/mayapuri/media/media_files/2025/09/02/govinda-and-sunita-ahuja-2025-09-02-18-27-26.jpg)
रियलिटी शोज़: पति पत्नी और पंगा ( Pati Patni Aur Panga Upcoming Episode) इन दिनों दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो अपने यूनिक कॉन्सेप्ट की वजह से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसमें रियल-लाइफ सेलेब्रिटी कपल्स को एक साथ लाया जाता है, जहां वे मजेदार चुनौतियों और टास्क्स के जरिए अपने रिश्तों की मजबूती का सबूत पेश करते हैं.
सेट पर सुनीता आहूजा का जलवा
आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा (govinda news) की पत्नी (govinda wife) सुनीता आहूजा भी शो में नज़र आने वाली हैं. हाल ही में उन्हें पति पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga New Episode) के सेट पर स्पॉट किया गया. वहां पपराज़ी से उनकी मजेदार नोक-झोंक (Govinda and Sunita Ahuja Divorce) देखने लायक थी. सुनीता ने कैमरे के सामने हंसते हुए कहा –“जाइए अभी देखना क्या पंगा करूंगी मैं… एपिसोड देखोगे तो पता चलेगा. पंगा क्वीन हूं मैं, पता है ना आप लोगों को.”उनके इस मजेदार अंदाज़ ने वहां मौजूद सभी को खूब हंसाया. सुनीता ने आगे यह भी बताया कि गोविंदा भी शो में दिखाई देंगे. उन्होंने कहा –“सर आ रहे हैं न… बाद में देखना आप लोग.”
तलाक की अफवाहों पर विराम
बीते दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुनीता आहूजा ने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13(1)(i), (ia) और (ib) के तहत गोविंदा से तलाक के लिए याचिका दाखिल की है. यहां तक कि यह भी खबर आई थी कि कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को समन भेजा था और दोनों जून से समझौते की कोशिश कर रहे हैं. सुनीता अदालत की सुनवाई में नजर आईं, लेकिन गोविंदा वहां नहीं पहुंचे.इन खबरों ने फैन्स को हैरान कर दिया था, लेकिन हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर गोविंदा और सुनीता ने मिलकर गणपति बप्पा का स्वागत किया और मीडिया से बातचीत में सभी अफवाहों को खारिज कर दिया.
गोविंदा और सुनीता का प्यार भरा बयान
गणेश चतुर्थी पर दोनों (Govinda Movies) साथ दिखे और मीडिया से कहा –“आज इतने क्लोज-क्लोज… अगर कुछ होता तो हम इतने नज़दीक होते? हमारी दूरियां होतीं! कोई हमें अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से भगवान आ जाएं या शैतान आ जाए, कोई हमें अलग नहीं कर सकता.”उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और फैन्स ने भी राहत की सांस ली कि उनका पसंदीदा कपल अलग नहीं हो रहा.
शो का प्रसारण
पति पत्नी और पंगा ( Pati Patni Aur Panga Latest Episode) हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है. इस बार सुनीता आहूजा की एंट्री और उनके मजेदार अंदाज़ ने शो की टीआरपी को और बढ़ाने का काम किया है. दर्शक अब बेसब्री से इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें ‘पंगा क्वीन’ सुनीता अपनी पर्सनैलिटी से सबका दिल जीतने वाली हैं
FAQ
प्रश्न 1: क्या गोविंदा और सुनीता अभी भी साथ हैं?
उत्तर: जी हाँ, गोविंदा और सुनीता आहूजा आज भी साथ हैं. तलाक की अफवाहों को दोनों ने कई बार गलत बताया है.
प्रश्न 2: गोविंदा और सुनीता अलग-अलग क्यों रहते हैं?
उत्तर: मीडिया में ऐसी कई खबरें आईं कि दोनों अलग रह रहे हैं, लेकिन गोविंदा और सुनीता ने इसे नकारते हुए कहा है कि उनका रिश्ता मजबूत है और वे अलग नहीं रहते.
प्रश्न 3: क्या सुनीता आहूजा ने धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना लिया है?
उत्तर: नहीं, सुनीता आहूजा के धर्म परिवर्तन की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. वे आज भी अपनी हिंदू पहचान के साथ जानी जाती हैं.
सुनीता आहूजा से जुड़ी जानकारी
जन्म स्थान: मुंबई
बच्चे: टीना आहूजा, यशवर्धन आहूजा
पति: गोविंदा (विवाह 1987)
भाई-बहन: देवेंद्र शर्मा
Tv News
Read More
John Abraham Force 3 Update: फोर्स 3 का बड़ा अपडेट, जॉन अब्राहम फिर बनेंगे ACP यशवर्धन?
Shraddha Kapoor LinkedIn: श्रद्धा कपूर का लिंक्डइन पोस्ट बना मीम मैटेरियल, लोग बोले – "ये तो....."