/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/haq-collection-2025-11-08-10-48-33.jpg)
Haq Box Office Collection Day 1: इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और यामी गौतम (Yami Gautam) की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'हक' (Haq) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. यह मूवी 7 नवंबर को रिलीज हुई है. क्रिटिक्स से फिल्म को अच्छे रिव्यूज (Haq Review) मिले हैं. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर हक मूवी की शुरुआत धीमी रही. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म हक़ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस कितना कलेक्शन (Haq Box Office Collection) किया है.
हक ने किया इतना कलेक्शन (Haq Box Office Collection)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/haq-2025-11-03-14-47-31.jpg)
दरअसल, सैकनिल्क के अनुसार, हक ने पहले दिन लगभग 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Haq Box Office Collection) किया हैं. यह एक एवरेज ओपनिंग है, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन बढ़ेगा क्योंकि रिव्यू पॉजिटिव हैं और वर्ड ऑफ माउथ भी बहुत अच्छा है.
हक का बजट (Haq Budget)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/haq-movie-2025-10-29-16-31-26.jpg)
हक के मेकर्स ने अभी तक फिल्म का बजट ऑफिशियली रिवील नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म लगभग 45-50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. इसलिए, इसे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कलेक्शन करना होगा.
HAQ: शाह बानो की बेटी ने फिल्म 'हक' मेकर्स को भेजा कानूनी नोटिस
हक़ की कहानी
फिल्म में इमरान हाशमी ने मोहम्मद अहमद खान और यामी गौतम ने शाह बानो बेगम का लीड रोल निभाया है. फिल्म 'हक' शाह बानो बेगम और उनकी कानूनी लड़ाई से प्रेरित है. 1985 में, सुप्रीम कोर्ट ने उनके ऐतिहासिक केस में फैसला सुनाते हुए तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुज़ारा भत्ता पाने का अधिकार दिया था. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शाह बानो बेगम की बेटी द्वारा फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. फिल्म हक किस बारे में है? (What is the movie Haq about?)
उत्तर: हक एक सोशल ड्रामा फिल्म है जिसमें यामी गौतम और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं यह फिल्म महिलाओं के अधिकारों और न्याय की लड़ाई पर आधारित है.
प्रश्न 2. हक ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया? (How much did Haq collect at the box office on its opening day?)
उत्तर: हक ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग ₹7.2 करोड़ की कमाई की, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
प्रश्न 3. दर्शकों और समीक्षकों की क्या प्रतिक्रिया रही? (How was the audience response to Haq?)
प्रश्न 4. हक का निर्देशन किसने किया है? (Who directed Haq?)
Tags : HAQ Movie Review | HAQ Official Trailer
Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru संग रिश्ता किया ऑफिशियल?
Katrina Kaif And Vicky Kaushal: पापा बने विक्की कौशल, कैटरीना कैफ ने दिया बेटे को जन्म
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)