Advertisment

Shruti Haasan Birthday: श्रुति हासन बर्थडे स्पेशल: एक्ट्रेस, सिंगर और म्यूज़िशियन—टैलेंट का पूरा पैकेज

ताजा खबर: दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री श्रुति हासन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. 28 जनवरी 1986 को मद्रास (अब चेन्नई) में जन्मीं श्रुति ने न सिर्फ एक ...

New Update
श्रुति हासन बर्थडे स्पेशल.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री श्रुति हासन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. 28 जनवरी 1986 को मद्रास (अब चेन्नई) में जन्मीं श्रुति ने न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाई, बल्कि सिंगर, म्यूज़िशियन और म्यूज़िक प्रोड्यूसर के तौर पर भी खुद को साबित किया. दिग्गज अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बेटी होने के बावजूद श्रुति ने अपनी पहचान अपने दम पर गढ़ी.

Advertisment

 Read More: ‘बहुत ज्यादा हैंडसम हो’ कहकर फिल्म से बाहर कर दिए गए थे Nakuul Mehta?

टैलेंट से भरा है पूरा परिवार

Shruti Haasan shares heartwarming childhood photo with parents Kamal Haasan  and Sarika | Tamil News - The Indian Express

श्रुति हासन का ताल्लुक ऐसे परिवार से है, जहां कला और सिनेमा रग-रग में बसा है. माता-पिता के अलावा उनकी छोटी बहन अक्षरा हासन भी एक्ट्रेस हैं. वहीं कज़िन सुहासिनी मणिरत्नम और अनु हासन भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. उनके अंकल चारु हासन और चंद्र हासन भी अभिनय और फिल्ममेकिंग से जुड़े रहे हैं.

Kamal Haasan Opened Up About His Divorce From Vani Ganapathy, 'On The First  Day I Got Married...'

Impossible for me to perform like my parents Kamal Haasan, Sarika: Shruti  Haasan | Bollywood News - The Indian Express

पढ़ाई में भी रहीं अव्वल

Shruti Haasan's Edgy Styles Reflects Confident Spirit | Hindi - Times Now

श्रुति सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रहीं. उन्होंने चेन्नई के लेडी एंडल स्कूल से पढ़ाई की और फिर मुंबई के सेंट एंड्रयूज़ कॉलेज से साइकोलॉजी में डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने म्यूज़िक को गंभीरता से सीखने का फैसला किया और कैलिफोर्निया में म्यूज़िक की ट्रेनिंग ली. पढ़ाई पूरी कर वह वापस भारत लौटीं और अपने करियर को नई दिशा दी.

‘फ्रोजन-2’ में बनीं क्वीन एल्सा की आवाज़

वाह! श्रुति हासन तमिल फिल्म 'फ्रोजन 2' में एल्सा के किरदार को अपनी आवाज  देंगी।

श्रुति हासन की आवाज़ का जादू भी किसी से छुपा नहीं है. साल 2019 में रिलीज हुई सुपरहिट एनिमेशन फिल्म Frozen-2 के तमिल वर्ज़न में उन्होंने क्वीन एल्सा के लिए न सिर्फ डायलॉग बल्कि गाने भी गाए. यह उनके करियर का एक बेहद खास और अलग अनुभव रहा.

Read More: बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है हंसी का तूफान! ‘Welcome To The Jungle’ की रिलीज डेट आई सामने

स्कूल में छुपाई असली पहचान

Shruti Hassan Hot Cleavage Photos at SIIMA Awards 2013 | VISIT  www.FILMYBOL.in

बहुत कम लोग जानते हैं कि स्कूल के दिनों में श्रुति ने अपना असली नाम छुपा लिया था. वह नहीं चाहती थीं कि लोग उन्हें स्टार किड के तौर पर देखें. इसी वजह से उन्होंने स्कूल में अपना नाम ‘पूजा रामचंद्रन’ बताया, ताकि सामान्य जिंदगी जी सकें.

जूतों से है खास लगाव

Birthday Bash of The Bold & Versatile Actress Shruti Haasan | VERBENA INDIA

श्रुति को जूतों का जबरदस्त शौक है. खुद एक इंटरव्यू में उन्होंने माना था कि उनके पास 100 से ज्यादा जूतों के पेयर हैं. अलग-अलग डिज़ाइन और रंगों के जूते कलेक्ट करना उनका सबसे बड़ा पैशन है.

मां से रिश्तों में आई थी दूरी

Shruti Haasan Reveals Being Teased In School When Mom, Sarika Sent 'Chikki'  Balls As B'Day Sweets

आज मां-बेटी के रिश्ते काफी मजबूत हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं. निजी कारणों की वजह से लंबे समय तक बातचीत बंद रही, लेकिन समय के साथ गलतफहमियां दूर हुईं और रिश्ता फिर से पहले जैसा हो गया.

कई भाषाओं पर पकड़

Shruti Haasan Shines In Bold Dress at Filmfare OTT Awards | Shruti Haasan  Shines In Bold Dress at Filmfare OTT Awards

श्रुति हासन एक मल्टीटैलेंटेड आर्टिस्ट हैं. एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा उन्हें करीब 8 भाषाओं का ज्ञान है, जो उनके करियर में कई बार काम आया है.

म्यूज़िक डायरेक्शन और अवॉर्ड्स

Pic Talk: Shruti Haasan's Bold Red Carpet Look

एक्ट्रेस होने के साथ-साथ श्रुति ने म्यूज़िक डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया. उन्हें अपने करियर में कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से नवाज़ा जा चुका है, जिसमें SIIMA अवॉर्ड भी शामिल है.

Read More:  पुराने गानों की वापसी पर जावेद अख्तर की नाराजगी, सोनू निगम ने दिया सम्मानजनक जवाब

रिलेशनशिप को लेकर भी रहीं चर्चा में
ऑरी के पोस्ट के बाद श्रुति हासन ने शांतनु हजारिका से शादी होने की बात से  इनकार किया: 'मैं इसे क्यों छिपाऊंगी?' | बॉलीवुड समाचार - द इंडियन ...

श्रुति हासन का नाम डूडल आर्टिस्ट शांतनु हजारिका के साथ जुड़ा. दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग की, लेकिन बाद में आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया, जिसकी जानकारी खुद श्रुति ने सोशल मीडिया पर दी.

अपकमिंग फिल्म

श्रुति हासन: मैं टेस्टोस्टेरोन से भरे कुली में एस्ट्रोजन की स्वस्थ मात्रा  हूं।

साल 2025 में वह तमिल फिल्म Coolie में प्रीति राजशेखर के किरदार में नजर आएंगी. 2026 में तेलुगू फिल्म Silent Screams में वह एक अलग अंदाज में सिर्फ नैरेटर यानी वॉयस रोल निभाएंगी. इसी साल उनकी तमिल फिल्म Train रिलीज के करीब है, जो फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है, हालांकि इसमें उनके किरदार का खुलासा अभी नहीं हुआ है. इसके अलावा वह बड़े बजट की तेलुगू फिल्म Salaar Part 2: Shouryanga Parvam में आध्या कृष्णकांत के रोल में नजर आएंगी, जो अभी प्री-प्रोडक्शन में है और जिसकी रिलीज डेट तय नहीं हुई है.

Train Team wishes Shruti Haasan | Vijay Sethupathi | Mysskin | Kalaippuli S  Thanu

Shruti Haasan is lost in her thoughts in first look poster of Salaar,  Prabhas calls her 'the energy ball' | Telugu News - The Indian Express

फिल्म्स

m

movie

गाना

FAQ

Q1. श्रुति हासन का जन्म कब और कहां हुआ था?

श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था.

Q2. श्रुति हासन के माता-पिता कौन हैं?

श्रुति हासन के पिता दिग्गज अभिनेता कमल हासन और मां मशहूर अभिनेत्री सारिका हैं.

Q3. श्रुति हासन ने अपने करियर की शुरुआत कब की थी?

श्रुति हासन ने साल 1999 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

Q4. श्रुति हासन किन-किन भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं?

श्रुति हासन हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में सक्रिय रूप से काम कर चुकी हैं.

Q5. श्रुति हासन को किन फिल्मों से खास पहचान मिली?

उन्हें ‘लक’, ‘ओ माई फ्रेंड’, ‘रेस गुर्रम’, ‘3’, ‘गब्बर सिंह’ और ‘श्रीमान्थुडु’ जैसी फिल्मों से खास पहचान मिली.

Read More: बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है हंसी का तूफान! ‘Welcome To The Jungle’ की रिलीज डेट आई सामने

birthday special shruti haasan | Shruti Haasan news | Shruti Haasan MOVIE | Shruti Haasan films | Shruti Haasan story

Advertisment
Latest Stories