/mayapuri/media/media_files/AprxsISTwCULdMrjUmE1.png)
ताजा खबर: राजकुमार राव की आने वाली फिल्म 'श्रीकांत' में ज्योतिका एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस इस समय अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा कर रही हैं. वहीं ज्योतिका और साउथ सुपरस्टार सूर्या की पहली मुलाकात तमिल फिल्म पूवेल्लम केट्टुप्पर (1999) के सेट पर हुई थी. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, आखिरकार कपल ने सितंबर 2006 में शादी की. इस बीच अब एक्ट्रेस ने सूर्या संग शादी करने को लेकर खुलासा किया हैं.
दोस्ती की वजह से हुई थी ज्योतिका की सूर्या संग शादी
/mayapuri/media/post_attachments/ca900b493c39a815f52c774dabbc603de4e55c47fcc1d7b7f182a2d7c2187231.jpg)
ज्योतिका ने एक इंटरव्यू के दौरान सूर्या संग शादी करने को लेकर कहा, "मेरे पति मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. इंडस्ट्री में मेरी पहली मुलाकात उनसे ही हुई थी और मैंने अपनी पहली फिल्म भी उनके साथ ही की थी. हम लंबे समय तक दोस्त बने रहे. चूंकि हम इतने लंबे समय तक साथ रहे और आगे भी रहेंगे, इसलिए मैं सोचती हूं कि यह हमारी दोस्ती की वजह से है".
श्रीकांत का हिस्सा बनने पर सूर्या ने किया था ज्योतिका को राजी
/mayapuri/media/post_attachments/fbb18519c9c6b0574799b47a9639164312a8e277ce1d625f120eb763c038d522.jpg?size=1200:675)
सूर्या ने ज्योतिका को श्रीकांत का हिस्सा बनने के लिए राजी करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फिल्म निर्देशक तुषार हीरानंदानी ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस को फिल्म साइन करने में कुछ हिचकिचाहट थी, लेकिन फिर उनके सुपरस्टार पति ने उन्हें फिल्म को 'मिस' न करने के लिए कहा. राजकुमार राव अभिनीत इस फिल्म के लिए तुरंत हां कहने से पीछे हटने वाली वजहों के बारे में बताते हुए ज्योतिका ने कहा, "यह मेरे लिए चौंकाने वाला था क्योंकि इसका मतलब था कि मैं 27 साल के लंबे अंतराल के बाद हिंदी फिल्मों में वापसी करूंगी. मुझे इस बात को समझने में थोड़ा समय लगा कि यह मेरे हिंदी फिल्म करियर की फिर से शुरुआत होगी. मैं सोचता रही कि क्या यह सही रीस्टार्ट होगा और क्या यह कामयाब होगा. इसलिए मैंने इस पर सोचने के लिए एक दिन लिया और उन 24 घंटों में, मुझे एहसास हुआ कि 'श्रीकांत' उन बेहतरीन स्क्रिप्ट में से एक है जो मैंने कुछ समय में पढ़ी हैं और यह मुझे बहुत पसंद आई".
10 मई को रिलीज होगी 'श्रीकांत'
/mayapuri/media/post_attachments/80490dc201f14024413f5bff02073af24f050fa02b14cb4220b2c442636272ce.webp)
राजकुमार राव और ज्योतिका की फिल्म 'श्रीकांत' का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है. इस फिल्म में राजकुमार राव और ज्योतिका के अलावा अलाया एफ और शरद केलकर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी. 10 मई को रिलीज़ होने वाली यह फ़िल्म दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन और विकलांगता के बावजूद उनकी सफलता की यात्रा पर आधारित होगी. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने किया है.
Jyotika | Surya
Read More:
सीता बनकर घर-घर बनाई पहचान, इस वजह से ठुकराई थी बड़ी फिल्म
आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे TMKOC के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह
Arshad Warsi राजस्थान में जल्द शुरू करेंगे जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग
आयुष शर्मा का जबरदस्त एक्शन दर्शकों का दिल जीतने में रहा नाकामयाब
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)