10.69 लाख रुपये है. सैफ अली खान सैफ अली खान के पास ढेरों घड़ियां हैं, जिनमें लैंगे एंड सोहने लैंगे और ग्रांडे लैंगे 1 ल्यूमिनस व्हाइट गोल्ड घड़ियां शामिल हैं. लैंगे एंड सोहने लैंगे घड़ी की कीमत करीब 24.93 लाख रुपये और ग्रांडे लैंगे 1 ल्यूमिनस की कीमत 14.40 लाख रुपये है. रणबीर कपूर रणबीर कपूर के पास तीन महंगी घड़ियां हैं, पहली घड़ी Audemars Piguet Roya है, इसकी कीमत 14 लाख रुपये बताई जाती है. दूसरी घड़ी का नाम Ressence Type 1 है, जिसकी कीमत 14.18 लाख रुपये है. उनके पास Richard Mille RM 028 Automatic Rose Gold Diver भी है, जिसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये है. राम चरण साउथ के सुपरस्टार राम चरण की महंगी घड़ियों के कलेक्शन में RM 61-01 योहान ब्लेक उनकी सबसे महंगी घड़ी हो सकती है. आपको बता दें कि इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है. रणवीर सिंह रणवीर सिंह के पास फ्रैंक मुलर V45 वैनगार्ड याचिंग रोज गोल्ड और डायमंड घड़ी है. इस घड़ी की कीमत 40 लाख रुपये है. दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण को भी महंगी घड़ियों को काफी शौक हैं. एक्ट्रेस की पसंदीदा घड़ी ब्रांड टिसॉट है. दीपिका के पास टिसॉट घड़ियों का कलेक्शन है. वह अक्सर टिसॉट की क्लासिक प्रिंस डायमंड रोज गोल्ड वॉच पहने नजर आती हैं. आपको बता दें कि दीपिका की इस घड़ी की कीमत 8 लाख रुपये है. आमिर खान आमिर खान के पास वैचेरॉन कॉन्स्टेंटिन ओवरसीज वर्ल्ड टाइम नाम की एक खास घड़ी है, जो सिल्वर और ब्लू रंग की है. इस घड़ी की खासियत यह है कि यह 37 अलग-अलग टाइम जोन दिखाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 27.80 लाख रुपये है. अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन के पास महंगी घड़ियों का भी अच्छा खासा कलेक्शन है. जिसका नाम है सीमास्टर 300 ओमेगा मास्टर. आपको बता दें कि इस घड़ी की कीमत 7.5 लाख रुपये है. प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हमेशा अपने लुक में घड़ी को शामिल करती हैं. उनकी पसंदीदा घड़ी की बात करें तो वह 32 लाख रुपये की बुलगारी दिवा की ड्रीम घड़ी है, जिसे एक्ट्रेस अक्सर पहनना पसंद करती हैं. अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी में भी स्टाइल को बरकरार रखना बखूबी जानती हैं. अनुष्का को घड़ियों का बहुत शौक है. अनुष्का की पसंदीदा घड़ी 'ऑडेमर्स पिगेट रॉयल ओक' है, जिसकी कीमत 38 लाख रुपये है. Read More: पंजाब के ग्रामीण इलाकों में होगी फिल्म De De Pyaar De 2 की शूटिंग Vijay Varma ने संघर्ष के दिनों को किया याद, कहा-'यह बहुत बुरा समय था' Kalki 2898 AD की निर्माता ने अरशद वारसी के बयान पर दिया रिएक्शन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी #shah rukh khan #Aamir Khan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article