/mayapuri/media/media_files/2025/07/09/dhadak-2-trailer-2025-07-09-12-25-10.jpeg)
Dhadak 2 New Poster: सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' (Dhadak 2) की तैयारी में जुटे हैं. फैंस काफी समय से फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म धड़क 2 के ट्रेलर (Dhadak 2 Trailer) की रिलीज डेट से पर्दा उठाया हैं. इसके साथ- साथ उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया हैं.
इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
आपको बता दें करण जौहर ने बुधवार, 9 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया. पोस्टर में, सिद्धांत और तृप्ति एक-दूसरे को गले लगाए रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है, "जब समर्पण का मतलब मौत हो... तो लड़ो!".वहीं इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "करो एक धड़क. धड़क2 का ट्रेलर इस शुक्रवार रिलीज होगा". बता दें फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'धड़क 2' को लेकर एक्साइटेड हैं सिद्धांत चतुर्वेदी
इससे पहले सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म 'धड़क 2' के बारे में खुलकर बात की. एक्टर ने कहा, "हमने वाकई एक मजबूत और जमीन से जुड़ी फिल्म बनाई है. आमतौर पर, मुझे शहरी भूमिकाओं के लिए संपर्क किया जाता है, लेकिन मैं उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर बलिया से आता हूं और यह पहली बार है जब मैं इस तरह की शैली में काम कर रहा हूं. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. यह एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है जिसमें एक बेहतरीन सह-एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी हैं. काश मैं और भी कुछ साझा कर पाता, लेकिन फिलहाल, मैं ट्रेलर को ही सब कुछ कहने दूंगा. यह इस साल बहुत जल्द रिलीज होगी. दुआ करता हूं".
साल 2024 में हुआ था फिल्म का एलान
आपको बता दें 27 मई 2024 को करण जौहर ने फिल्म 'धड़क 2' का एलान किया था. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, "यह कहानी है कुछ अलग सा सामान एक था राजा, एक थी रानी- जात अलग थी...खतम कहानी पेश है सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी अभिनीत धड़क 2. संचालन शाजिया इकबाल ने किया".
साल 2018 को रिलीज हुई थी फिल्म धड़क (Dhadak Release 2018)
धड़क 2018 में बनी रोमांटिक हिन्दी फिल्म है, जो 2016 की मराठी फ़िल्म, सैराट का रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने और निर्माण करण जौहर, हीरु यश जौहर और अपूर्व मेहता ने धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले किया है. इसमें इशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने मुख्य किरदार निभाया है. इसे 20 जुलाई 2018 को सिनेमाघरों में पहली बार दिखाया गया था. इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया था.
Tags : Dhadak 2 Trailar | Shreyas Puranik on Dhadak 2 | Siddhant Chaturvedi post | siddhant chaturvedi twitter | Siddhant Chaturvedi instagram | karan johar
Read More