Advertisment

Shilpa Shetty: 60 करोड़ की ठगी केस में EOW ने शिल्पा शेट्टी से की 4 घंटे पूछताछ

ताजा खबर: Shilpa Shetty: मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शिल्पा शेट्टी से उनके पति और व्यवसायी राज कुंद्रा से जुड़े 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में पूछताछ की है.

New Update
Shilpa Shetty
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) से जुड़े कथित 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले .(Raj Kundra Fraud Case)को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शिल्पा शेट्टी से उनके पति और व्यवसायी राज कुंद्रा से जुड़े 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी (Shilpa Shetty Fraud Case) मामले में पूछताछ की है. 

Advertisment

EOW ने  शिल्पा शेट्टी से की 4 घंटे तक पूछताछ (Shilpa Shetty Questioned For 4 Hours By EOW)

Shilpa Shetty and Raj Kundra

आपको बता दें कि EOW अधिकारियों ने कथित तौर पर कथित धन हस्तांतरण से जुड़ी वित्तीय जानकारियों की पुष्टि के लिए शिल्पा शेट्टी से चार घंटे से ज़्यादा समय तक पूछताछ की. पूछताछ में उनकी संभावित वित्तीय संलिप्तता और धन के प्रवाह पर ध्यान केंद्रित किया गया. अधिकारियों ने बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की और एक्ट्रेस (Money Laundering Case)  से महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज जब्त किए, जिनकी अब पुष्टि की जा रही है.

बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने राज कुंद्रा पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप 

Shilpa Shetty and Raj Kundra

आपको बता दें कि बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने अगस्त 2025 में राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी (Raj Kundra Fraud Case)  और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था.दीपक  कोठारी का आरोप है कि उनकी बंद हो चुकी कंपनी, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक ऋण-निवेश सौदे में उनके साथ 60 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी (Shilpa Shetty-Raj kundra Case) हुई है.उनका दावा है कि 2015 और 2023 के बीच बिजनेस विकास के लिए निवेश किए गए धन का निजी इस्तेमाल के लिए दुरुपयोग किया गया.ईओडब्ल्यू वर्तमान में इन आरोपों की जांच कर रही है. अब तक राज कुंद्रा सहित पांच लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

बॉम्बे उच्च न्यायालय ने विदेश जाने की अनुमति देने से किया इनकार 

Shilpa Shetty and  raj kundra

इस बीच बॉम्बे उच्च न्यायालय ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को थाईलैंड के फुकेत में फैमिली वेकेशन के लिए विदेश जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. कपल ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा जारी लुकआउट सर्कुलर को निलंबित करने का अनुरोध किया था, यह तर्क देते हुए कि उन्होंने 2 से 5 अक्टूबर के बीच यात्रा के लिए बुकिंग की पुष्टि कर दी थी. उनके वकीलों, निरंजन मुंदरगी और केरल मेहता ने अदालत को बताया कि उनके खिलाफ 2021 में एक मामला दर्ज होने के बावजूद, दंपति हमेशा विदेश यात्राओं से लौटते रहे हैं और जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करते रहे हैं. हालांकि, उच्च न्यायालय ने चल रही जांच का हवाला देते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: यह मामला किस बारे में है? (What is the case about?)

उत्तर: यह ₹60 करोड़ के कथित धोखाधड़ी (cheating/fraud) मामले से जुड़ा है. शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि Shilpa Shetty और उनके पति Raj Kundra ने Best Deal TV Pvt Ltd नाम की कंपनी के जरिये निवेश/ऋण-प्रस्ताव में रकम जुटाई थी, लेकिन वादे के मुताबिक उसकी वापसी नहीं की गई. 

प्रश्न 2: किसने शिकायत दर्ज कराई है और कहाँ? (Who filed the complaint and where?)

उत्तर: शिकायत Deepak Kothari नामक व्यवसायी द्वारा की गई है, जो Lotus Capital Finance Service Ltd के निदेशक हैं. इस प्रकरण की शुरुआत Juhu पुलिस थाने में हुई थी और उसके बाद यह आर्थिक अपराध शाखा (EOW), मुंबई पुलिस को सौंपा गया. 

प्रश्न 3: Shilpa Shetty से कितने समय पूछताछ हुई? (How long was Shilpa Shetty questioned?)

उत्तर: उन्हें करीब लगभग चार घंटे पूछताछ की गयी.  

प्रश्न 4: पूछताछ में किन-किन बातों का पता लगाया जा रहा है? (What is being investigated during the questioning?)

उत्तर:Best Deal TV कंपनी और निवेश/ऋण सौदे की वास्तविक स्थिति की जांच 
पैसे का इस्तेमाल कहाँ किया गया — कंपनी के खर्चे, प्रचार शुल्क, ब्रॉडकास्टिंग आदि 

प्रश्न 5: Shilpa Shetty और Raj Kundra ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी है? (How have Shilpa Shetty and Raj Kundra responded to the allegations?)

उत्तर: उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया है. उनके वकील ने कहा है कि यह मामला “purely civil nature” का है, यानी कोई आपराधिक षड्यंत्र नहीं है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि निवेश/ऋण लेन-देन से जुड़े दस्तावेज़ उनके पास हैं और उन्होंने समय-समय पर लेन-देनों की जानकारी प्रस्तुत की है.

Tags : shilpa shetty | Raj Kundra | raj kundra case update | raj kundra ed raid news | Raj Kundra latest new | Raj Kundra Fraud Case | raj kundra ed raid news today | Raj Kundra owns property trasfer to Shilpa Shetty

Read More

Abhishek Bajaj: Bigg Boss 19 में अभिषेक बजाज ने अशनूर कौर को किया प्रपोज

Vijay Devarakonda Accident: विजय देवरकोंडा की कार का हुआ एक्सीडेंट, एक्टर के बताया हाल

Nafisa Ali: स्टेज 4 कैंसर से जूझ रही नफीसा अली, कीमो से झड़ने लगे बाल

Tanmay Bhat: 665 करोड़ नेटवर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर बने तन्मय भट्ट

Advertisment
Latest Stories