Advertisment

Sikandar Song Bam Bam Bhole Out: होली के रंगों में डूबे दिखे सलमान खान, भाईजान का स्वैग कर देगा आपको दीवाना

ताजा खबर: Bam Bam Bhole Out: सलमान खान एक्शन थ्रिलर 'सिकंदर की रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं सिकंदर का सॉन्ग 'बम बम भोले' रिलीज कर दिया हैं जोकि होली पर आधारित हैं.

New Update
Sikandar Song Bam Bam Bhole Out
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sikandar New Song Bam Bam Bhole Out: सलमान खान (Salman Khan) इस समय अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'सिकंदर' (Sikandar) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. सिकंदर को रिलीज होने में महज कुछ ही दिन बाकी हैं. वहीं फिल्म में भाईजान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म सिकंदर का दूसरा सॉन्ग "बम बम भोले" रिलीज कर दिया हैं जोकि होली पर आधारित हैं.

रश्मिका मंदाना संग होली का जश्न मनाते दिखे सलमान

आपको बता दें आज 11 मार्च 2025 को फिल्म सिकंदर का दूसरा सॉन्ग बम बम भोले मेकर्स ने रिलीज किया हैं. वहीं "बम बम भोले" सॉन्ग वीडियो में सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ कदम से कदम मिलाते हुए नजर आते हैं. कई बैकग्राउंड डांसर्स के साथ भव्य पृष्ठभूमि में सेट किया गया यह गाना उत्सव की ऊर्जा और जश्न का एहसास कराता है. बम बम भोले को शान और देव नेगी ने गाया है. संगीत प्रीतम ने दिया है. गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे हैं. इस गाने में बॉम्बे लोकल के शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन का रैप भी शामिल है. इसमें द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट के युवा रैपर भीमराव जोगू, सरफराज शेख, फैजल अंसारी और रुद्रराज शंकर नायडू भी शामिल हैं.सिकंदर की कहानी को लेकर बोले एआर मुरुगादॉस

A.R. Murugadoss sikandar
वहीं फिल्म सिकंदर की रिलीज से पहले एआर मुरुगादॉस ने दावा किया कि सिकंदर की कहानी पूरी तरह से ऑरिजनल है और यह किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है। उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से ऑरिजनल कहानी है। सिकंदर के हर सीन, हर फ्रेम को प्रामाणिकता के साथ डिजाइन और निष्पादित किया गया है, जो एक नई कहानी और अनुभव प्रदान करता है। यह किसी मौजूदा फिल्म का रीमेक या रूपांतरण नहीं है, फिल्म की मौलिकता का एक अनिवार्य हिस्सा इसका शानदार बैकग्राउंड स्कोर है, जिसे बेहद प्रतिभाशाली संतोष नारायणन ने तैयार किया है। उनका संगीत फिल्म के ऊर्जावान स्वर और जीवंत सीन्स को पूरी तरह से पूरक करता है, जो हर दृश्य को एक भावनात्मक गहराई देता है". 

ईद पर रिलीज होगी 'सिकंदर' (Sikandar Release)

salman khan
सलमान खान साल 2025 में फिल्म 'सिंकदर' में नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. इस फिल्म में सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिर से साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले यह जोड़ी किक, जुड़वा और मुझसे शादी करोगी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है. यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन एआर मुर्गदास कर रहे हैं जिन्होंने 2008 में आमिर खान-असिन स्टारर 'गजनी' बनाई थी.  

Read More

Complaint filed on Vijay: थलपति विजय के खिलाफ दर्ज हुई FIR, रोजा और इफ्तार पार्टी के बाद बढ़ा विवाद

Dhanashree restores Instagram photos: धनश्री वर्मा ने Yuzvendra Chahal के साथ रिस्टोर की तस्वीरें, फोटोज देखकर नेटिजन्स ने दिया ये रिएक्शन

Aditi Sharma Divorce: शादी के चार महीने बाद तलाक लेने जा रही हैं अदिति शर्मा, पति अभिनीत ने एक्ट्रेस पर लगाया धोखा देने का आरोप

Udit Narayan on Kiss Controversy: उदित नारायण ने अपनी किस कंट्रोवर्सी का उड़ाया मजाक, सिंगर बोले-'उदित की पप्पी तो नहीं'

Advertisment
Latest Stories