Advertisment

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी को लेकर जहीर इकबाल का 'धर्म' वाला मज़ाक वायरल, फैंस बोले– "असली गोल्ड यही है!"

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित कपल्स में से एक हैं. शादी के बाद से दोनों लगातार अपनी..

New Update
Sonakshi Sinha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha ) और उनके पति जहीर इकबाल (zaheer iqbaal)सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित कपल्स में से एक हैं. शादी के बाद से दोनों लगातार अपनी रील्स, वेकेशन वीडियो और व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. हाल ही में सोनाक्षी ने अपना अबू धाबी व्लॉग शेयर किया है, जिसकी कुछ तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में थीं. इस नए वीडियो में कपल की केमिस्ट्री और जहीर का मज़ाकिया अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

Advertisment

Read More: सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी ने संभाली ‘बिग बॉस 19’ की कमान, गौरव खन्ना और अमाल मलिक में हुई जमकर बहस

पहली बार मस्जिद देखने को लेकर सोनाक्षी एक्साइटेड (sonakshi sinha video)

Sonakshi (17)

वीडियो की शुरुआत में सोनाक्षी कहती हैं कि वह पहली बार किसी मस्जिद के अंदर जाने वाली हैं, इसलिए वह काफी एक्साइटेड हैं. वह बताती हैं कि वह मंदिर और चर्च जा चुकी हैं, लेकिन मस्जिद में प्रवेश करने का यह उनका पहला अनुभव होगा. साथ ही वह यह भी बताती हैं कि उन्हें अबू धाबी टूरिज़्म की तरफ से शहर घूमने और खूबसूरती देखने के लिए खास इन्वाइट मिला है.सोनाक्षी कहती हैं—“आज हम अबू धाबी में हैं और यहां की ट्रिप थोड़ी अलग होने वाली है. अबू धाबी टूरिज़्म ने हमें इन्वाइट किया है और हमारे लिए बेहतरीन इंतज़ाम किए हैं.”उनकी यह बात सुनकर व्लॉग में आगे जो हुआ, उसने फैंस को खूब हंसाया.

जहीर का कमेंट बना चर्चा का विषय

Sonakshi (15)

जैसे ही सोनाक्षी (sonakshi sinha story) ने कहा कि वह पहली बार मस्जिद जा रही हैं, जहीर ने तुरंत मज़ाकिया अंदाज़ में कहा—“क्लैरिफाई कर दूं कि मैं उसे वहां धर्म परिवर्तन कराने नहीं ले जा रहा हूं. हम सिर्फ इसलिए जा रहे हैं क्योंकि वो बहुत खूबसूरत है.”जहीर की यह बात सुनकर सोनाक्षी भी मुस्कुराईं और बोलीं—
“स्पेशल मैरिज एक्ट, जिंदाबाद!”यह मज़ेदार बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैंस जहीर की हाजिरजवाबी और उनके हल्के-फुल्के अंदाज़ की खुलकर तारीफ कर रहे हैं.

Read More: ‘किस किस को प्यार करूं 2’ के ‘Phurr’ सॉन्ग टीज़र ने मचाया धमाल

फैंस ने की जमकर तारीफ

Hero Image

कमेंट सेक्शन में फैंस ने कपल पर खूब प्यार लुटाया. एक यूज़र ने लिखा—“जहीर इशारों-इशारों में ट्रोलर्स को मस्त जवाब देते हैं. असली सोना को उसका रियल गोल्ड मिल गया.”एक अन्य फैन ने मजे में लिखा—“मुझे उनके पति बहुत पसंद हैं, बहुत मजेदार हैं. उनकी बातों में एक अलग ही चार्म है.”वीडियो में कपल का कूल, कंफर्टेबल और नैचुरल अंदाज़ देखकर फैंस उनकी और भी तारीफ कर रहे हैं.

शादी को लेकर भी बना था खूब चर्चा

Sonakshi Sinha

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को शादी की थी. दोनों करीब 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे और फिर एक बेहद सिंपल और खास तरीके से शादी की. कपल ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी रजिस्टर करवाई, जिसने काफी सुर्खियाँ बटोरी थीं. दोनों अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर पॉजिटिव मैसेज देते रहते हैं.

Read More: अमाल मलिक और मालती चाहर की तीखी बहस, घर में बढ़ा तनाव!

FAQ

1. व्लॉग किस बारे में है?

अबू धाबी ट्रिप और सोनाक्षी की पहली मस्जिद विज़िट पर आधारित है.

2. जहीर का वायरल कमेंट क्या था?

उन्होंने मज़ाक में कहा कि वह सोनाक्षी को धर्म परिवर्तन कराने नहीं ले जा रहे.

3. सोनाक्षी ने क्या जवाब दिया?

उन्होंने हंसकर कहा—“स्पेशल मैरिज एक्ट, जिंदाबाद!”

4. फैंस की प्रतिक्रिया कैसी रही?

फैंस ने जहीर की हाजिरजवाबी की खूब तारीफ की.

5. क्या सोनाक्षी पहली बार मस्जिद गई थीं?

हाँ, वह पहली बार मस्जिद में गई थीं.

Read More: 1950 के दौर की फ़िल्मी दुनिया, ईगो क्लैश और एक अधूरी कहानी का दिलचस्प सफर

Zaheer Iqbaal | Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbaal | Sonakshi Sonakshi Sinha news | bollywood news | Entertainment News

Advertisment
Latest Stories