/mayapuri/media/media_files/2025/03/25/9HyX0mxsK06nthwtnxiy.jpg)
Shihan Hussaini Death: तमिल इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, तमिल एक्टर और कराटे एक्सपर्ट शिहान हुसैनी (Shihan Hussaini Death) का चेन्नई के एक अस्पताल में ब्लड कैंसर ( blood cancer) से निधन हो गया. वहीं एक्टर के निधन (Shihan Hussaini dies) की पुष्टि उनके परिवार ने की. एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं.
आज होगा शिहान हुसैनी का अंतिम संस्कार
आपको बता दें मार्शल आर्ट (martial arts) शिहान हुसैनी के निधन (Shihan Hussaini Death) की पुष्टि उनके परिवार के सदस्यों ने फेसबुक पर की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एचयू हमें छोड़कर चले गए हैं. शिहान हुसैनी का पार्थिव शरीर आज यानी 25 मार्च 2025 की शाम तक बेसेंट नगर स्थित उनके आवास पर रहेगा. एक्टर के परिवार ने उनके छात्रों, तीरंदाजों, छात्रों के माता-पिता और प्रशिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे तीर चलाकर और कटास करके उन्हें श्रद्धांजलि दें.
शिहान हुसैनी ने दार कर दिया था अपना शरीर
शिहान हुसैनी अपने सोशल मीडिया पेजों पर लगातार अपडेट देकर अपने कैंसर के सफर को रिकॉर्ड कर रहे थे. उनके पोस्ट देखकर तमिलनाडु सरकार ने उनके कैंसर के इलाज के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी. अपनी मृत्यु से कुछ दिन पहले हुसैनी ने अपने शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान करने की घोषणा की थी. पोस्ट के एक हिस्से में लिखा था, "इस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.इसका इस्तेमाल मेडिकल छात्रों को एनाटॉमी पढ़ाने के लिए किया जाएगा.अपनी मृत्यु के बाद भी पढ़ाने से बहुत खुश हूं.'मृत्यु की तैयारी कर रहा हूं, लेकिन हार नहीं मानूंगा".
कौन हैं शिहान हुसैनी? (Who was Shihan Hussaini)
शिहान हुसैनी ने मार्शल आर्ट प्रशिक्षक के रूप में पहचान बनाई और कमल हासन, थलपति विजय और यहां तक कि रजनीकांत के साथ फिल्मों में भी दिखाई दिए. वह जयललिता के समर्पित समर्थक थे और उनके समर्पण की कहानियां उस समय सुर्खियां बनती थीं. 2016 में, उन्होंने तमिलनाडु के तीरंदाजी संघ का महासचिव के रूप में नेतृत्व भी किया. अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए, शिहान हुसैनी ने तमिलनाडु में तीरंदाजी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कोचिंग और खेल विकास के प्रति उनके समर्पण ने उन्हें बहुत सम्मान दिलाया.
शिहान हुसैनी का करियर (Shihan Hussaini Career)
शिहान हुसैनी ने के. बालचंदर की पुन्नगई मन्नान से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.वे वेलाइकरन, उन्नाई सोली कुत्रमिलई, वेदान, माई इंडिया, बद्री, काथु वाकुला रेंडू काधल और चेन्नई सिटी गैंगस्टर्स जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.उन्होंने हॉलीवुड प्रोडक्शन ब्लडस्टोन (1988) में भी काम किया था.हाल ही में उन्होंने एक टीवी शो अथिराडी समयाल की मेजबानी की.वे तमिल रियलिटी शो वेल्लम थिरमई में जज भी थे.वे दिवंगत राजनीतिज्ञ जयललिता के प्रति अपनी भक्ति के लिए भी जाने जाते थे.शिहान कराटे के विशेषज्ञ भी थे.
Read More