बॉलीवुड एक्ट्रेस शारवरी वाघ इन दिनों अपनी आने वाली वाईआरएफ जासूसी फिल्म अल्फा को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में शारवरी वाघ आलिया भट्ट के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म अल्फा को लेकर बात की. वहीं शारवरी वाघ ने शेयर किया कि वह YRF जासूसी यूनिवर्स में सबसे कम उम्र की जासूस बनकर बहुत खुश हैं.
कम उम्र में स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने पर शारवरी ने जाहिर की खुशी
दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शारवरी वाघ ने फिल्म अल्फा का हिस्सा बनने पर कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, मुझे इस तथ्य का एहसास तब तक नहीं हुआ जब तक कि मैं हाल ही में मुंज्या की 100 करोड़ की सफलता के लिए सक्सेस इंटरव्यू नहीं कर रही थी और मुझे इस बात की ओर इशारा किया गया! YRF जासूसी यूनिवर्स की सबसे कम उम्र की जासूस बनना किसी सपने के सच होने से कहीं बढ़कर है. यह एक जिम्मेदारी और एक असाधारण अवसर है".
फिल्म अल्फा को लेकर बोली शारवरी
वहीं शारवरी वाघ ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे शेयर किया कि, मैं इन बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों और इस ब्रह्मांड में जासूसों के रूप में स्क्रीन पर छाए रहने वाले अविश्वसनीय सुपरस्टार्स की फैन रही हूं.इस विरासत का हिस्सा बनना वाकई खास लगता है.वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की हिट दर 100 प्रतिशत है और मुझे उम्मीद है कि अल्फा लोगों को ऐसा विजुअल अनुभव देकर इस शानदार उपलब्धि को आगे बढ़ाएगा जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे! मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं आदि सर की बहुत आभारी हूं.मैं अपने निर्देशक शिव रवैल की शुक्रगुजार हूं कि उन्हें लगा कि मैं उनके विजन को पूरा कर सकती हूं.
आलिया भट्ट के साथ काम करने पर शारवरी ने कही थी ये बात
यही नहीं इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान शारवरी वाघ ने फिल्म और आलिया भट्ट के साथ काम करने के अनुभव के बारे में खुलकर बात की.उन्होंने कहा, "अल्फा" एक अनूठी परियोजना है क्योंकि इसमें आपको दो महिलाएं जासूस की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी और दूसरी बात, मैं आलिया भट्ट के साथ काम करने में सक्षम हूं.वह मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस हैं और मेरे लिए प्रेरणा हैं".
साल 2026 में रिलीज होगी अल्फा
द रेलवे मेन फेम शिव रवैल द्वारा निर्देशित अल्फा 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.अल्फा यशराज जासूसी ब्रह्मांड में पहली महिला प्रधान थ्रिलर है जिसमें एक था टाइगर, वॉर और पठान जैसी फिल्में शामिल हैं.अल्फा में शरवरी और आलिया एजेंट के रूप में दिखाई देंगी, जबकि बॉबी देओल खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं आलिया भट्ट इस फिल्म के बाद संजय लीला भंसी की लव एंड वॉर में नजर आएंगी. जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
Read More
Diljit Dosanjh के नए गाने 'डॉन' का टीजर रिलीज, शाहरुख संग नजर आए सिंगर
कमल हासन समेत इन सेलेब्स ने Rajinikanth को दी जन्मदिन की बधाई
सिकंदर में सलमान खान संग काम करने पर रश्मिका मंदाना ने शेयर किए विचार
Sidharth Shukla की बर्थ एनिवर्सरी पर Shehnaaz Gill ने शेयर किया पोस्ट