Advertisment

Shweta Tiwari : ऑनस्क्रीन बेटे को श्वेता तिवारी ने बताया अपना ‘सच्चा सहारा’, इमोशनल पोस्ट देख फैंस हुए भावुक

ताजा खबर: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा शर्मा के ...

New Update
ऑनस्क्रीन बेटे को श्वेता तिवारी ने बताया अपना ‘सच्चा सहारा’, इमोशनल पोस्ट देख फैंस हुए भावुक
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा शर्मा के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं श्वेता आज भी लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं. भले ही वह इन दिनों छोटे पर्दे से थोड़ी दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है.हाल ही में श्वेता तिवारी ने एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने ऑनस्क्रीन बेटे वरुण कस्तुरिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. यह पोस्ट न सिर्फ इमोशनल है, बल्कि मां-बेटे के रिश्ते की खूबसूरत झलक भी दिखाती है.

Advertisment

Read More: ‘तेरे दिल में’ से छाया एल्विश–जन्नत का रोमांस, फैंस बोले– परफेक्ट जोड़ी

कौन है ऑनस्क्रीन बेटा (Shweta Tiwari emotional post)

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari Instagram) ने वरुण कस्तुरिया (Varun Kasturia) के साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और एक लंबा, भावुक नोट लिखा. उन्होंने लिखा,“मुझे मालूम है कि तुम अपनी जिंदगी में बहुत चीजों से गुजरे हो और इसके बाद भी तुमने ऊंचा उठने के लिए बहुत ताकत दिखाई है. तुम एक फाइटर हो और इस हिम्मत की मैं सराहना करती हूं. मुश्किल दिनों में भी तुमने खुद को मजबूत बनाए रखा. मैं चाहती हूं कि तुम हमेशा याद रखो कि तुम कभी भी अकेले नहीं हो. तुम्हारे पास मैं हूं, तुम्हारी मां, जिस पर तुम हमेशा भरोसा कर सकते हो.”श्वेता ने आगे लिखा कि वह वरुण के साथ एक टीम की तरह हैं और जिंदगी में जो भी आएगा, उसका सामना साथ मिलकर करेंगी.

मां जैसा रिश्ता (Shweta Tiwari son)

पोस्ट में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari news) ने वरुण को अपना “बेटा” कहते हुए लिखा कि वह हमेशा उनसे प्यार करती रहेंगी और यह प्यार वक्त के साथ और भी गहरा होगा. उन्होंने कहा,“बहुत बार मैं कह नहीं पाती, लेकिन उम्मीद है कि तुम्हें पता चले कि तुम मेरे लिए कितने खास हो. मैं तुम पर बहुत गर्व करती हूं और जिंदगी की आखिरी सांस तक तुम्हें प्यार करती रहूंगी.”श्वेता का यह इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस उनकी दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Read More:  संगीत विरासत के वारिस डब्बू मलिक, जिन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई

कैसे बना ये खास रिश्ता?

बता दें कि वरुण कस्तुरिया और श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari latest post) ने टीवी शो ‘मैं हूं अपराजिता’ में साथ काम किया था. इस शो में श्वेता ने वरुण की सासू मां का किरदार निभाया था. शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच गहरा बॉन्ड बन गया, जो आज भी कायम है.श्वेता तिवारी असल जिंदगी में भी मां की भूमिका में वरुण के लिए हमेशा सपोर्ट सिस्टम बनी हुई हैं, और यही वजह है कि उनका रिश्ता सिर्फ ऑनस्क्रीन तक सीमित नहीं रहा.

वरुण कस्तुरिया का करियर

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण कस्तुरिया इन दिनों टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में नजर आ रहे हैं. इस शो में वह अनुपमा के पोते अंश का किरदार निभा रहे हैं, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है.वरुण धीरे-धीरे टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं और उनके अभिनय की भी सराहना हो रही है.

Read More: अहान पांडे से तुलना पर Ahan Shetty का बयान, बोले– सोशल मीडिया फैलाता है डिवाइड

FAQ

Q1. श्वेता तिवारी ने किसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं?

श्वेता तिवारी ने अपने ऑनस्क्रीन बेटे वरुण कस्तुरिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

Q2. श्वेता तिवारी और वरुण कस्तुरिया की मुलाकात किस शो में हुई थी?

दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘मैं हूं अप्राजिता’ के दौरान हुई थी, जहां वे साथ नजर आए थे.

Q3. श्वेता तिवारी ने वरुण कस्तुरिया के लिए क्या लिखा?

श्वेता ने वरुण को एक फाइटर बताया और लिखा कि वह कभी अकेले नहीं हैं, उनकी मां हमेशा उनके साथ हैं.

Q4. क्या श्वेता तिवारी और वरुण का रिश्ता सिर्फ ऑनस्क्रीन तक सीमित है?

नहीं, दोनों का रिश्ता सिर्फ ऑनस्क्रीन तक सीमित नहीं है. असल जिंदगी में भी श्वेता वरुण को मां की तरह सपोर्ट करती हैं.

Q5. वरुण कस्तुरिया इस समय किस टीवी शो में नजर आ रहे हैं?

वरुण कस्तुरिया फिलहाल पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में अंश का किरदार निभा रहे हैं.

Read More:जो तारे गिनता था, वही बन गया सितारा, जाने Sushant Singh Rajput कैसे बने सुपरस्टार

shweta tiwari age |Main Hoon Aparajita

#shweta tiwari age #Main Hoon Aparajita #shweta tiwari #Varun Kasturia
Advertisment
Latest Stories