/mayapuri/media/media_files/2025/07/08/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2025-07-08-16-27-37.jpeg)
Smriti Irani On Her Comeback: एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) सीजन 2 में तुलसी विरानी की भूमिका में लौट रही हैं. वहीं मेकर्स ने शो का प्रोमो (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Promo) भी शेयर कर दिया हैं जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. वहीं अब स्मृति ईरानी ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के प्रभाव के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उनका किरदार और शो समय की कसौटी पर खरा उतरा है और लाखों भारतीयों के दिलों में अपनी जगह बनाई.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’को लेकर बोली स्मृति ईरानी
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने शो के बारे में बात करते हुए, कहा, “जब मैंने पहली बार तुलसी की दुनिया में कदम रखा, तो मैं सोच भी नहीं सकती थी कि उसकी कहानी कितनी दूर तक जाएगी. न केवल लिविंग रूम तक, बल्कि पूरे भारत में लाखों लोगों के दिलों तक. तुलसी सिर्फ एक किरदार नहीं थी. वह एक बेटी, एक मां, एक दोस्त बन गई और कई लोगों के लिए, उनकी अपनी ताकत, बलिदान और दृढ़ विश्वास का प्रतिबिंब बन गई".
स्मृति ईरानी ने कही ये बात
इसके साथ- साथ स्मृति ईरानी ने आगे बताया, "इसने सफलता के हर पैमाने को सिर्फ नंबरों के जरिए नहीं, बल्कि भावनाओं के जरिए तोड़ा. परिवारों ने इसे एक साथ देखने के लिए अपनी ज़िंदगी रोक दी. बहस, हंसी और आंसू एक नाम, तुलसी के इर्द-गिर्द बहते रहे. जब उन्होंने स्क्रीन छोड़ी, तब भी तुलसी ने दर्शकों को कभी नहीं छोड़ा. अजनबी लोग मुझसे स्मृति के तौर पर नहीं, बल्कि तुलसी के तौर पर मिलते रहे, क्योंकि वह यादों, रीति-रिवाजों और घरों में ज़िंदा थी. उस तरह की विरासत की स्क्रिप्ट नहीं लिखी जाती. इसे हाथ जोड़कर और कृतज्ञ हृदय से प्राप्त किया जाता है".
29 जुलाई से शुरु होगा शो
2000 के दशक की शुरुआत से एकता कपूर का प्रतिष्ठित शो, क्योंकि सास भी कभी बहू थी अपने बहुप्रतीक्षित सीजन 2 के साथ हमारी टीवी स्क्रीन पर वापसी कर रहा है. स्मृति ईरानी के अलावा, शो में अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद और कमलिका गुहा ठाकुरता की भी वापसी हो रही है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीज़न 2 का प्रसारण स्टार प्लस पर शुरू होगा और 29 जुलाई, 2025 से रात 10:30 बजे JioHotstar पर स्ट्रीमिंग होगी.
Read More
Kajol ने फिल्म 'Kuch Kuch Hota Hai' की आलोचना पर दिया बयान, कहा-'हमारे वक्त के लिए सही थी'
Tags : Smriti Irani | Smriti Irani News | smriti irani latest news | smriti irani latest updates | smriti irani story | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2" | "Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2" Promo | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 First Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 PROMO | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 New Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Latest Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Start Date | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Today Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Upcoming Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Sequel Begins! | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 : Star Cast & Release Date