सभी का बचपन में अपने भाई-बहनों से जुड़ा कोई न कोई किस्सा ज़रूर होता है. ऐसा ही एक किस्सा "शिद्दत" फिल्म से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर और विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने अपने एक इंटरव्यू में साझा किया. उन्होंने यह किस्सा शेयर करते हुए बताया कि घर में दो भाई होने का फायदा ये यह है कि एक भाई दूसरे के सिर पर गलती डालकर निकल जाता है, लेकिन माता-पिता हमेशा बच्चों से आगे ही होते हैं. उन्हें पता है कि उनका कौन-सा बच्चा क्या करता है और क्या कर सकता है. वे हमारी रग-रग से वाकिफ होते हैं. ऐसे में हमारी एक-दूसरे के सिर पर गलती डालने की योजना कभी सफल नहीं हो पाई. कभी ऐसा नहीं हुआ कि विक्की भैया ने किसी गलती के बाद अगर बोल दिया हो कि यह गलती सनी ने की है तो मेरे माता-पिता ने उसे सही मान लिया हो. पहले वह उस गलती या घटना के बारे में सब कुछ पता करते थे और उसकी जड़ तक जाते थे. इसके साथ ही वह यह भी पता भी पता करते थे कि गलती किसने की है और फिर उसी के हिसाब से हमें सजा मिलती थी. हालांकि हमारी कोशिश पूरी होती थी कि हम एक-दूसरे के ऊपर गलती डालकर निकल जाएं. एक-दूसरे की फिल्में प्रमोट करते है प्रमोट सनी कौशल और विक्की कौशल बॉलीवुड के दो टैलेंटिड एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और अभिनय कौशल से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. दोनों भाई एक-दूसरे के साथ अच्छा बोंड शेयर करते हैं. दोनों भाइयों की बॉन्डिंग एक परफेक्ट भाईचारे का उदाहरण है. अक्सर दोनों एक-दूसरे की फिल्में प्रमोट करते हुए नज़र आते हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ मस्ती भरी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. हम कई बार रिमोट के लिए लड़े हैं. View this post on Instagram A post shared by Sunny Kaushal (@sunsunnykhez) वहीँ एक बार सनी और विक्की कौशल कपिल शर्मा के शो में एकसाथ नज़र आए थे. वहां विक्की ने बताया कि हम दोनों में से सनी को फैशन और स्टाइल के बारे में ज्यादा पता है, इसलिए मैं इसे फ़ॉलो करता हूँ. साथ ही हम दोनोँ की हाईट और वजन लगभग बराबर ही है. इसलिए हम एक-दूसरे के कपड़े पहन लिया करते थे. इस दौरान विक्की ने बताया कि हम लोग बचपन में छोटी- छोटी चीजों के लिए खूब लड़ा करते थे. हम कई बार रिमोट के लिए भी लड़े हैं. वर्कफ्रंट वर्कफ्रंट की बात करे तो सनी कौशल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत माई फ्रेंड पिंटो और गुंडे में सहायक निर्देशक के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने अभिनय में हाथ अजमाया. उन्होंने शिद्दत, फिर आई हसीन दिलरुबा, मिली, हुरदंग, चोर निकलकर भागा, गोल्ड और द फॉरगॉटन आर्मी - आज़ादी के लिए (वेब सीरीज) जैसी फिल्में की है. आने वाले दिनों में सनी शिद्दत 2 और लेटर टू मिस्टर खन्ना में नज़र आएंगे. By- Priyanka Yadav Read More Sonu Sood की फिल्म Fateh ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन कंगना की इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री Aamir Khan ने बताई स्मोकिंग छोड़ने की असल वजह कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द