/mayapuri/media/media_files/2025/01/30/DqOCjb72xJRcj0VQdyE1.jpg)
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने साल 2024 में शादी की थी. फिलहाल एक्टर अपनी मेरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा से शादी के बाद काम करने के बारे में सवाल पूछा गया. इसके साथ- साथ एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद भी अभिनय क्यों जारी रखा और साथ ही एक नए प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया.
सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया ये सवाल
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा से एक इंटरव्यू के दौरान शादी के बाद काम करने के बारे में सवाल पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "यह एक बहुत ही गहरा और गंभीर सवाल है. मुझे लगता है कि शादी आपके जीवन को परिभाषित करने वाली चीज नहीं होनी चाहिए. यह आपके जीवन का एक हिस्सा होना चाहिए. शादी आपके जीवन को और बेहतर बनानी चाहिए. इससे दूर नहीं जानी चाहिए. इसलिए आप शादी के बाद काम करना चाहती हैं या नहीं, यह पूरी तरह से महिला पर निर्भर करता है. मेरे लिए काम करना वाकई बहुत जरूरी है क्योंकि मुझे अपना काम पसंद है. मुझे सुबह उठकर काम पर जाने पर बहुत खुशी होती है. मैं एक रचनात्मक व्यक्ति हूं, इसलिए जब मैं कुछ सुंदर बना रहा होता हूं, तो मुझे बहुत खुशी होती है. इसलिए मैं शादी के बाद भी काम करना जारी रखता हूं. लेकिन अगर कोई काम नहीं करना चाहता है, तो यह भी उसकी पसंद है, और यह बिल्कुल ठीक है".
अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर बोली सोनाक्षी सिन्हा
वहीं बातचीत के दौरान सोनाक्षी सिन्हा से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बिना कोई विवरण दिए अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया. एक्ट्रेस ने शेयर किया,"यह अभी बहुत गुप्त है, इसलिए मैं उसके बारे में नहीं बता सकती. लेकिन मेरा साल बहुत अच्छी तरह से शुरू हुआ. साल की शुरुआत में मुझे एक बहुत अच्छा प्रोजेक्ट मिला और मैं इस निर्देशक के साथ काम करने के लिए हकीकत में उत्सुक हूं. यह निर्देशक के साथ एक रिश्ता है, हालांकि मैं अभी इसके बारे में कोई डिटेल्स शेयर नहीं कर सकती".
23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने की थी शादी
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को अभिनेत्री के मुंबई स्थित आवास पर एक निजी समारोह में आधिकारिक रूप से शादी करने से पहले कई सालों तक अपने रिश्ते को छुपाए रखा. उनकी पंजीकृत शादी के बाद एक रिसेप्शन हुआ जिसमें सलमान खान, हुमा कुरैशी, रेखा और काजोल जैसे बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए.
सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट
सोनाक्षी सिन्हा अगली बार अपने भाई कुश सिन्हा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ में नजर आएंगी. इस फिल्म के अलावा सोनाक्षी सिन्हा करण रावल की आने वाली अनटाइटल्ड रोमांटिक थ्रिलर में भी नजर आएंगी.
Read More
Kartik Aaryan की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी Ananya Panday?
फिल्म 'Loveyapa' को यूट्यूब पर फ्री में रिलीज करना चाहते थे Junaid Khan
Shah Rukh Khan के फैन ने जताई उन्हें छूने की इच्छा, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन
Shahid Kapoor ने अपने बालों के बदलाव के बारे में की बात