ताजा खबर:भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एकता कपूर द्वारा निर्मित शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक मील का पत्थर साबित हुआ था. साल 2000 में शुरू होकर यह शो 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ और इसने कुल 1,833 एपिसोड पूरे किए. अब 25 साल बाद इस क्लासिक फैमिली ड्रामा का सीजन 2 आने वाला है, और इस खबर ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है.
3 जुलाई को हो सकता है प्रीमियर
/mayapuri/media/post_attachments/s3-storage/khaskhabar/khaskhabarimages/img500/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-10-1593852855-444946-khaskhabar-464383.jpg)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन 3 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जा सकता है. यह वही तारीख है जिस दिन 25 साल पहले इसका पहला एपिसोड प्रसारित हुआ था. इसे एक भव्य लॉन्च के साथ स्टार प्लस पर वापस लाने की तैयारी चल रही है. शो की निर्माता एकता कपूर ने इस सीक्वल को अपने विशेष अंदाज़ में पेश करने की योजना बनाई है.
स्मृति ईरानी करेंगी टेलीविजन पर वापसी
/mayapuri/media/post_attachments/content/dam/week/week/news/entertainment/images/2025/4/3/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-revival.jpg.transform/schema-4x3/image-460415.jpg)
इस शो की सबसे खास बात यह है कि इसमें फिर से स्मृति ईरानी 'तुलसी विरानी' के किरदार में नजर आएंगी. स्मृति, जो अब एक सीनियर पॉलिटिशियन हैं, ने इस शो से घर-घर में पहचान बनाई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने नए सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और 150 एपिसोड की योजना बनाई गई है.
जीतेंद्र निभाएंगे स्पेशल रोल
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/commons/4/4a/Jeetendra_2012_ekta_birthday-438922.jpg)
दूसरे सीजन की खास बात यह भी है कि इसमें एकता कपूर के पिता और दिग्गज अभिनेता जीतेन्द्र भी एक विशेष किरदार में दिखाई देंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक गेस्ट अपीयरेंस होगा लेकिन कहानी में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
पुरानी स्टारकास्ट की वापसी संभव
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-Main-679504.jpg)
माना जा रहा है कि सीजन 2 की कहानी मूल शो की भावनात्मक जड़ों से जुड़ी होगी लेकिन इसमें नई पीढ़ी के अनुसार ट्विस्ट और अपडेट्स होंगे. क्लासिक बहू-सास की केमिस्ट्री के साथ साथ आधुनिक पारिवारिक समस्याओं और सामाजिक बदलावों को भी दर्शाया जाएगा.रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अमर उपाध्याय, जिन्होंने मिहिर विरानी का किरदार निभाया था, भी इस सीजन में नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस हफ्ते एकता कपूर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में ओरिजिनल कास्ट के कई सदस्य मौजूद थे, जिससे शो की वापसी की चर्चाएं और तेज हो गई हैं.सोशल मीडिया पर फैंस इस शो की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. लोगों के लिए 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सिर्फ एक सीरियल नहीं था, बल्कि उनके बचपन और पारिवारिक यादों का हिस्सा था. तुलसी का संघर्ष, मिहिर की मौत और वापसी जैसे कई भावनात्मक मोड़ आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं.
Read More
Avika Gor Engagement:‘बालिका वधू’ स्टार अविका गौर की सगाई, लिखा- ‘मुझे मिल गया मेरा असली प्यार’
Sidhu Moose Wala documentary:सिद्धू मूसेवाला की बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज हुई विवादित डॉक्यूमेंट्री, पिता ने जताई कड़ी आपत्ति
Puja Banerjee Kunal Verma friend scam:कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी के साथ हुआ धोखा, भरोसेमंद दोस्त ने की लाखों की ठगी; बोले- ‘अब फिर से....'
Shireen Mirza Baby: Yeh Hai Mohabbatein ' फेम शिरीन मिर्जा बनीं मां, शादी के 3 साल बाद किया खुशखबरी का ऐलान, वीडियो वायरल