Advertisment

Sobhita Dhulipala ने नागा चैतन्य संग सगाई करने पर जाहिर की प्रतिक्रिया

ताजा खबर: नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला से सगाई की थी. वहीं अब शोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य से अपनी सगाई, अपनी आने वाली शादी, मातृत्व और अन्य बातों पर चर्चा की.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Sobhita Dhulipala

Sobhita Dhulipala

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य ने 8 अगस्त 2024 को एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से सगाई की थी. वहीं अब शोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य से अपनी सगाई, अपनी आने वाली शादी, मातृत्व और अन्य बातों पर चर्चा की.

‘सगाई वैसी ही थी जैसी होनी चाहिए थी’- शोभिता धुलिपाला

आपको बता दें शोभिता धूलिपाला ने अपनी सगाई को ‘सरल’ कहने से परहेज किया, लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा क्यों नहीं लगा कि 9 अगस्त को इस खास पल को किसी ‘अलंकरण’ की जरूरत थी.उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं उस पल में बहुत सारी उम्मीदों या सपनों, योजनाओं के साथ गई थी नहीं.मुझे लगता है कि मैं वहां थी.यह काफी सहज, सरल, मधुर, अंतरंग और गर्मजोशी भरा था.यह वह सब कुछ था जो मैंने सोचा था.जब खूबसूरत चीजें होती हैं, तो मुझे अलंकरण की जरूरत महसूस नहीं होती.वह पल अपने आप में मुझे भर देता है.इसलिए मुझे ऐसा नहीं लगा कि यह सरल था या नहीं. यह वैसा ही था जैसा होना चाहिए था, और यह एकदम सही था".

अपने मातृत्व को लेकर शोभिता धूलिपाला ने कही ये बात

मैं कठोर होने की बजाय लाख बार टूटना पसंद करूंगी: सोभिता धुलिपाला,  इंस्टाग्राम पर कम समय बिताने पर | टाइम्स नाउ

वहीं शोभिता धूलिपाला ने यह भी स्वीकार किया कि वह हमेशा से ही शादी करने और एक दिन बच्चे पैदा करने की कल्पना करती रही हैं. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने हमेशा सोचा था कि मैं हमेशा मातृत्व का पूरा अनुभव चाहती थी.मैं इसके बारे में बहुत स्पष्ट थी और शादी करने के बारे में भी.मैंने हमेशा खुद को उस सेटिंग में देखा.मैं हमेशा चाहती थी कि तेलुगु-पन ऐसे क्षणों का हिस्सा बने.मैं अपनी जड़ों, परंपराओं और अपने माता-पिता से बहुत जुड़ी हुई हूं. यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने कल्पना की थी".

8 अगस्त को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने की थी सगाई

नागा चैतन्य ने आज 8 अगस्त 2024 को एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से सगाई की थी. वहीं नागा चैतन्य के पिता और एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी ने सोशल मीडिया पर इस बात का एलान करते हुए कपल की तस्वीरें भी शेयर की थी.  इन तस्वीरों में कपल पारंपरिक परिधानों में सजे हुए दिखाई दे रहा हैं. नागा चैतन्य जहां ऑफ-व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आए, वहीं धुलिपाला गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं.  वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पिता नागार्जुन ने लिखा, "हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की सगाई शोभिता धुलिपाला से करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई. हम उसे अपने परिवार में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं. खुश जोड़े को बधाई! उन्हें जीवन भर प्यार और खुशी की कामना करता हूं. भगवान भला करे!" 8.8.8 अनंत प्रेम की शुरुआत नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला". 

साल 2017 में नागा चैतन्य ने की थी सामंथा रुथ प्रभु से शादी

Naga Chaitanya spoke about ex-wife Samantha ruth prabhu after divorce तलाक  के बाद पहली बार एक्स वाइफ सामंथा को लेकर बोले नागा चैतन्य, वो जो चाहती  है... | Jansatta

नागा चैतन्य को उनकी फिल्म 'ये माया चेसावे' के सेट पर सामंथा रुथ प्रभु से प्यार हो गया और दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली. हालांकि, जल्द ही उनके बीच समस्याएं सामने आने लगीं. नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह पर तलाक की घोषणा की थी. ये खबर सुनकर कपल के फैंस भी हैरान रह गए. वहीं सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला को डेट करना शुरु कर दिया था. 

ReadMore:

पिता फिरोज खान को याद कर इमोशनल हुए फरदीन, पापा के लिए लिखा भावुक नोट

हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर आधारित नहीं है The Kerala Story का सीक्वल

Vedang Raina ने Alia Bhatt को दिलाई Ranveer Singh की याद

पंडित जसराज की पत्नी और वी शांताराम की बेटी मधुरा पंडित का हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories