/mayapuri/media/media_files/2026/01/28/shruti-haasan-birthday-2026-01-28-10-33-26.jpeg)
ताजा खबर: दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री श्रुति हासन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. 28 जनवरी 1986 को मद्रास (अब चेन्नई) में जन्मीं श्रुति ने न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाई, बल्कि सिंगर, म्यूज़िशियन और म्यूज़िक प्रोड्यूसर के तौर पर भी खुद को साबित किया. दिग्गज अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बेटी होने के बावजूद श्रुति ने अपनी पहचान अपने दम पर गढ़ी.
Read More: ‘बहुत ज्यादा हैंडसम हो’ कहकर फिल्म से बाहर कर दिए गए थे Nakuul Mehta?
टैलेंट से भरा है पूरा परिवार
/mayapuri/media/post_attachments/2024/05/Kamal-Haasan-with-daughter-Shruti-and-ex-wife-Sarika-Image_-Instagram_sindujasenthil05-666451.jpg?w=1200)
श्रुति हासन का ताल्लुक ऐसे परिवार से है, जहां कला और सिनेमा रग-रग में बसा है. माता-पिता के अलावा उनकी छोटी बहन अक्षरा हासन भी एक्ट्रेस हैं. वहीं कज़िन सुहासिनी मणिरत्नम और अनु हासन भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. उनके अंकल चारु हासन और चंद्र हासन भी अभिनय और फिल्ममेकिंग से जुड़े रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20241131116212258882000-156130.webp)
पढ़ाई में भी रहीं अव्वल
/mayapuri/media/post_attachments/photo/msid-106219391/106219391-824943.jpg)
श्रुति सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रहीं. उन्होंने चेन्नई के लेडी एंडल स्कूल से पढ़ाई की और फिर मुंबई के सेंट एंड्रयूज़ कॉलेज से साइकोलॉजी में डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने म्यूज़िक को गंभीरता से सीखने का फैसला किया और कैलिफोर्निया में म्यूज़िक की ट्रेनिंग ली. पढ़ाई पूरी कर वह वापस भारत लौटीं और अपने करियर को नई दिशा दी.
‘फ्रोजन-2’ में बनीं क्वीन एल्सा की आवाज़
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/new-galleries/2019/11/shruti-haasan-to-lend-voice-for-tamil-version-of-frozen-2-0001-665535.jpg)
श्रुति हासन की आवाज़ का जादू भी किसी से छुपा नहीं है. साल 2019 में रिलीज हुई सुपरहिट एनिमेशन फिल्म Frozen-2 के तमिल वर्ज़न में उन्होंने क्वीन एल्सा के लिए न सिर्फ डायलॉग बल्कि गाने भी गाए. यह उनके करियर का एक बेहद खास और अलग अनुभव रहा.
Read More: बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है हंसी का तूफान! ‘Welcome To The Jungle’ की रिलीज डेट आई सामने
स्कूल में छुपाई असली पहचान
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2013/11/b907e-shruti-hassan-cleavage-photos-at-siima-awards-2013-877770.jpg)
बहुत कम लोग जानते हैं कि स्कूल के दिनों में श्रुति ने अपना असली नाम छुपा लिया था. वह नहीं चाहती थीं कि लोग उन्हें स्टार किड के तौर पर देखें. इसी वजह से उन्होंने स्कूल में अपना नाम ‘पूजा रामचंद्रन’ बताया, ताकि सामान्य जिंदगी जी सकें.
जूतों से है खास लगाव
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/01/shruti-haasan-in-black-saaree-109696.jpg)
श्रुति को जूतों का जबरदस्त शौक है. खुद एक इंटरव्यू में उन्होंने माना था कि उनके पास 100 से ज्यादा जूतों के पेयर हैं. अलग-अलग डिज़ाइन और रंगों के जूते कलेक्ट करना उनका सबसे बड़ा पैशन है.
मां से रिश्तों में आई थी दूरी
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20241236116263059190000-xl-534097.webp)
आज मां-बेटी के रिश्ते काफी मजबूत हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं. निजी कारणों की वजह से लंबे समय तक बातचीत बंद रही, लेकिन समय के साथ गलतफहमियां दूर हुईं और रिश्ता फिर से पहले जैसा हो गया.
कई भाषाओं पर पकड़
/mayapuri/media/post_attachments/en/feeds/2023/11/27/208700-st1-256333.gif)
श्रुति हासन एक मल्टीटैलेंटेड आर्टिस्ट हैं. एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा उन्हें करीब 8 भाषाओं का ज्ञान है, जो उनके करियर में कई बार काम आया है.
म्यूज़िक डायरेक्शन और अवॉर्ड्स
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/Shruti-Hassan-10-819x1024-919244.jpg)
एक्ट्रेस होने के साथ-साथ श्रुति ने म्यूज़िक डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया. उन्हें अपने करियर में कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से नवाज़ा जा चुका है, जिसमें SIIMA अवॉर्ड भी शामिल है.
Read More: पुराने गानों की वापसी पर जावेद अख्तर की नाराजगी, सोनू निगम ने दिया सम्मानजनक जवाब
रिलेशनशिप को लेकर भी रहीं चर्चा में
/mayapuri/media/post_attachments/2023/12/Shruti-Haasan-Shantanu-Hazarika-727133.jpg)
श्रुति हासन का नाम डूडल आर्टिस्ट शांतनु हजारिका के साथ जुड़ा. दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग की, लेकिन बाद में आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया, जिसकी जानकारी खुद श्रुति ने सोशल मीडिया पर दी.
अपकमिंग फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/cinemaexpress/2025-08-06/5kkseqiv/1900052-shrutihassan-403414.webp?w=480&auto=format%2Ccompress)
साल 2025 में वह तमिल फिल्म Coolie में प्रीति राजशेखर के किरदार में नजर आएंगी. 2026 में तेलुगू फिल्म Silent Screams में वह एक अलग अंदाज में सिर्फ नैरेटर यानी वॉयस रोल निभाएंगी. इसी साल उनकी तमिल फिल्म Train रिलीज के करीब है, जो फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है, हालांकि इसमें उनके किरदार का खुलासा अभी नहीं हुआ है. इसके अलावा वह बड़े बजट की तेलुगू फिल्म Salaar Part 2: Shouryanga Parvam में आध्या कृष्णकांत के रोल में नजर आएंगी, जो अभी प्री-प्रोडक्शन में है और जिसकी रिलीज डेट तय नहीं हुई है.
/mayapuri/media/post_attachments/vi/l8CFTg4qiyo/maxresdefault-883556.jpg)
फिल्म्स
गाना
FAQ
Q1. श्रुति हासन का जन्म कब और कहां हुआ था?
श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था.
Q2. श्रुति हासन के माता-पिता कौन हैं?
श्रुति हासन के पिता दिग्गज अभिनेता कमल हासन और मां मशहूर अभिनेत्री सारिका हैं.
Q3. श्रुति हासन ने अपने करियर की शुरुआत कब की थी?
श्रुति हासन ने साल 1999 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
Q4. श्रुति हासन किन-किन भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं?
श्रुति हासन हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में सक्रिय रूप से काम कर चुकी हैं.
Q5. श्रुति हासन को किन फिल्मों से खास पहचान मिली?
उन्हें ‘लक’, ‘ओ माई फ्रेंड’, ‘रेस गुर्रम’, ‘3’, ‘गब्बर सिंह’ और ‘श्रीमान्थुडु’ जैसी फिल्मों से खास पहचान मिली.
Read More: बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है हंसी का तूफान! ‘Welcome To The Jungle’ की रिलीज डेट आई सामने
birthday special shruti haasan | Shruti Haasan news | Shruti Haasan MOVIE | Shruti Haasan films | Shruti Haasan story
Follow Us
/mayapuri/media/post_attachments/2015/05/shrutihaasan-kamal-haasan-sarika-499204.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2022/01/shruti-haasan--748682.jpg)
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)