/mayapuri/media/media_files/ulfYMPqF3qcYktpCSy8L.png)
Shivangi Joshi: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का किरदार निभाकर शोहरत हासिल की थी. एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इस बीच शिवांगी जोशी ने दावा किया कि उन्हें एक लोकप्रिय वेब सीरीज में भूमिका मिली थी, लेकिन आखिरी समय में उन्हें बाहर कर दिया गया.
शिवांगी जोशी के हाथ से निकली सीरीज
आपको बता दें शिवांगी जोशी ने अपने हालिया इंटरव्यू में शेयर किया कि उन्हें एक स्टार किड ने रिप्लेस कर दिया है. उन्होंने कहा, "मुझे दूसरे प्लेटफॉर्म के लिए माना गया और मेरे ऑडिशन हुए. उन्हें मेरा प्रदर्शन वाकई पसंद आया और सब कुछ तय हो गया था. अचानक आखिरी मिनट में मुझे पता चला कि कोई और प्रोजेक्ट कर रहा है".
जब रातों रात शिवांगी जोशी को सीरीज से किया गया बाहर
वहीं शिवांगी जोशी ने आगे कहा, "मैंने पूछा 'यह कब हुआ?' तो मुझे बताया गया कि वह किसी की बेटी है और अब उसे ही इस भूमिका के लिए चुना जा रहा है. मैं नाम नहीं लेना चाहती. मुझे बताया गया कि अगर तुम चाहो तो दोस्त का किरदार निभा सकती हो". हालांकि शिवांगी ने नाम नहीं लिया, लेकिन प्रशंसकों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि यह हीरामंडी के लिए था.
शिवांगी जोशी के शोज
आपको बता दें कि शिवांगी जोशी ने साल 2013 में जी टीवी के शो 'खेलती है जिंदगी आंख मिचौली' से डेब्यू किया था. इसके साथ ही उन्होंने शो बेइंतहा में भी काम किया था. उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहले 'लव बाय चांस', 'बेगूसराय', 'ये है आशिकी', 'प्यार तूने क्या किया' जैसे शो भी किए.
ReadMore:
Varun Dhawan की एक्शन सीरीज 'Citadel Honey Bunny' इस दिन होगी रिलीज!
तापसी पन्नू स्टारर 'Phir Aayi Hasseen Dillruba' का ट्रेलर आउट
Akshay Kumar के साथ कई प्रोड्यूसर्स ने की चीटिंग, कहा- "मैं चुप हो..."
Janhvi Kapoor ने बड़ी कमर्शियल फिल्में न करने पर जाहिर की प्रतिक्रिया