Advertisment

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रोल हो रहे Shoaib Ibrahim का छलका दर्द, बोले- 'मेरा इरादा वो नहीं था'

ताजा खबर: पहलगाम हमले वाली पोस्ट को लेकर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. वहीं अब शोएब ने अपने व्लॉग में इस घटना पर दुख जताया.

New Update
 Shoaib Ibrahim
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस भयावह घटना के बीच शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) को ट्रोल किया गया, क्योंकि एक्टर ने पहलगाम हमले के समय अपने आगामी व्लॉग (Shoaib Ibrahim vlog) के बारे में एक कहानी पोस्ट की थी. वहीं इस पोस्ट को लेकर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ को सोशल मीडिया पर ट्रोल (Shoaib Ibrahim Troll)  किया गया. शोएब ने अपने व्लॉग में इस घटना पर दुख जताया और ट्रोल्स को जवाब दिया. उन्होंने बताया कि कैसे उनके एक पोस्ट को गलत समझा गया, जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

शोएब इब्राहिम ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में कही ये बात

 Shoaib Ibrahim

आपको बता दें शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में पहलगाम आतंकी हमले की खबर के बाद पिछले कुछ दिनों के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "हम 22 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे थे. जब हम उड़ान भर रहे थे, तभी पहलगाम आतंकी हमला हुआ और हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसका कोई संबंध नहीं था. जब हम उतरे और अपने फोन चालू किए, तो हमें हमारी सुरक्षा के बारे में पूछने वाले मैसेज की बाढ़ आ गई. शुरुआत में, खबर केवल कुछ चोटों की थी. हमने सोचा कि अपने फैंस को सूचित करना जिम्मेदारी है कि हम सुरक्षित हैं, और उसी सांस में, मैंने व्लॉग का उल्लेख किया लेकिन इसे बढ़ावा देने के किसी भी इरादे के बिना."

'मेरे पास उसके समय की जानकारी नहीं थी'- शोएब इब्राहिम

Shoaib Ibrahim

अपनी बात को जारी रखते हुए शोएब इब्राहिम ने कहा , "मैंने एक स्टोरी डाल दी कि हम ठीक हैं और हम आपको अपडेट करेंगे. उस स्टोरी का जो बवाल बनाया है...कई लोगों ने, कुछ मीडिया पोर्टल्स ने और कुछ यूट्यूब चैनल्स ने. तो मेरा वो कोई इरादा नहीं था कि मुझे अपना व्लॉग प्रमोट करना है. यह सिर्फ मेरे पास उस समय की जानकारी नहीं थी. धीरे-धीरे वीडियो सोशल पर आ रहे हैं मीडिया पे तब खुद को बुरा लग रहा था". शोएब ने आगे कहा कि उन्हें ढेर सारे गंदे मैसेज मिले, जिनमें से कई उनके परिवार के लिए अपमानजनक थे. उन्होंने पूछा कि दीपिका और उन्हें उनके मामले में क्यों निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा, "सिर्फ मैं निशाना क्यों? दीपिका निशाना क्यों? हम क्या खास हैं आपके लिए? हर एक व्लॉगर ने डाला है".

आतंकी हमले में मारे गए 28 लोग

Pahalgam Terror Attack

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसरन घास के मैदान में एक भयानक सामूहिक गोलीबारी हुई.हिंदू पर्यटकों के पहलगाम नरसंहार के नाम से मशहूर इस हमले में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों के एक समूह पर गोलियां चलाईं. इस घातक हमले में कम से कम 28 लोग मारे गए और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दे दिए हैं.

Tags : Pahalgam Terrorist Attack | Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar | Dipika Kakar Shoaib Ibrahim latest news | dipika kakar shoaib ibrahim | shoaib ibrahim instagram | Shoaib Ibrahim TV Shows | Shoaib Ibrahim vlogs

Read More

Atul Kulkarni visits Pahalgam: पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचे Atul Kulkarni, बोले- 'हमें आतंक को हराना है'

Who is Misha Agarwal: पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का 25वें जन्मदिन से ठीक 2 दिन पहले हुआ निधन, सदमे में हैं फैंस

Sitaare Zameen Par New Update: Aamir Khan की फिल्म 'Sitaare Zameen Par' के ट्रेलर को CBFC की मिली मंजूरी

Ground Zero Box Office Collection Day 1: Emraan Hashmi की 'ग्राउंड जीरो' का पहले ही निकला दम, दर्शकों के लिए तरसी मेकर्स की आंखें

Advertisment
Latest Stories