/mayapuri/media/media_files/2025/06/30/shefali-jariwala-death-reason-2025-06-30-11-37-08.jpg)
Shefali Jariwala Death Reason: एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी स्टार शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala Death) की अचानक मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. 42 वर्षीय एक्ट्रेस शुक्रवार, 27 जून की रात अपने आवास पर बेहोश हो गईं. उनके पति और एक्टर पराग त्यागी (Parag Tyagi) उन्हें अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं अब शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह (Shefali Jariwala Death Reason) सामने आ चुकी हैं जिसका खुलासा पुलिस ने किया हैं.
इस वजह से हुई शेफाली जरीवाला की मौत!
आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला की मौत का कारण बताते हुए पुलिस ने बताया कि कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को संदेह है कि शेफाली जरीवाला की मौत का कारण उनके ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट है. पुलिस ने बताया कि एक्ट्रेस अपने घर पर सत्यनारायण पूजा के लिए व्रत रख रही थीं. उनके पति ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले तैयार किया गया खाना खाने के बाद वह बेहोश हो गईं. हालांकि एक्ट्रेस की मौत के कारण की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, शेफाली को 27 और 28 जून के बीच शुक्रवार देर रात अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ.
पुलिस को मिली एक्ट्रेस की कई दवाइयों के डिब्बे
इसके साथ- साथ पुलिस ने शेफाली जरीवाला पति और परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं. उनके घर से पंचनामा एकत्र करते समय, पुलिस को दो डिब्बे मिले जिनमें एंटी-एजिंग टैबलेट, स्किन ग्लो टैबलेट और विटामिन की गोलियां थीं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक्ट्रेस के परिवार ने कहा कि वह डॉक्टर की सलाह के बिना गोलियां ले रही थी, लेकिन इससे उसे कभी कोई परेशानी नहीं हुई. अधिकारी ने कहा, "अभी तक किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है. हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं".
साल 2015 में शेफाली ने की थी पराग त्यागी से शादी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 साल की छोटी सी उम्र में शेफाली ने कांटा लगा के म्यूजिक वीडियो में काम करके प्रसिद्धि पाई. यह धर्मेंद्र और आशा पारेख की समाधि के 1972 के लोकप्रिय गाने का रीमिक्स था. तब से उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है. शेफाली ने पराग के साथ नच बलिए 5 और नच बलिए 7 जैसे डांस रियलिटी शो में हिस्सा लिया. साल 2018 में, उन्होंने श्रेयस तलपड़े के साथ वेब सीरीज़ बेबी कम ना में मुख्य भूमिका निभाई. 2019 में, उन्होंने बिग बॉस 13 में भाग लिया. शेफाली ने 2004 में हरमीत सिंह से शादी की. 2009 में दोनों का तलाक हो गया. उन्होंने 2015 में पराग त्यागी से शादी की थी. इस जोड़े ने अक्सर सोशल मीडिया पर अपने जीवन की झलकियां शेयर की थीं.
Tags : Actress Shefali Jariwala Death News | Many Celebs Attend Shefali Jariwala Funeral | Shefali Jariwala Death Cause | Shefali Jariwala Death News | Shefali Jariwala Death News Live | Shefali Jariwala Death Reason? | Shefali Jariwala Funeral | Shefali Jariwala instagram | Shefali Jariwala Last Rites | Shefali Jariwala Latest Photos | shefali jariwala mika singh
Read More