/mayapuri/media/media_files/2025/07/17/kussh-on-sonakshi-sinhajhg-2025-07-17-10-35-03.jpeg)
Kussh On Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने साल 2024 में अभिनेता जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी की थी. सोनाक्षी सिन्हा ने दूसरे धर्म में शादी की थी, जिसके चलते उस समय खबरें आई थीं कि सोनाक्षी के परिवार में इस वजह से काफी तनाव था. वहीं अब सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा (Kussh Sinha) ने जहीर इकबाल से उनकी शादी के बाद पारिवारिक कलह की अटकलों पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है. बातचीत के दौरान कुश ने स्पष्ट किया कि वह सोनाक्षी की शादी में शामिल हुए थे.
पारिवारिक कलह की अटकलों पर कुश सिन्हा ने कही ये बात
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने वायरल हो रही अटकलों पर बात करते हुए कहा, "मैं जिंदगी बहुत सादगी से जीता हूं. अगर मुझे अपनी सच्चाई पता है, तो लोग हजार तरह की बातें कह सकते हैं. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे पता है कि लोग कह रहे थे कि कुछ बेवजह की बातें चल रही थीं. और मैंने सोचा, ठीक है, अगर कोई इस मुद्दे को उठाना चाहता है, तो यह उनका अपना एजेंडा है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है."
'मुझे हर बार सब कुछ सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं है'-कुश सिन्हा
इसके साथ- साथ कुश सिन्हा ने आगे कहा कि सिर्फ इसलिए कि वह तस्वीरों में दिखाई नहीं दे रहे थे. इसका मतलब यह नहीं कि वह वहां मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा, "अगर आप मुझे तस्वीरों में नहीं देख पा रहे हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं वहां नहीं था. मुझे हर बार सब कुछ सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं है".
लव सिन्हा की अनुपस्थिति पर बोले कुश सिन्हा
वहीं लव सिन्हा की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर, कुश सिन्हा ने अपने भाई या बहन की ओर से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "मैंने बस इसलिए कहा क्योंकि मैं लव की ओर से कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. और मैं यहां सोनाक्षी की ओर से भी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. मुझे लगता है कि हर किसी को अपने स्टंट करने की आजादी है. जब तक वे इसे ईमानदारी से कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यह ठीक है".
साल 2024 में सोनाक्षी ने जहीर संग की थी शादी
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून, 2024 को दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक निजी समारोह में शादी कर ली. जहां उनके पिता और एक्ट्रेस शत्रुघ्न सिन्हा, न्यू मैरिड कपल के साथ पोज देते नज़र आए, वहीं उनके भाई लव की अनुपस्थिति ने अटकलों को हवा दे दी.
Tags : Sonakshi Sinha New Film Jatadhara | sonakshi sinha new movie | sonakshi sinha new song | Sonakshi Sinha aur Zaheer Iqbal | Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal Wedding News | Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Wedding Photos
Read More
Happy Birthday Katrina Kaif: जोया से लेकर लैला तक कैटरीना कैफ की सबसे हिट भूमिकाएं
Bajrangi Bhaijaan 2 पर Kabir Khan और Salman Khan की बातचीत शुरू, फिल्म को लेकर शेयर किया नया अपडेट