Advertisment

Katrina Kaif-Vicky Kaushal: विक्की-कैटरीना के बेटे के जन्म पर पिता Sham Kaushal ने मनाया जश्न

ताजा खबर: Katrina Kaif-Vicky Kaushal: मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने दादा बनने की खुशी सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखकर ईश्वर का आभार जताया.

New Update
vick kaushal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) के घर बेटे के जन्म से खुशियों का माहौल है. इस प्यारे मौके पर फैंस, दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने कपल को जमकर बधाइयां दी हैं. अब अभिनेता के पिता और मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल (Sham Kaushal) ने दादा बनने की खुशी सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखकर ईश्वर का आभार जताया.
Advertisment

शाम कौशल ने दादा बनने की ख़ुशी की जाहिर (Sham Kaushal expressed his joy at becoming a grandfather)

आपको बता दें कि विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए नवजात बच्चे को "भगवान का आशीर्वाद" बताया. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "शुक्रिया रब दा...कल से भगवान का मेरे परिवार पर इतना मेहरबान रहने के लिए जितना भी शुक्र कर रहा हूं, उनकी ब्लेसिंग्स के सामने कम पड़ रहा है. भगवान बहुत दयालु हैं और हमेशा से रहे हैं. भगवान की मेहरबानी ऐसे ही मेरे बच्चों पर और सबसे छोटे कौशल पर बनी रहे। हम सब बहुत खुश हैं और बहुत ब्लेस्ड हैं". उन्होंने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा, "दादा बनकर बहुत-बहुत खुश हूं. भगवान सबका भला करे. रब राखा".

फैंस ने दी बधाई

sham kaushalशाम कौशल की पोस्ट पर फैंस ने भी उनकी पोस्ट पर बधाई भरे मैसेज की बाढ़ ला दी. उनमें से एक ने कमेंट किया, "हम भी उतने ही खुश हैं अंकल! सुपर ब्लेस्ड बेबी, बेस्ट दादाजी को बहुत सारा प्यार! और सबसे अमेजिंग दादी, चाचा और मामा पापा को भी। भगवान उसे आशीर्वाद दे". दूसरे ने लिखा, "परिवार को बधाई, और इस दुनिया में छोटे बच्चे का स्वागत है".

सनी कौशल बने चाचा

sunny kaushal

वहीँ विक्की कौशल के भाई और एक्टर सनी कौशल अपनी एक्साइटमेंट को रोक नहीं पाए.उन्होंने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा, "मैं चाचा बन गया".

kaushal family

katrina  kaif family

कैटरीना कैफ, विक्की कौशल ने शेयर की थी खुशखबरी (Katrina Kaif and Vicky Kaushal welcome their first child)

आपको बता दे आज, 7 नवंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हमारा छोटा सा खुशी का बंडल आ गया है. यह एक बेबी बॉय है। 7 नवंबर". उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा, "धन्य हैं".  कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर, 2021 को सोशल मीडिया पर अपनी शादी (Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding) की तस्वीरें पोस्ट करके अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा की थी

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: विक्की कौशल के घर किस खुशी का मौका है?

उत्तर: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ माता-पिता बने हैं. उनके घर बेटे का जन्म हुआ है.

प्रश्न 2: विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने क्या प्रतिक्रिया दी?

उत्तर: शाम कौशल ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई और अपने पोते के जन्म पर भगवान का धन्यवाद किया.

प्रश्न 3: फैन्स की क्या प्रतिक्रिया रही?

उत्तर: फैन्स, दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री से विक्की और कैटरीना को खूब बधाइयाँ मिल रही हैं.

प्रश्न 4: क्या शाम कौशल ने अपने पोते की कोई तस्वीर साझा की है?

उत्तर: अब तक शाम कौशल ने कोई तस्वीर साझा नहीं की है, सिर्फ भावनात्मक पोस्ट डाली है.

Tags : Vicky Kaushal | Katrina Kaif | Katrina Kaif Baby News | katrina kaif baby bump sham kaushal | Sham Kaushal article

Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru संग रिश्ता किया ऑफिशियल?

Haq Box Office Collection Day 1: Emraan Hashmi- Yami Gautam की 'हक' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Advertisment
Latest Stories