/mayapuri/media/media_files/2025/05/22/2OUVlQMDN2NHp6L8Cd1l.jpg)
Sitaare Zameen Par song Good For Nothing: आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) इस समय काफी सुर्खियों में बनी हुई है. 'सितारे जमीन पर' साल 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' (Taare Zameen Par) का आध्यात्मिक सीक्वल है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे काफी विवादों का सामना करना पड़ा. वहीं अब 'सितारे जमीन पर' के निर्माताओं ने पहला गाना 'गुड फॉर नथिंग' (Good For Nothing) रिलीज कर दिया है.
बच्चों को कठिन ट्रेनिंग देते दिखे आमिर खान
आपको बता दें कि मेकर्स ने आज, 22 मई 2025 को फिल्म 'सितारे जमीन पर' का पहला गाना 'गुड फॉर नथिंग' रिलीज कर दिया हैं. 'गुड फॉर नथिंग' नामक यह गाना एक ऊर्जावान और मजेदार गाना है जिसमें आमिर खान कोच गुलशन की भूमिका में हैं. वीडियो में, अभिनेता एक कठोर ट्रेनिंग सेशन में नजर आ रहे हैं, जिसमें बैकग्राउंड में एक उत्साहवर्धक गाना बज रहा है, जो सकारात्मकता, आक्रामकता और कड़ी मेहनत की भावना पैदा करता है. इस सॉन्ग को शंकर महादेवन और अमिताभ भट्टाचार्य ने मिलकर गाया है. 'गुड फॉर नथिंग' के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.
इस फिल्म की कॉपी हैं सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par a copy of the 2023 Hollywood film Champion)
दरअसल, 13 मई को 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर के रिलीज होने के बाद फिल्म विवादों में आ गई है.ट्रेलर रिलीज होने के बाद जहां कई फैंस ने फिल्म की तारीफ की है, वहीं कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.कई दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है.इसमें फिल्म 'चैंपियंस' (Champions) के हर सीन की नकल की गई है.फिल्म चैंपियंस भी एक स्पेनिश फिल्म की रीमेक है, जिसे आमिर खान ने कॉपी करके फिल्म बनाई है.
20 जून को रिलीज होगी 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par Release on 20 June)
'सितारे जमीन पर' में आमिर खान के साथ- साथ जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फ़िल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने शुभ मंगल सावधान का भी निर्देशन किया था. फिल्म में नवोदित कलाकारों में अरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की बायोपिक ऑन ए क्वेस्ट का निर्माण और निर्देशन भी किया, जो चिन्मय मिशन के गठन की प्रेरणा देने वाले शिक्षक थे. फिल्म के गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म 'सितारे जमीन पर' साल 2007 में रिलीज हुई तारे जमीन पर का सीक्वल हैं.
Tags : Sitaare Zameen Par Release Date | sitaare zameen par update | Aamir Khan Film | Aaamir khan new film | aamir khan new movie | aamir khan news | aamir khan news today | Aamir khan new updates | aamir khan next movie update | Aamir Khan next film
Read More