/mayapuri/media/media_files/2025/05/03/RxvRNV4nvEBhRH8touqz.jpg)
ताजा खबर: actress sonam kapoor news: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा इन दिनों अपने बेटे वायु की परवरिश और शिक्षा को लेकर काफी संजीदा नजर आ रही हैं. सोनम, जो खुद कभी कॉलेज नहीं गईं, अब अपने दो साल के बेटे (sonam kapoor son) वायु कपूर आहूजा को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए योजनाएं बना रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह अपने बेटे की पढ़ाई को लेकर न केवल सजग हैं, बल्कि अब से ही उसके लिए पैसे भी बचा रही हैं.
खुद की अधूरी पढ़ाई का है पछतावा
सोनम कपूर ने एक बार फिर यह स्वीकार किया कि पढ़ाई छोड़ देना उनके जीवन का एक बड़ा पछतावा है. उन्होंने बताया कि उन्होंने केवल 12वीं तक की पढ़ाई की और फिर फिल्मों की ओर रुख कर लिया. साल 2015 के एक इंटरव्यू में भी उन्होंने यह बात मानी थी कि उन्हें चार साल और पढ़ाई (sonam kapoor education) करनी चाहिए थी. सोनम ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक (2005) में सहायक निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर 2007 में सांवरिया से अभिनय की दुनिया में कदम रखा.
पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी देखकर हुई ईर्ष्या
हाल ही में सोनम ने वोग इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पति आनंद आहूजा, जो पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से पढ़े हैं, उन्हें वहां का कैंपस दिखाने ले गए थे. उस दौरे के दौरान सोनम को पहली बार शिक्षा को लेकर ईर्ष्या का अनुभव हुआ. उन्होंने कहा, “जब आनंद ने मुझे कैंपस दिखाया, तो मुझे लगा कि मुझे भी ऐसी पढ़ाई करनी चाहिए थी. अब मैं वायु की पढ़ाई के लिए पैसे बचा रही हूं. मैं चाहती हूं कि वह एक अच्छा पाठक बने और पढ़ाई को गंभीरता से ले.”
बेटे की शिक्षा सर्वोपरि
सोनम कपूर ने यह भी बताया कि वह नहीं चाहतीं कि उनका बेटा भी उनकी तरह अधूरी पढ़ाई के साथ बड़ा हो. इसलिए वह अभी से ही उसकी शिक्षा की योजना बना रही हैं. उनका मानना है कि शिक्षा व्यक्ति के जीवन का एक अहम हिस्सा होती है और हर बच्चे को इसका अवसर मिलना चाहिए.
पारिवारिक जीवन में व्यस्त सोनम
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी मई 2018 में हुई थी. दोनों का बेटा वायु अगस्त 2022 में पैदा हुआ. सोनम अक्सर अपने बेटे की झलक सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. पिछले साल वायु के जन्मदिन पर उन्होंने एक खास वीडियो शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था.सोनम कपूर के इस निर्णय से यह साफ है कि अब वह अपने बेटे के भविष्य को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. खुद की अधूरी शिक्षा को वायु की सफलता में बदलना, सोनम की मां के रूप में गंभीरता को दर्शाता है.
Read More
Boney, Anil और Sanjay Kapoor की मां Nirmal Kapoor का हुआ निधन
Kareena Kapoor Khan ने क्यों तोड़ा हॉलीवुड का ख्वाब – बोलीं, "मुझे अपनी ...'