Advertisment

Shilpa Shetty Restaurant Fraud Case: ठगी के आरोपों के बीच शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट बंद, सोशल मीडिया पर दी सफाई

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों विवादों और कानूनी परेशानियों के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में आर्थिक अपराध शाखा (EOW)...

New Update
Shilpa Shetty Restaurant Fraud Case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty news) और उनके पति (shilpa shetty husband) राज कुंद्रा इन दिनों विवादों और कानूनी परेशानियों के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दोनों के खिलाफ 60 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया, जिसके बाद से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच शिल्पा ने अपने मशहूर रेस्टोरेंट( shilpa shetty restaurant) ‘बास्टियन बांद्रा’ को बंद करने की घोषणा कर दी. यह खबर उनके फैन्स और रेस्टोरेंट के नियमित ग्राहकों के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

मुंबई की नाइटलाइफ का हिस्सा था ‘बास्टियन’

Shilpa Shetty's

साल 2016 में लॉन्च हुआ यह रेस्टोरेंट मुंबई की नाइटलाइफ का अहम हिस्सा बन गया था. खासकर सी-फूड के लिए मशहूर ‘बास्टियन’ (shilpa shetty bastian bandra) सिर्फ खाने की जगह नहीं था, बल्कि बॉलीवुड सितारों और बिजनेस जगत की बड़ी हस्तियों की पसंदीदा मीटिंग स्पॉट भी बन चुका था. शिल्पा शेट्टी ने रंजीत बिंद्रा के साथ साझेदारी में इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे यह जगह मुंबई का एक ‘हॉटस्पॉट’ बन गई, जहां स्टार्स की मौजूदगी आम बात हो गई थी.

शिल्पा का इमोशनल मैसेज

रेस्टोरेंट बंद करने की जानकारी खुद शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी. उन्होंने लिखा कि, “यह गुरुवार एक युग के अंत जैसा होगा क्योंकि मुंबई का एक आइकॉनिक डेस्टिनेशन अब बंद होने जा रहा है. बास्टियन ने हमें और शहर को अनगिनत यादें दीं. इस मौके पर हम एक खास नाइट आयोजित करेंगे, जिसमें उन पलों को सेलिब्रेट किया जाएगा.”शिल्पा का यह बयान साफ तौर पर दिखाता है कि यह रेस्टोरेंट उनके दिल के कितना करीब था.

60 करोड़ की ठगी का मामला

Shilpa Shetty Kundra

हालांकि शिल्पा (shilpa shetty news update) ने यह भी साफ किया कि ब्रांड पूरी तरह खत्म नहीं होगा. उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही इसका नया चैप्टर ‘बास्टियन एट द टॉप’ नाम से शुरू किया जाएगा. यहां ग्राहकों को नए अनुभव और नई ऊर्जा के साथ वही स्वाद मिलेगा, जिसके लिए ‘बास्टियन’ मशहूर रहा है.बास्टियन के बंद होने की खबर के बीच ही शिल्पा और राज (Shilpa Shetty Restaurant Fraud Case) पर 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला भी चर्चा में है. कारोबारी दीपक कोठारी (shilpa shetty latest update) ने आरोप लगाया है कि यह रकम 2015 से 2023 के बीच निवेश और लोन के तौर पर दी गई थी, लेकिन बाद में इसे कथित तौर पर व्यक्तिगत खर्चों में इस्तेमाल किया गया. यह मामला ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी से जुड़ा है, जो अब बंद हो चुकी है.

शिल्पा और राज का पक्ष

Shilpa Shetty, Raj Kundra Net Worth

इन आरोपों पर शिल्पा (shilpa shetty movie) और राज के वकील प्रशांत पाटिल ने बयान जारी किया. उनके अनुसार यह पूरा मामला सिविल प्रकृति का है और इसमें किसी तरह की आपराधिकता नहीं है. उन्होंने कहा कि ऑडिटर्स समय-समय पर सभी दस्तावेज और कैश फ्लो स्टेटमेंट जांच एजेंसियों को सौंप चुके हैं. पाटिल ने इन आरोपों को बेसलेस और छवि खराब करने की कोशिश बताया. साथ ही, उन्होंने कहा कि अब शिल्पा और राज खुद भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी में हैं.

FAQ

शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट कौन सा है जो बंद हो गया?

शिल्पा शेट्टी का मशहूर रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ बंद हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी.

‘बास्टियन बांद्रा’ कब शुरू हुआ था?

यह रेस्टोरेंट साल 2016 में लॉन्च हुआ था और मुंबई की नाइटलाइफ का अहम हिस्सा माना जाता था.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर कितने पैसों की ठगी का आरोप है?

दोनों पर 60.4 करोड़ रुपये की ठगी का केस दर्ज किया गया है.

शिल्पा शेट्टी ने रेस्टोरेंट बंद करने पर क्या कहा?

शिल्पा ने कहा कि यह एक युग का अंत है और ‘बास्टियन’ ने उन्हें व शहर को अनगिनत यादें दीं.

क्या ‘बास्टियन’ ब्रांड पूरी तरह खत्म हो गया है?

नहीं, शिल्पा शेट्टी ने ऐलान किया है कि इसका नया चैप्टर ‘बास्टियन एट द टॉप’ नाम से शुरू होगा.

शिल्पा शेट्टी की पार्टनरशिप में और कौन था?

शिल्पा शेट्टी ने रंजीत बिंद्रा के साथ मिलकर ‘बास्टियन बांद्रा’ की शुरुआत की थी.

शिल्पा और राज का वकील इस मामले को लेकर क्या कह रहा है?

वकील प्रशांत पाटिल के अनुसार, यह मामला सिविल प्रकृति का है और आरोप बेसलेस हैं.

raj kundra case | bollywood news 

Read More

Vivek Oberoi Birthday: स्टारडम से विवाद और फिर बिज़नेस टायकून बनने तक का सफर

Shakti Kapoor Birthday: बॉलीवुड के 'विलेन' से 'कॉमेडी किंग' तक का सफर

Govinda and Sunita Ahuja:गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बनीं ‘क्वीन’, पति के साथ ‘Pati Patni Aur Panga’ में की एंट्री

John Abraham Force 3 Update: फोर्स 3 का बड़ा अपडेट, जॉन अब्राहम फिर बनेंगे ACP यशवर्धन?

Advertisment
Latest Stories